breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीति
Trending

PM मोदी और NCP chief शरद पवार की मुलाकात के बाद बोले पवार-संजय राउत के साथ अन्याय हुआ

हालांकि प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद शरद पवार ने स्पष्ट किया की महाराष्ट्र महाआघाड़ी सरकार को कोई खतरा नहीं है।

PM-Modi-NCP-chief-Sharad-Pawar-meeting-pawar-says-ED-action-injustice-to-Sanjay- Raut

नई दिल्ली:महाराष्ट्र सरकार(Maharashtra)के मंत्रियों पर केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई निरंतर बनी हुई है।

जहां मंगलवार को दिन में शिवसेना नेता संजय राउत पर कार्रवाई करते हुए ईडी ने संजय राउत,उनकी पत्नी और परिवार की संपत्ति कुर्क की,

तो वहीं बुधवार सुबह एनसीपी प्रमुख शरद पवार पीएम मोदी से संसद भवन परिसर में(PM-Modi-NCP-chief-Sharad-Pawar-meeting)मिले।जिसके बाद अटकलों के बाजार गर्म हो गए।

हालांकि प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद शरद पवार ने स्पष्ट किया की महाराष्ट्र महाआघाड़ी सरकार को कोई खतरा नहीं है।

उन्होंने पीएम से मुलाकात में सहयोगी शिवसेना के नेता संजय राउत के खिलाफ ईडी की कार्रवाई का मुद्दा भी उठाया है।

संजय राउत के साथ अन्याय हुआ(Pawar-says-ED-action-injustice-to-Sanjay-Raut) है।

Nawab Malik 3मार्च तक ED की हिरासत में,गिरफ्तार मलिक ने कहा-हम ‘लड़ेंगे और जीतेंगे,झुकेंगे नहीं’

आपको बता दें कि मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) शिवसेना नेता पर कार्रवाई की। यह कार्रवाई 1,034 करोड़ के पात्रा चॉल घोटाले के अंतर्गत हुई है।

इसके चलते ईडी ने संजय राउत(Sanjay-Raut)और उनकी पत्‍नी और परिवार की संपत्‍त‍ि कुर्क की है।

हालांकि संजय राउत ने इसे बदले की कार्रवाई बताया है और कहा है कि भाजपा लगातार महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackeray)सरकार को गिराने के लिए यह सब कर रही है।  

बुधवार को संसद भवन परिसर में पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से शरद पवार(NCP Chief Sharad Pawar) की मुलाकात तकरीबन 20 मिनट तक(PM-Modi-NCP-chief-Sharad-Pawar-meeting)चली।

इस मुलाकात के बाद शरद पवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और स्पष्ट किया कि उन्होंने पीएम से लक्षद्वीप को लेकर बातचीत की।

उन्‍होंने कहा, ‘मेरी पीएम के साथ कुछ मुद्दों पर चर्चा हुई। मैंने पीएम से महाराष्‍ट्र परिषद की पिछले करीब ढाई साल से खाली सीटों को लेकर बातचीत की। ‘

एनसीपी प्रमुख ने कहा कि शिवसेना सांसद संजय राउत के मामले को लेकर भी बात हुई। उनके साथ अन्याय हुआ है। उनकी प्रापर्टी को अटैच किया है। बीजेपी के नेता ईडी को लेकर धमकी देते हैं।

Corona का महाराष्ट्र-दिल्ली सहित कई राज्यों में बड़ा विस्फोट, एक दिन में आयें नए मामलों ने चिंता बढ़ाई

संजय राउत के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत क्या थी? क्या ऐसा इसलिए किया गया कि वे सरकार के खिलाफ बोलते(PM-Modi-NCP-chief-Sharad-Pawar-meeting-pawar-says-ED-action-injustice-to-Sanjay- Raut)हैं।

एक अन्‍य सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा, ‘यूपीए(UPA) की जिम्मेदारी लेने को मैं खुद तैयार नही हूं।’

पवार ने कहा, ‘राष्ट्रपति चुनाव के लिए ममता बनर्जी ने कहा है कि एक ग़ैर बीजेपी कैंडिडेट को चुनने के लिए विपक्षी पार्टियों से बात करना चाहिए। ऐसी पार्टियों से मैं सम्पर्क में भी हूं।

‘महाराष्‍ट्र में शिवसेना(Shivsena), एनसीपी(NCP)और कांग्रेस(Congress) की सरकार को लेकर कहा कि सरकार चलती रहेगी। महाराष्‍ट्र की सरकार स्थिर है और आने वाले चुनाव हम मिलकर लड़ेंगे।

PM-Modi-NCP-chief-Sharad-Pawar-meeting-pawar-says-ED-action-injustice-to-Sanjay- Raut

मंगलवार शाम को ही शरद पवार(Sharad Pawar) के आवास पर महाराष्ट्र के विधायकों तथा अन्य नेताओं की बैठक आयोजित की गई थी।

इस बैठक में महाराष्ट्र में सत्तासीन शिवसेना-कांग्रेस-NCP गठबंधन के विधायक तो मौजूद थे ही, इसमें केंद्रीय मंत्री तथा BJP के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी भी मौजूद थे।

महाराष्ट्र बंद : लखीमपुर हिंसा के विरोध में सत्ता पक्ष के बंद का व्यापक असर

नई दिल्ली में 6, जनपथ स्थित शरद पवार के आवास पर रात्रिभोज के मौके पर हुई बैठक में शिवसेना सांसद संजय राउत भी शामिल हुए थे।

NCP के मुताबिक, बैठक महाराष्ट्र-संबंधी मुद्दों पर चर्चा की लिए बुलाई गई थी।

गौरतलब है कि मंगलवार को ही प्रवर्तन निदेशालय(ED)ने धनशोधन(Money laundering)रोकथाम कानून के तहत अलीबाग में संजय राउत और उनके परिवार से जुड़े आठ भूखंड और मुंबई के दादर उपनगर में एक फ्लैट को कुर्क कर लिया था।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र के विधायक लोकसभा सचिवालय द्वारा आयोजित दो-दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में हैं।

इससे पहले, महाराष्ट्र के विधायकों ने चाय पार्टी पर राउत से उनके आवास पर मुलाकात की थी।

महाराष्ट्र : NCP के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री भुजबल को जमानत मिली

 

 

(इनपुट एजेंसी से भी)

 

 

PM-Modi-NCP-chief-Sharad-Pawar-meeting-pawar-says-ED-action-injustice-to-Sanjay- Raut

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button