breaking_newsअन्य ताजा खबरेंचटपट चुटकले व शायरीशायरी
Trending

हम-तुम शायरी : यह बात जरा गहरी है पर,मेरी जिंदगी तुम में ही ठहरी है..!

आस एक झूठी ही दे जाओ कि बहला सकूँ उसे...आँगन में शाम तो आयेगी तेरे जाने के बाद भी..!!

hum tum shayari shayri hi shayri sayari shayri twitter indian shayari

यह बात जरा गहरी है पर,

मेरी जिंदगी तुम में ही ठहरी है..!

आस एक झूठी ही दे जाओ

कि बहला सकूँ उसे…

आँगन में शाम तो आयेगी

तेरे जाने के बाद भी..!!

मोहब्बत  उसी को आज़माती है

जो हर मोड़ पर चलना जानता है….!!

कुछ “पाकर” तो हर कोई मुस्कुराता है,

मोहब्बत शायद उनकी ही होती है,

जो बहुत कुछ “खोकर” भी मुस्कुराना जानता है.

जाने कौन सी शौहरत पर

आदमी को नाज़ है….

जो खुद, आखरी सफर के लिए भी

औरों का मोहताज़ है.

बंजर नहीं हूं मैं….

मुझमें बहुत सी नमी है……!

दर्द बयां नही करता….

बस इतनी सी कमी है…..!!!!

 अहमियत     
*उनकी ज्यादा होती है…

अहम   
*जिनमें कम होते हैं.!…

 जिंदगी मुझको “सा रे ग म”

सुना कर गुदगुदाती रही..

मैं कम्बख़्त उसको “सारे गम”

समझ कर कोसता रहा…!!

 रब ने न जाने कितनों की

तकदीर संवारी है,

काश आज वो मुस्कुरा के कह दे,

आज मेरी  बारी है..!

यह शायरियां भी पढ़े : (hum tum shayari shayri hi shayri sayari shayri twitter indian shayari )

आरजू शायरी : तेरी आरजू ने कुछ यू दीवाना किया, ख्वाब की जूस्तजु ने खुद से बेगाना किया..

बारिश शायरी : बादलों के दरमिया साजिश होने लगी…कल उसने मिलने का वादा किया था…

इश्क शायरी : इश्क़ जब इबादत बन जाता है तो खुदा खुद हमारे इश्क़ की

Life Shayari : हवाओं की भी अपनी…अजब सियासतें हैं साहब,

कोरोना शायरी : दूरियाँ तो पहले ही आ चुकी थी ज़माने में…..

मुस्कान शायरी : हम तो खुशियाँ उधार देने का कारोबार करते हैं, साहब…!

जिंदगी शायरी : तलाश ज़िन्दगी की थी, दूर तक निकल पड़े ….

( इनपुट सोशल मीडिया से )

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button