पेट्रोल-डीजल : देश भर में लगभग सभी जगह 100 पार पेट्रोल, डीजल के दामों में भी बढ़ोतरी
पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 35 पैसे बढ़ाए हैं वहीं, डीजल पर भी 9 पैसा प्रति लीटर बढ़ा दिया है.
petrol diesel price updates in hindi petrol prices cross 100 in most cities of india
नईं दिल्ली (समयधारा) : देश भर में लगभग सभी जगह 100 पार पहुँच गया है पेट्रोल का दाम l
आज भी पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली l पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 35 पैसे बढ़ाए हैं।
वहीं, डीजल पर भी 9 पैसा प्रति लीटर बढ़ा दिया है।
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, सेंसेक्स निफ्टी में सपाट कारोबार
इसी के साथ देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये के पार पहुंच चुकी हैं।
वहीं डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर चल रहा है। देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार है l
- दिल्ली में पेट्रोल के दाम 100.56 वही डीजल के दाम 89.62
- मुंबई में पेट्रोल के दाम 106.59 वही डीजल के दाम 97.18
- चेन्नई में पेट्रोल के दाम 101.37 वही डीजल के दाम 94.15
- कोलकाता में पेट्रोल के दाम 100.62 वही डीजल के दाम 92.65
- भोपाल में पेट्रोल के दाम 108.88 वही डीजल के दाम 98.40
- रांची में पेट्रोल के दाम 95.70 वही डीजल के दाम 94.58
- बैंगलोर में पेट्रोल के दाम 103.93 वही डीजल के दाम 94.99
- पटना में पेट्रोल के दाम 102.79 वही डीजल के दाम 95.14
- चंडीगढ़ में पेट्रोल के दाम 96.7 वही डीजल के दाम 89.25
- लखनऊ में पेट्रोल के दाम 97.67 वही डीजल के दाम 90.01
गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं।
अगर आप सुबह-सुबह ही पेट्रोल-डीजल की कीमत जानना चाहते है तो यह बेहद ही आसान है l
petrol diesel price updates in hindi, petrol prices cross 100 in most cities of india
पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)।
इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर,
BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं।
HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।