प्यारभरी शायरी : खामोशियों से मिल रहे है खामोशियों के जवाब, अब कैसे कहे की मेरी उनसे बाते नही होती
दर्द सबके एक है, मगर हौंसले सबके अलग-अलग है, कोई हताश हो के बिखर गया तो कोई संघर्ष करके निखर गया !
pyarbhari shayari dil se shayaris indian shayris latest trending shayri
खामोशियों से मिल रहे है,
खामोशियों के जवाब
अब कैसे कहे की मेरी
उनसे बाते नही होती…
दिल…ने कहा की, कोई याद कर रहा है
मैने सोचा…दिल…,
मजाक कर रहा है
फिर जब आई हिचकी
तो ख्याल आया
की कोई अपना ही
मेसेज का इंतजार कर रहा है
ख़ुद मझधार में होकर भी
जो औरों का साहिल होता है
ईश्वर जिम्मेदारी उसी को देता हैं
जो निभाने के क़ाबिल होता है…
दर्द सबके एक है,
मगर हौंसले सबके अलग-अलग है,
कोई हताश हो के बिखर गया
तो कोई संघर्ष करके निखर गया !
यह शायरीयां भी पढ़े :
शायरी : मांगी हुई खुशियों से, किसका भला होता है, किस्मत में जो लिखा होता है…
शायरी : नफरतों में क्या रखा हैं .., मोहब्बत से जीना सीखो..,
दिल की बात : तेरा ख्याल भी हैं….क्या गजब….ना आए तो आफत….जो आ जाए तो कयामत…..
शायरी : जाने कौन सी शौहरत पर आदमी को नाज़ है….! जो खुद, आखरी सफर के लिए भी औरों का मोहताज़ है…!!
दिलवालों की शायरी : नजरअंदाजी शौक बडा़ था उनको हमने भी तोहफे में उनको..