breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीति

Maharashtra: डिप्टी सीएम पद पर एकनाथ शिंदे ने अजित पवार से ली चुटकी…Video Viral

जब एकनाथ शिंदे ने सरेआम अजित पवार को डिप्टी सीएम पद की शपथ के सवाल पर धोया...देंखें वीडियो

Maharashtra-Devendra Fadnavis’s PC Eknath Shinde slam Ajit Pawar for Deputy CM Post video viral

महाराष्ट्र(Maharashtra)के नए मुख्यमंत्री होंगे देवेंद्र फडणवीस(Devendra Fadnavis)और वह गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

इस बात की जानकारी उन्होंने एक प्रेस-कॉन्फ्रेंस करके दी।

इस दौरान उनके साथ शिवसेना के वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे(Eknath Shinde)और एनसीपी(NCP) के अजित पवार(Ajit Pawar)भी मौजूद थे।

जब एक रिपोर्टर ने एकनाथ शिंदे से पूछा कि कल देवेंद्र फडणवीस के साथ वह(एकनाथ शिंदे) और अजित पवार भी डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे।

तो एकनाथ ने जवाब दिया-शाम तक का इंतजार करें,शपथ कल लेनी है न? लेकिन तभी तपाक से अजित पवार ने जवाब दिया कि शाम तक इनका समझ आएगा…लेकिन मैं तो लेने वाला हूं।

इतना सुनते ही देवेंद्र फडणवीस,एकनाथ शिंदे और अजित पवार सहित प्रेस-कॉन्फ्रेंस में मौजूद सभी लोग हंसने लगे।

तब एकनाथ शिंदे ने नहले पर दहला मारते हुए कहा कि-दादा को अनुभव है शपथ सुबह भी लेने का और शाम भी लेने का…इतना सुनते ही उपस्थित सभी लोग फिर से हंसने लगे।

चेहरे पर तो अजित पवार के भी हंसी थी लेकिन वह भी समझ गए कि एकनाथ शिंदे ने उन्हें बातों से धो डाला….

Maharashtra-Devendra Fadnavis’s PC Eknath Shinde slam Ajit Pawar for Deputy CM Post video viral:

 

डिप्टी सीएम पद पर एकनाथ शिंदे ने अजित पवार से ली चुटकी…देखें वीडियो…

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button