Saturday Thoughts: तुम्हारी नीयत और कर्म हमेशा तुम्हारी पहचान बनाते हैं,
...दुनिया उसे कभी न कभी देखेगी और उसका परिणाम मिलेगा।
Saturday-Thoughts-short motivational Quotes-Karma-positive-vibes
तुम्हारी नीयत और कर्म हमेशा तुम्हारी पहचान बनाते हैं,
दुनिया उसे कभी न कभी देखेगी और उसका परिणाम मिलेगा।
जो बीज तुम आज बोते हो, वही कल पेड़ बनकर तुम्हारे सामने आएगा।
कर्मों का फल कभी न कभी अवश्य मिलता है।
कर्म अच्छे हों या बुरे, उनका असर जीवन पर हमेशा होता है।
इसलिए हमेशा अच्छे कर्म करो, क्योंकि वे ही तुम्हारा मार्गदर्शन करेंगे।
जो जैसा करता है, वही पाता है।
कर्मों का चक्र बिना किसी भूल के अपने समय पर पूरी तरह से फलित होता है।
यह Thoughts भी पढ़े :
Monday Thought : एक मंदिर के बाहर लिखा था.. बेझिझक भीतर चले आइये,
Sunday Thoughts : दुनिया के रीति है, यहाँ मजबूत से मजबूत…
Saturday Thoughts : ना बादशाह चलता है… ना इक्का चलता है …
Friday Thoughts : जितना तेज़ होता है, उतना तेज़ डाऊनलोड नही होता
Thursday Thoughts : कल शीशा था, सब देख-देख कर जाते थे, आज टूट गया..,
Saturday Thoughts : ये ज़िन्दगी जैसी भी है, बस एक ही बार मिलती है..
Wednesday Thoughts : प्रत्येक व्यक्ति अलग होता है, हर किसी की क्षमता और कमजोरियां
Monday Thoughts : कटीली झाड़ियों पर ठहरी हुई बूंदों ने बस यही बताया है….,
Sunday Thoughts : वक्त और किस्मत पर कभी घमंड मत करों
( इनपुट सोशल मीडिया से )
Saturday-Thoughts-short motivational Quotes-Karma-positive-vibes