जाने 5 राज्यों के चुनाव की तारीखें, कब-कितने चरण में होंगे चुनाव, 2 मई को आयेंगे नतीजे
assembly elections 2021 dates announced know full date list voting counting schedule in hindi
assembly elections 2021 dates announced know full date list voting counting schedule in hindi
नई दिल्ली (समयधारा) : देश के 5 अहम राज्यों में चुनाव की तारीखें घोषित हो गयी है l
आज चुनाव आयोग ने शाम 4.30pm पर एक प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान किया l
जाने सभी राज्यों के चुनाव की तारीखें व चरणों की पूरी जानकारी l
बात करें सबसे पहले राज्य पश्चिम बंगाल की l बंगाल में चुनाव से पहले काफी गहमागहमी का माहौल है l
इस पर ममता ने चुनाव आयोग पर ही सवाल उठा लिए l पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान होगा l
पश्चिम बंगाल में 27 मार्च को पहले चरण में मतदान शुरू होगा जो आठवें चरण यानि 29 अप्रैल को खत्म होगा l
- पहला चरण – 27 मार्च 2021
- दूसरा चरण – 1 अप्रैल 2021
- तीसरा चरण में – 6 अप्रैल 2021
- चौथा चरण – 10 अप्रैल 2021
- पांचवां चरण – 17 अप्रैल 2021
- छठा चरण – 22 अप्रैल 2021
- सातवा चरण – 26 अप्रैल 2021
- आठवा चरण – 29 अप्रैल 2021
Assembly elections 2021 dates announced know full date list voting counting schedule in hindi
मतगणना/नतीजे 2 मई 2021
चुनाव आयोग ने बताया कि पश्चिम बंगाल में एक लाख से ज्यादा मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे l
कोरोना को देखते हुए सभी राज्यों में मतदान केंद्र बढ़ाए गए l इसके अलावा मतदान का समय भी एक घंटा बढ़ाया गया है l
बढ़ानी है फर्टिलिटी? तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे,भूल जाएंगे वियाग्रा
कोरोना को देखते हुए सभी चुनाव अधिकारियों का टीकाकरण किया जाएगा l
assembly elections 2021 dates announced know full date list voting counting schedule in hindi
मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सुनील अरोड़ा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 2016 में 77,413 चुनाव केंद्र थे,
अब 1,01,916 चुनाव केंद्र होंगे. सभी सीटों के लिए वोटो की गिनती 2 मई को होगी l
west bengal assembly election 2021 updates in hindi
चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक बंगाल में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 125 कंपनियों की तैनाती की जाएगी l
पश्चिम बंगाल में एक लाख से ज्यादा मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे l
कोरोना को देखते हुए सभी राज्यों में मतदान केंद्र बढ़ाए गए हैं l
केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की तो यहां एक चरण में मतदान होगा l
पुडुचेरी में चुनाव की पूरी जानकारी इस प्रकार है l
- चुनाव की अधिसूचनाः 12 मार्च 2021
- नामांकन की आखिरी तिथिः 19 मार्च 2021
- नाम वापसी की तिथिः 22 मार्च 2021
- नामांकन पत्रों की जांचः 28 मार्च 2021
- मतदान की तिथिः 6 अप्रैल 2021
- मतगणना/नतीजे – 2 मई को आएंगे 2021
असम की तो यहां तीन चरणों में होगा मतदान l
- पहला चरण – 27 मार्च
- दूसरा चरण – 1 अप्रैल
- तीसरे चरण – 6 अप्रैल
असम में इस समय भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार है l इस बार भी चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिखने को मिल सकती है l\
assembly elections 2021 dates announced know full date list voting counting schedule in hindi
आयोग ने आज शाम 4.30 बजे दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में तारीखों का ऐलान किया l
असम में चुनाव इस तरह से होंगे l
चुनाव की अधिसूचनाः 2 मार्च
नामांकन की आखिरी तिथिः 9 मार्च
नामांकन पत्रों की जांचः 10 मार्च
नाम वापसी की तिथिः 12 मार्च
मतदान की तिथिः 27 मार्च – 1 अप्रैल – 6 अप्रैल
मतगणना की तिथिः 2 मई को आएंगे नतीजे
केरल में 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव होने हैं l केरल में महज एक चरण में मतदान होगा l मतगणना/नतीजे 2 मई को आयेंगेl
- चुनाव की अधिसूचनाः 12 मार्च 2021
- नामांकन की आखिरी तिथिः 19 मार्च 2021
- नाम वापसी की तिथिः 22 मार्च 2021
- नामांकन पत्रों की जांचः 28 मार्च 2021
- मतदान की तिथिः 6 अप्रैल 2021
- मतगणना/नतीजे – 2 मई को आएंगे 2021
केरल में कुल 140 विधानसभा सीटें हैं l साल 2016 में हुए केरल विधानसभा चुनावों में CPIM के नेतृत्व वाले गठबंधन LDF ने 91 सीटों पर जीत दर्ज की थी और सरकार बनाई l
assembly elections 2021 dates announced know full date list voting counting schedule in hindi
West Bengal Assembly Election : 27 मार्च से 29 अप्रैल तक, 8 चरणों में चुनाव
तमिलनाडु में भी महज एक चरण में मतदान होगा l मतदान 6 अप्रैल को होगा l वही मतगणना दो मई को कराई जाएगी l
- चुनाव की अधिसूचनाः 12 मार्च 2021
- नामांकन की आखिरी तिथिः 19 मार्च 2021
- नाम वापसी की तिथिः 22 मार्च 2021
- नामांकन पत्रों की जांचः 28 मार्च 2021
- मतदान की तिथिः 6 अप्रैल 2021
- मतगणना/नतीजे – 2 मई को आएंगे 2021