Netaji Subash Chandra bose Jayanti: आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती,पीएम मोदी मनाएंगे पराक्रम दिवस
सरकार ने देश की जनता विशेषकर युवाओं को प्रेरणा देने के लिए, हर साल 23 जनवरी को 'पराक्रम दिवस' के रूप में मनाने का फैसला किया है...
Netaji Subhash Chandra Bose 125th birth anniversary-as Parakram diwas
नई दिल्ली:आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती(Netaji Subhash Chandra Bose125th birth anniversary) है। देशभर में नेताजी के बलिदान और संघर्ष को नमन करते हुए कार्यक्रम आयोजित हो रहे है।
On the 125th Birth Anniversary of Netaji Subhas Chandra Bose, we pay our humble tribute to one of the greatest leaders of India’s freedom struggle. His words will continue to serve as inspirations for generations to come. #MyGovMorningMusings pic.twitter.com/X23aht00HV
— MyGovIndia (@mygovindia) January 23, 2021
आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस(Netaji Subhash Chandra Bose Jayanti) का जन्म 23जनवरी 1897 को हुआ था।
ब्रिटिश सेना के खिलाफ आजादी की लड़ाई लड़ते हुए सुभाष चंद्र बोस(Subhas Chandra Bose) नेताजी ने युवाओं की हिंद सेना बनाकर आव्हान किया था कि ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’।
आज 23 जनवरी 2021 को देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती (Netaji Subhash Chandra Bose 125th birth anniversary-as Parakram diwas)मना रहा है
और इस अवसर को केंद्र सरकार भी ‘पराक्रम दिवस'(Parakram Diwas) के रूप में मना रही है।
#ParakramDiwas . Remembering a great nationalist leader, a defiant patriot and an inspiring personality #Netaji Subhash Chandra Bose on his 125th birth anniversary.
My SandArt SandArt Puri beach in Odisha.#JaiHind pic.twitter.com/h2wG4sYfKD— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) January 23, 2021
सम्पूर्ण राष्ट्र नेताजी के पराक्रम और अविरल संघर्ष के लिए सदैव ऋणी रहेगा। उनकी जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उन्हें एक अभूतपूर्व श्रद्धांजलि दी है।
समस्त देशवासियों को पराक्रम दिवस की शुभकामनाएं देता हूँ। #ParakramDivas
— Amit Shah (@AmitShah) January 23, 2021
Netaji Subash Chandra bose Jayanti: आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती
बंगाल चुनावों से पहले आज नेताजी की जयंती के अवसर पर पीएम मोदी(PM Modi visit Kolkata) कोलकाता पहुंच रहे है।
यहां मोदी(PM Modi) नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के रूप में मनाएं जा रहे पराक्रम दिवस के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत (Modi celebrate Netaji Jayanti as Parakram diwas)करेंगे।
वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी(Mamta Banerjee) भी नेताजी की जयंती(Netaji Subhash Chandra Bose Jayanti) पर आयोजित अन्य कार्यक्रमों में भाग लेकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगी।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता में 6 किलोमीटर लंबे मार्च की अगुवाई करेंगी, जो श्याम बाजार से रेड रोड तक जाएगा। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी विक्टोरिया मेमोरियल में सुभाष चंद्र बोस पर एक स्थायी प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।
हालांकि पीएम मोदी कोलकाता आने से पहले असम जाएंगे। असम में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। इसलिए यह दौरा भाजपा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। ऐसे में नेताजी के जन्मदिन पर सियासत भी जोरों पर है।
नेताजी की जयंती के कार्यक्रमों को लेकर सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी लड़ाई जारी है।
प्रधानमंत्री मोदी कोलकाता पहुंचने के बाद नेताजी भवन का दौरा करेंगे।
तकरीबन 3.45 बजे वह नेशनल लाइब्रेरी में कलाकारों के साथ संवाद करेंगे।
इसके बाद वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती (Netaji Subash Chandra bose 125th birth anniversary-as Parakram diwas)के अवसर पर कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में पराक्रम दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
देश के प्रति नेताजी सुभाष चंद्र बोस की अदम्य भावना और निस्वार्थ सेवा का सम्मान करने और उन्हें याद करने के लिए सरकार ने देश की जनता विशेषकर युवाओं को प्रेरणा देने के लिए, हर साल 23 जनवरी को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया है।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर पीएम मोदी सहित इन हस्तियों ने किया नमन:
Netaji Subhash Chandra bose 125th birth anniversary-PM Modi-Celebs pay tribute:
महान स्वतंत्रता सेनानी और भारत माता के सच्चे सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। कृतज्ञ राष्ट्र देश की आजादी के लिए उनके त्याग और समर्पण को सदा याद रखेगा। #ParakramDivas
— Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2021
Netaji Subhash Chandra Bose 125th birth anniversary-as Parakram diwas
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के साहस और पराक्रम ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को नई शक्ति प्रदान की। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में अपने करिश्माई नेतृत्व से देश की युवाशक्ति को संगठित किया।
स्वतंत्रता आन्दोलन के ऐसे महानायक की 125वीं जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। pic.twitter.com/9fA2km6EYY— Amit Shah (@AmitShah) January 23, 2021
"गुलामी की जंजीरों को तोड़ने के लिए एक दिल-एक प्राण होकर कटिबद्ध हो जाइए। हिन्दुस्तान अब गुलाम नहीं रह सकता, न कोई ताकत इसे गुलाम रख सकती है।"
अपनी प्रत्येक श्वास भारत की आजादी को समर्पित करने वाले महान देशभक्त #NetajiSubhasChandraBose की जयंती पर शत-शत नमन।#ParakramDiwas pic.twitter.com/83ezNXhtm1
— Om Birla (@ombirlakota) January 23, 2021
Netaji Subhash Chandra Bose 125th birth anniversary-as Parakram diwas