breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीति
Trending

Bihar: LJP में टूट,पांच सांसदों ने छोड़ा चिराग पासवान का साथ, JDU के संपर्क में

प्राप्त जानकारी के अनुसार,एलजेपी(LJP) सांसद चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस की अगुवाई में ही यह फूट हुई है...

Bihar:split in LJP-five MPs left Chirag Paswan

पटना:बिहार(Bihar)में सियासी तूफान एक बार फिर उस वक्त उफान पर आ गया,जब लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के 5 सांसदों ने रविवार को अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) का साथ छोड़ अलग होने का फैसला कर(split in LJP-five MPs left Chirag Paswan)लिया।

यह एलजेपी में बड़ी फूट का संकेत है।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार,रामविलास पासवान(Ramvilas Paswan) के भाई और चिराग के चाचा पशुपति पारस लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय दल के नेता बनाए गए हैं। 

लोजपा के ये पांच सांसद पार्टी प्रमुख चिराग पासवान(Chirag Paswan)को ही पार्टी से बेदखल होने पर उतारू हो गए(Bihar:split in LJP-five MPs left Chirag Paswan) है।

ऐसा कहा जा रहा है कि ये पांचों सांसद जेडीयू (JDU) के संपर्क में है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार,एलजेपी(LJP) सांसद चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस की अगुवाई में ही यह फूट हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार,चिराग पासवान के चाचा और स्वर्गीय रामविलास पासवान के भाई पशुपति पारस के नीतीश कुमार से संबंध अच्छे रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, अब ये पांच सांसद जल्द ही लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर इसके बारे में सूचना दे सकते हैं।

 

चिराग के चाचा पशुपति पारस को चुना गया नेता: सूत्र

एलजेपी में टूट की खबर उस वक्त आ रही है जब केंद्र में कैबिनेट फेरबदल की बात हो रही है और नीतीश अपनी पार्टी के लिए ज्यादा कोटे की मांग कर रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, रविवार को नाराज 5 सांसदों की बैठक हुई। इस बैठक में चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस को पार्टी का नेता चुना गया है।

ऐसा कहा जा रहा है कि सभी पांचों सांसद चिराग पासवान की कार्यशैली से नाराज हैं

 

ये LJP सांसद नाराज हैं चिराग पासवान से

सूत्रों के अनुसार, सोमवार शाम 3 बजे लोकसभा स्पीकर के साथ लोजपा के नाराज गुट की मीटिंग है।

इस मीटिंग के दौरान लोजपा का नाराज गुट पार्टी पर अपना दावा ठोकेगा। जिसके बाद सभी के जेडीयू में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

आज पार्टी के जिन पांच सांसदों ने चिराग से अलग होने का फैसला लिया है, इनमें पशुपति पारस, प्रिंस, महबूब अली कैसर, वीणा देवी और चंदन सिंह शामिल हैं।

अब चिराग पार्टी में अकेले ही रह गए हैं।

 

 

Bihar:split in LJP-five MPs left Chirag Paswan

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button