फ्री वैक्सीन को मिली रिकॉर्ड तोड़ सफलता, एक दिन में 80 लाख से ज्यादा वैक्सीनेशन
Corona Vaccination New Policy को पहले दिन मिली रिकॉर्डतोड़ सफलता, मध्य प्रदेश में एक दिन में 14 लाख से ज्यादा वैक्सीनेशन
covid vaccination new policy record 80 lakh vaccination in one day
नई दिल्ली (समयधारा) : कोविड वैक्सीनेशन नई नीति (Corona Vaccination New Policy) को पहले दिन मिली रिकॉर्डतोड़ सफलता l
देश में आज कोविड वैक्सीन के करीब 81 लाख डोज लगाए गए, जो विश्व की कई देशों की जनसंख्या से भी ज्यादा है l
यह वैक्सीनेशन दुनिया भर के एक दिन के वैक्सीनेशन के रिकॉर्ड मामले में दूसरा सबसे बड़ा वैक्सीनेशन है l
इससे पहले चीन ने एक दिन में 2 करोड़ वैक्सीनेशन किया है l
योग दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार ने कोविड वैक्सीनेशन की नई नीति लागू कर दी है।
इसके तह 21 जून से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को मुफ्त कोविड-19 वैक्सीन लगाने की शुरुआत की गई है।
covid vaccination new policy record 80 lakh vaccination in one day
Tuesday Thoughts : कुछ-कुछ बातों को मुस्करा कर टाल देना चाहिए…
केंद्र सरकार की नई वैक्सीनेशन पॉलिसी को पहले ही दिन जबरदस्त सफलता मिली है।
आपको बता दें कि अब तक 45 साल से अधिक आयुवर्ग के लोगों के लिए ही निशुल्क टीका उपलब्ध था।
लेकिन अब 18 वर्ष से अधिक आयु का सभी व्यक्ति इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
सरकार का लक्ष्य इस साल के अंत तक देश में सभी एडल्ट्स को कोरोना का टीका लगाना है।
देश में आज 1 दिन में ही कोरोना वैक्सीन की रिकॉर्ड 80.95 लाख से अधिक डोज लोगों को लगाई गई।
इस पर पीएम मोदी ने खुशी जताते हुए ट्वीट किया, आज टीकाकरण की रिकॉर्ड तोड़ती संख्या उत्साहजनक है।
covid vaccination new policy record 80 lakh vaccination in one day
Central Bank Of India & Indian Overseas Bank का होगा प्राइवेटाइजेशन
कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में टीका हमारा सबसे मजबूत हथियार बना रहेगा। वेल डन इंडिया।
पीएम मोदी ने कहा, जिन लोगों को कोविड का टीका लगाया गया फन लोगों को बधाई। साथ ही सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स प्रशंसा के पात्र हैं,
जिन्होंने इतने लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की।
आपको बता दें कि इससे पहले सबसे अधिक कोविड वैक्सीन की डोज 1 अप्रैल, 2021 को लगाई गई थी।
1 अप्रैल को 43 लाख लोगों को टीका लगाया गया था। covid vaccination new policy record 80 lakh vaccination in one day
7th International Yoga Day 2021 पर मोदी जी के संबोधन व M YOGA APP की जानकारी
आज 55 लाख टीके के डोज 18 से 44 साल के बीच के लोंगों को लगाए गए।
आज जितने बी कोविड के टीके लगे उनमें 70% टीके NDA शासित राज्यों में लगाए गए।
सबसे अधिक 15.42 लाख टीके मध्यप्रदेश में लगाए गए।
जबकि कर्नाटक में 10 लाख डोज, 6.7 लाख डोज उत्तर प्रदेश और 5 लाख डोज गुजरात में लगाए गए। ये सभी BJP शासित राज्य हैं।
इसके बाद हरियाणा में सर्वाधिक टीके लगाए गए। केंद्र सरकार ने आज ही कोरोना टीकाकरण की संशोधित गाइडलाइन लागू है।
इसके मुताबिक, केंद्र सरकार फ्री में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उनकी जनसंख्या,
कोरोना के प्रसार और वैक्सीनेशन की ग्रोथ रेट के आधार पर वैक्सीन मुहैया कराएगी।
इसके लिए केंद्र सरकार वैक्सीन मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनियों से कोविड वैक्सीन खरीदेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से टीका लगवाकर कोविड के खिलाफ लड़ाई को मजबूती देने की अपील की।
प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर साझा किए गए संदेश में कहा कि भारत में टीकाकरण अभियान के इस चरण का सबसे अधिक लाभ देश के गरीबों, मध्यम वर्ग और युवाओं को होगा।
उन्होंने कहा कि जन सहभागिता के माध्यम से भारत कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई को मजबूती देने के लिए संकल्पित है।