लखीमपुर हिंसा:BJP मंत्री के बेटे पर किसानों को रौंदने का आरोप,FIR दर्ज,मृतकों को 45 लाख रु मुआवजा,हिरासत में प्रियंका,अखिलेश
जहां एक ओर,विपक्षी पार्टियों को लखीमपुर जाने से रोकने के लिए प्रशासन ने यूपी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित तमाम विपक्षी विरोधियों को हिरासत में ले लिया है।
Lakhimpur-Kheri-Violence-full-story-FIR-against- BJP-minister-Ajay-Mishra Son-Yogi-govt-compensate-Rs45-45-Lakh-victims
नई दिल्ली:यूपी(UP)के लखीमपुर खीरी(Lakhimpur-Kheri-Violence)में बीती दिन तकरीबन 3.15 बजे किसानों और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच भारी हिंसा हुई है।
इस हिंसा में अभी तक कुल आठ लोगों की मौत की खबर है।जिनमें से चार किसान है और चार अन्य है।
आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की कार ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को रौंद दिया, जिसमें 4 की मौत हो गई।
घटना के फौरन बाद इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया।
ये घटना दिन के 3-3:15 बजे की है, रोड के दोनों तरफ लोग खड़े थे। विपरीत दिशा से आती हुई तीन गाड़ियों की उनसे दुर्घटना हुई। हम प्राथमिकी दर्ज़ कराने की कार्रवाई कर रहे हैं: लखीमपुर की घटना पर ज़िलाधिकारी अरविंद चौरसिया pic.twitter.com/YTAB22CuxZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2021
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ किसानों ने एफआईआर दर्ज करवाई (FIR-against- BJP-minister-Ajay-Mishra Son)है।
हालांकि अजय मिश्रा ने इन आरोपों से इनकार किया कि उनके बेटे आशीष मिश्रा गाड़ी चला रहे थे।
वहीं, इसके बाद भड़की हिंसा में 4 लोग और मारे गए।
लखीमपुर खीरी(Lakhimpur-Kheri) में हुए इस बवाल के बाद सियासत भी तेज हो गई है।
Lakhimpur-Kheri-Violence-full-story-FIR-against- BJP-minister-Ajay-Mishra Son-Yogi-govt-compensate-Rs45-45-Lakh-victims
Today's incident shows that this government is using politics to mow down farmers. This is farmers' country not BJP's… I'm not committing any crime by deciding to meet victims's kin…Why are you stopping us? You should have warrant…?: Priyanka Gandhi Vadra, Congress pic.twitter.com/4kPX9Adnb6
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 3, 2021
जहां एक ओर,विपक्षी पार्टियों को लखीमपुर जाने से रोकने के लिए प्रशासन ने यूपी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित तमाम विपक्षी विरोधियों को हिरासत में ले लिया(Priyanka Gandhi-Akhilesh in custody)है।
#WATCH | Lucknow: Police take Samajwadi Party president Akhilesh Yadav into custody outside his residence where he staged a sit-in protest after being stopped from going to Lakhimpur Kheri where 8 people died in violence yesterday pic.twitter.com/VYk12Qt87H
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 4, 2021
UP: मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत में ‘वोट की चोट’ से BJP के खिलाफ लामबंदी,27 सितंबर को भारत बंद
Priyanka Gandhi & Deependra Hooda were stopped in Sitapur on their way to Lakhimpur Kheri. Hooda was assaulted. They've been detained illegally. This practice of preventing political leaders from free movement is very hazardous. Priyanka should be released: Rajiv Shukla, Congress pic.twitter.com/1yTxqdWM3F
— ANI (@ANI) October 4, 2021
BJP cannot tolerate any voice that is against them. Most opposition leaders have either been detained or put under house arrest. We demand the Union Minister be removed. This was not an ordinary incident but murder: Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel on Lakhimpur Kheri violence pic.twitter.com/bPjGSIxUfG
— ANI (@ANI) October 4, 2021
तो वहीं,सीएम योगी आदित्यनाथ(Yogi AdityaNath)ने लखीमपुर खीरी हिंसा के मृतकों के परिजनों को 45-45 लाख रुपये प्रति व्यक्ति मुआवजा और सरकारी नौकरी का आश्वासन दिया(Yogi govt compensate Rs.45-45 Lakh victims) है।
Govt will give Rs 45 lakhs & a govt job to the families of 4 farmers who died in Lakhimpur Kheri yesterday. The injured will be given Rs 10 lakhs. FIR will be registered based on farmers' complaint. Retired high court judge will probe the matter: ADG (Law & Order) Prashant Kumar pic.twitter.com/Yoc8pcU0sP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 4, 2021
इतना ही नहीं, किसानों की मांग पर मामले की जांच एक रिटायर्ड जज से करवाई जाएंगी।
हाईवे जाम करने पर किसानों पर बरसा सुप्रीम कोर्ट-पूरे शहर को बंधक बना रखा है,अब अंदर घुसना चाहते है
Lakhimpur-Kheri-Violence-full-story-FIR-against-BJP-minister-Ajay-Mishra Son-Yogi govt compensate Rs.45-45 Lakh victims
लखीमपुर हिंसा-जानें क्या है पूरा मामला?-Lakhimpur-Kheri-Violence-full-story
दरअसल, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को तय कार्यक्रम के अंतर्गत लखीमपुर खीरी दौरे पर थे।
उन्हें रिसीव करने के लिए गाड़ियां जा रही थीं। ये गाड़ियां केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की बताई गईं।
रास्ते में तिकुनिया इलाके में किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे झड़प हो गई।
बाद में ऐसा आरोप लगाया गया कि आशीष मिश्रा ने किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई।
किसानों की मौत के बाद मामला और बढ़ गया और हिंसा भड़क गई।
इस लखीमपुर हिंसा में बीजेपी नेता के ड्राइवर सहित चार लोगों की मौत हो गई।
कुल मिलाकर इस हिंसा में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है।
किसान आंदोलन की सेंचुरी, कल दिल्ली जानेवाले राहों पर ‘रास्ता रोको आंदोलन’
Lakhimpur-Kheri-Violence-full-story-FIR-against- BJP-minister-Ajay-Mishra Son-Yogi-govt-compensate-Rs45-45-Lakh-victims
ताजा अपडेट के अनुसार,लखीमपुर हिंसा(Lakhimpur-Kheri-Violence)को लेकर अब किसानों और अधिकारियों के बीच छह दौर की वार्ता के बाद समझौता हो गया है।
मंत्री अजय मिश्रा के बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई(FIR-against-BJP-minister-Ajay-Mishra Son)है।
योगी सरकार ने मृतकों के परिवार को 45 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की(Yogi-govt-compensate-Rs45-45-Lakh-victims)है।
मरने वालों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
इसके साथ ही घायलों को 10 लाख दिए जाएंगे।
वहीं घटना की न्यायिक जांच करने का वादा भी किया गया है। यह जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे।
लखीमपुर खीरी हिंसा में रविवार को मचे बवाल के बाद योगी सरकार ने पूरे विपक्ष को वहां जाने से रोकने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है।
लखीमपुर खीरी में किसानों के नरसंहार और दंभी सत्ता के दमन के खिलाफ प्रदेश भर में समाजवादी धरने पर बैठे। pic.twitter.com/79GVHXI963
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 4, 2021
लखनऊ में लखीमपुर जाने से रोकने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सड़क पर ही धरने पर बैठ गए।
अखिलेश ने कहा कि किसानों पर अंग्रेजों के शासन से भी ज्यादा जुल्म भाजपा सरकार कर रही है।
उन्होंने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे और किसानों को 2-2 करोड़ का आर्थिक सहायता देने की भी मांग की। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
वहीं लखीमपुर खीरी जाते समय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
'मुझे हिरासत में ले लिया गया, लेकिन मंत्री का बेटा आजाद है।
~ श्रीमती @priyankagandhi जी#किसान_के_साथ_प्रियंका#लखीमपुर_किसान_नरसंहार
— UP Congress (@INCUttarPradesh) October 4, 2021
उन्हें सीतापुर के गेस्ट हाउस में रखा गया है। यहां प्रियंका गांधी ने गेस्ट हाउस के कमरे में झाड़ू लगाकर विरोध जताया। उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है।
Lakhimpur-Kheri-Violence-full-story-FIR-against-BJP-minister-Ajay-Mishra Son-Yogi-govt-compensate-Rs45-45-Lakh-victims
किसानों और योगी सरकार के बीच इन चार शर्तों पर हुआ है समझौता:
Lakhimpur-Kheri-Violence-full-story-FIR-against-BJP-minister-Ajay-Mishra Son-Yogi-govt-compensate-Rs45-45-Lakh-victims
1-लखीमपुर हिंसा की घटना की न्यायिक जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से कराई जाएगी।
2-मृतकों के परिवार के एक-एक सदस्य को योग्यता के मुताबिक सरकारी नौकरी मिलेगी।
3-मृतकों के परिवार को 45-45 लाख और घायलों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा मिलेगा।
4-जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है, उनके खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई होगी।
-सरकार की ओर से एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार और अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी तथा किसानों की ओर से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के बीच बातचीत में यह सहमित बनी है।
Watch This:
Lakhimpur-Kheri-Violence-full-story-FIR-against-BJP-minister-Ajay-Mishra Son-Yogi-govt-compensate-Rs45-45-Lakh-victims