दिल्ली पर कोरोना फैलाने का दोष मढ़ आज से हरियाणा ने गुड़गांव-फरीदाबाद सहित सभी बॉर्डर किए सील
मंगलवार से दोनों राज्यों के बीच यात्रा करने वालों के लिए पास दिखाना अनिवार्य होगा....
Corona impact:Delhi-Haryana border sealed today
नई दिल्ली:दिल्ली पर कोरोनावायरस (Coronavirus) का फैलाने का आरोप मढ़कर आज, मंगलवार 28 अप्रैल से हरियाणा ने राजधानी से सटे (Delhi-Haryana border) अपने सभी बॉर्डर को सील कर दिया है।
Police personnel checking passes and identity cards of people to control the movement of vehicles during #CoronavirusLockdown; Visuals from Delhi-Gurugram border pic.twitter.com/M8P7IEHFSx
— ANI (@ANI) April 28, 2020
अब जरूरी सेवाएं प्रदाताओं को भी दिल्ली से हरियाणा के जिलों में एंट्री केवल पास दिखाने पर ही मिलेगी। सोमवार देर रात अधिकारियों ने इस बात की जानकारी साझा की।
हालांकि कोरोना फैलने से रोकने के लिए हरियाणा (Haryana) ने पहले भी दो अन्य सीमाओं सोनीपत और झज्जर को सील कर रखा था।
लेकिन अब गुड़गांव और फरीदाबाद की सीमाओं को भी सील करने का फैसला लिया गया (Corona impact:Delhi-Haryana border sealed today) है। इससे असंख्य यात्रियों को परेशानी होने वाली है।
दरअसल,हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) से बातीचीत में कहा था कि दिल्ली से हरियाणा की सीमा में आने वाले लोग राज्य में ‘कोरोना के वाहक’ बन गए है।
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज
दिल्ली सरकार को ऐसे लोगों के रहने की व्यवस्था करनी चाहिए जो दिल्ली (Delhi) में काम करते है और रहते हरियाणा में है। ऐसे लोगों की आवाजाही से ही हरियाणा में कोरोना संक्रमण ज्यादा फैल रहा है।
इतना ही नहीं, अनिल विज ने यह भी कहा कि तबलीगी जमात के कई सदस्य भी दिल्ली से हरियाणा की सीमाओ में आएं और उनमें से भी 120 कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे।
हालांकि हरियाणा ने अब उनका इलाज करवा दिया है। अभी दिल्ली में काम करने वाले और हरियाणा में रहने वाले बहुत से लोग पास का इस्तेमाल कर रहे है। ये लोग कोरोना कैरियर बन गए है।
इसके बाद से भी सोमवार देर रात से ही दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर (Delhi-Haryana border) पर लंबा जाम लग गया और कई लोगों ने शिकायत की उन्हें बिना वजह बताएं ही राज्य की सीमा में एंट्री नहीं दी जा (Corona impact:Delhi-Haryana border sealed today) रही।
We're telling people that those working in Delhi should stay there itself. Their entry into Faridabad after work is prohibited. Our senior officers have received order for the same from higher authorities. People are saying that they'll follow order: SPO Surendra Singh #Haryana pic.twitter.com/AUwvJVCChP
— ANI (@ANI) April 27, 2020
हालांकि अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार से दोनों राज्यों के बीच यात्रा करने वालों के लिए पास दिखाना अनिवार्य होगा और पास दिखाने के बाद ही यात्रा की अनुमति मिल सकेगी।
इतना ही नहीं, मेडिकल स्टाफ, मीडिया स्टाफ और जरूरी सेवाएं प्रदान करने वालों को भी पास दिखाना अनिवार्य होगा।
सिर्फ हरियाणा ने ही नहीं बल्कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद ने अपनी दिल्ली से सटी सीमाओं को इसी आधार पर बंद कर दिया था।
हरियाणा पुलिस के चीफ मनोज यादव ने बताया कि ‘अभी तक हमने सिर्फ दिल्ली लगे सोनीपत और झज्जर के बॉर्डर को सील किया था लेकिन अब मंगलवार से हमने गुड़गांव और फरीदाबाद की सीमाओं को भी सील करने का फैसला ले लिया (Corona impact:Delhi-Haryana border sealed today) है।‘
दिल्लीवासियों पर हरियाणा में कोरोना फैलाने का आरोप (blaming Delhi spread COVID19)लगाने पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन (Satyendar Kumar Jain) ने कहा है कि इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
इस प्रकार एक राज्य से दूसरे राज्य में सभी आवाजाही करते है। हालांकि हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि सोनीपत में पाएं गए तकरीबन नौ मरीजों दिल्ली से संक्रमित हुए है।
एक पुलिस अधिकारी पानीपत में संक्रमित हुए। दिल्ली पुलिस के साथ काम करने वाले एक सिपाही की बहन उससे संपर्क में आकर संक्रमित हो गई और फिर पूरा परिवार ही कोरोना संक्रमित हो गया।
इसलिए मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) से अपील करूंगा कि जो लोग दिल्ली में काम करते है उनके आवास की व्यवस्था वहीं करें।
Corona impact:Delhi-Haryana border sealed today
(इनपुट एजेंसी से भी)