पेट्रोल-डीजल के बाद अब दूध के दामों में भी लगी आग, 2 रुपये महंगा हुआ मदर डेरी का दूध
1 जुलाई अमूल दूध ने अपने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाएं थे l अब मदर डेरी ने भी दूध के दाम 2 रुपये बढ़ा दिए
motherdairy milk becomes costlier by 2rs per liter in delhi ncr
नईं दिल्ली (समयधारा) : देशभर में कोरोना के बाद लोगों को महंगाई की मार ने मार दिया है l
पेट्रोल 100 रुपये के पार चला गया है तो वही डीजल भी उसी राह पर है l
अब बारी आती है दूध की आम लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा दूध भी अब महंगा हो गया है l
इससे पहलेमदर डेरी दूध ने अपने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाएं थे l अब मदर डेरी ने भी दूध के दाम 2 रुपये बढ़ा दिए है l
महंगाई डायन! सिलेंडर के बादमदर डेरी दूध भी हुआ महंगा,जानें नई कीमत
नई दरें आज यानी 11 जुलाई से लागू होंगी.इससे पहले कंपनी ने दिसंबर 2019 में दूध की कीमतें बढ़ाई थीं l
दिल्ली-एनसीआर में एक लीटर फुल क्रीम दूध अब 55 रुपये के बजाय 57 रुपये में मिलेगी l
टोन्ड मिल्क की कीमत 45 रुपये से बढ़कर 47 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है l
motherdairy milk becomes costlier by 2rs per liter in delhi ncr
1 जुलाई सेमदर डेरी दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी
डबल टोंड दूध की कीमत 39 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर अब 41 रूपये कर दी गई है l
BREAKING NEWS : मदर डेरी ने Delhi-NCR में दूध के दाम बढ़ाएं
अब दिल्ली-एनसीआर में मदर डेरी का दूध 2 रुपये महंगा मिलेगा l
गौरतलब है कि मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में 30 लाख लीटर दूध की आपूर्ति करती है।
2019 की मई में भी मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में प्रति लीटर 2 रुपये का इजाफा किया था।
आज से मदर डेरी दूध हुआ महँगा,पर ऐसे पा सकते है पुराने दाम पर ही दूध
अब दिल्ली-एनसीआर में टोकन दूध 42 रुपये लीटर(1000ml) की जगह 44 रुपये लीटर मिलेगा
वही फुल क्रीम दूध 55 रुपये लीटर(1000ml) की जगह 57 रुपये मिलेगा l
motherdairy milk becomes costlier by 2rs per liter in delhi ncr
आधा लीटर फुल क्रीम का दूध 28 की जगह 29 रुपये में मिलेगा l
breaking-news mother-dairy-hikes-milk-prices by-up-to-rs-3-per-litre-in-delhi-ncr
फुल क्रीम प्रीमियम मिल्क (आधा लीटर) अब 30 रूपए की जगह 31 रुपये में मिलेगा l
बात करें टोंड मिल्क की जो मदर डेरी का सबसे ज्यादा बिकता है वह 45 (1 लीटर) की जगह 47 रुपये में मिलेगा l
आधा लीटर टोंड अब 23 की जगह 24 में मिलेगा l
डबल टोंड मिल्क की कीमत 39 रुपये (1000ml) से 41 रुपये व 20 रुपये(500ml) से 21 रुपये कर दी है l
गाय के दूध की कीमत में भी कंपनी ने 2 रुपये का इजाफा किया है l पहले 47 रुपये में मिलने वाला गाय का दूध अब 49 रुपये कर दिया है l
motherdairy milk becomes costlier by 2rs per liter in delhi ncr
वही आधे लीटर गाय के दूध की कीमत 24 से बढाकर 25 कर दी है l मदर डेरी ने दूध के कीमतों में बढ़ोतरी पर सफाई देते हुए कहा
‘मॉनसून का मौसम व पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग की वजह से हमें दूध के दाम बढ़ाने पड़े l
इन सब परिस्थितियों ने दुग्ध उत्पादकों को किए जाने वाले भुगतान पर असर डाला है।’
मदर डेयरी ने कहा कि 11 जुलाई 2021 से उसे दिल्ली-एनसीआर में सभी तरह के दूध की कीमतों में बढ़ोतरी करने को मजबूर होना पड़ा है।
पिछले कुछ महीनों में दुग्ध उत्पादकों को प्रति लीटर भुगतान में लगभग 4 से 5 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है,
जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में लगभग 20% अधिक है।
इस तरह से अब दिल्ली एनसीआर में आज से दूध महंगा हो गया l