Maharashtra: डिप्टी सीएम पद पर एकनाथ शिंदे ने अजित पवार से ली चुटकी…Video Viral
जब एकनाथ शिंदे ने सरेआम अजित पवार को डिप्टी सीएम पद की शपथ के सवाल पर धोया...देंखें वीडियो
Maharashtra-Devendra Fadnavis’s PC Eknath Shinde slam Ajit Pawar for Deputy CM Post video viral
महाराष्ट्र(Maharashtra)के नए मुख्यमंत्री होंगे देवेंद्र फडणवीस(Devendra Fadnavis)और वह गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
इस बात की जानकारी उन्होंने एक प्रेस-कॉन्फ्रेंस करके दी।
इस दौरान उनके साथ शिवसेना के वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे(Eknath Shinde)और एनसीपी(NCP) के अजित पवार(Ajit Pawar)भी मौजूद थे।
जब एक रिपोर्टर ने एकनाथ शिंदे से पूछा कि कल देवेंद्र फडणवीस के साथ वह(एकनाथ शिंदे) और अजित पवार भी डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे।
तो एकनाथ ने जवाब दिया-शाम तक का इंतजार करें,शपथ कल लेनी है न? लेकिन तभी तपाक से अजित पवार ने जवाब दिया कि शाम तक इनका समझ आएगा…लेकिन मैं तो लेने वाला हूं।
इतना सुनते ही देवेंद्र फडणवीस,एकनाथ शिंदे और अजित पवार सहित प्रेस-कॉन्फ्रेंस में मौजूद सभी लोग हंसने लगे।
तब एकनाथ शिंदे ने नहले पर दहला मारते हुए कहा कि-दादा को अनुभव है शपथ सुबह भी लेने का और शाम भी लेने का…इतना सुनते ही उपस्थित सभी लोग फिर से हंसने लगे।
चेहरे पर तो अजित पवार के भी हंसी थी लेकिन वह भी समझ गए कि एकनाथ शिंदे ने उन्हें बातों से धो डाला….
Maharashtra-Devendra Fadnavis’s PC Eknath Shinde slam Ajit Pawar for Deputy CM Post video viral:
डिप्टी सीएम पद पर एकनाथ शिंदे ने अजित पवार से ली चुटकी…देखें वीडियो…