Pulwama हमले पर सत्यपाल मलिक का सनसनीखेज खुलासा-केंद्र की चूक से हुआ हमला बताने पर पीएम मोदी ने कहा-चुप रहो, कांग्रेस ने उठाएं सवाल
सत्यपाल मलिक ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि पुलवमा हमला गृहमंत्रालय की चूक के कारण हुआ था और उन्होंने जब यह बात पीएम मोदी को बताई तो मोदी ने उन्हें चुप रहने को कहा था।
Pulwama-attack-Satyapal-Malik-explosive-reveal-PM-Modi-silenced-me-on-negligence-of- MHA
आज से चार साल पहले वर्ष 2019 में हुए पुलवामा हमले(Pulwama attack)में हमारे जवानों की शहादत को देश आजतक नहीं भूल पाया है।
अब इसी पुलवामा हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir)के तत्कालीन पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक(Satyapal Malik)ने एक सनसनीखेज खुलासा किया(Pulwama-attack-Satyapal-Malik-explosive-reveal)है।
सत्यपाल मलिक ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि पुलवमा हमला गृहमंत्रालय की चूक के कारण हुआ था और उन्होंने जब यह बात पीएम मोदी(PM Modi)को बताई तो मोदी ने उन्हें चुप रहने को कहा(Pulwama-attack-Satyapal-Malik-explosive-reveal-PM-Modi-silenced-me-on-negligence-of- MHA)था।
सत्यपाल मलिक ने यह इंटरव्यू द वायर के वरिष्ठ पत्रकार करण थापर को दिया(Satyapal Malik interview on Pulwama attack)है।
जिसमें उन्होंने पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के जवानों की शहादत को मोदी सरकार(Modi Govt)की बड़ी लापरवाही बताया है और कहा है कि इस विषय में जब उन्हो्ने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की थी तो पीएम मोदी ने उन्हें कहा था-तुम अभी चुप(Pulwama-attack-Satyapal-Malik-explosive-reveal-PM-Modi-silenced-me-on-negligence-of- MHA)रहो।
सत्यपाल मलिक का यह इंटरव्यू वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा(Pulwama attack-Satyapal Malik explosive reveal video viral)है।
आप भी यहां देखें पुलवामा हमले को दिया गया लेकर सत्यपाल मलिक का इंटरव्यू:
“#CRPF have asked for aircrafts to travel but govt refused. #PulwamaAttack happened only because of the incompetence of Modi”
“When I conveyed the same to PM Modi. He asked me to stay silent & not to talk about it” #Satyapal_Malik – Ex Governer#Pulwama_ka_sach pic.twitter.com/aXVofnR01r
— Salim Malik (@saleemmaliksyed) April 17, 2023
पुलवामा हमले में जवानों की जान के साथ की गई इतनी बड़ी चूक और इंटेलिजेंस फेलियर को लेकर कांग्रेस सहित विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है।
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छिनने और केंद्र शासित प्रदेश बनने से पहले तक सत्यपाल मलिक ही आखिरी राज्यपाल रहे थे।
अभी हाल ही में उन्होंने द वायर को पुलवामा हमले और प्रधानमंत्री की भूमिका को लेकर अपना एक इंटरव्यू दिया है,जिसमें उन्होंने स्पष्टतौर पर कहा है कि पीएम मोदी को करप्शन से कोई खास दिक्कत नहीं है और इसके उनके पास कई प्रमाण भी है।
इतना ही नहीं,सत्यपाल मलिक ने खुलासा किया है कि पुलवामा हमला गृहमंत्रालय की बड़ी लापरवाही और सुरक्षा में चूक के कारण हुआ था। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी थी और उन्होंने सत्यपाल मलिक को चुप रहने को कहा था।
सत्यपाल मलिक ने यह भी कहा कि उन्होंने पुलवामा हमले को लेकर एनएसए अजीत डोभाल से भी बात की थी,लेकिन डोभाल ने भी उन्हें चुप रहने और हमले का ठीकरा पाकिस्तान पर फोड़ने का संकेत कर दिया था।
40 जवानों🇮🇳 की शहादत के पीछे गृह मंत्रालय की लापरवाही थी।
आज सत्यपाल मलिक का बयान मीडिया नजरअन्दाज भले कर दे, पर इतिहास कभी इस पर चुप रहने वालों को माफ नहीं करेगा।देख रहे हो विनोद देश को उलझा दिया है #AtiqueAhmed @suryapsingh_IAS #Satyapal_Malik #ravishkumar #PulwamaAttack # pic.twitter.com/ixCSZ687VI
— 🇮🇳Eemran Ghauri🇮🇳 (@EEMRANJUM) April 16, 2023
इंटरव्यू में सत्यपाल मलिक(Satyapal Malik)ने दावा किया है कि पुलवामा हमले(Pulwama attack)के दौरान सीआरपीएफ ने गृह मंत्रालय(MHA)से विमान मांगे थे, जो नहीं दिए गए थे।
उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi)को जब बताया कि यह हमारी गलती से हुआ तो उन्होंने कहा कि तुम चुप रहो।
पुलवामा कांड का मास्टरमाइंड कौन है, यह भेद तो उसी दिन खुल गया था …
जिस दिन उसने रैली में कहा था : "आपका पहला वोट पुलवामा में शहीद हुए वीरों के नाम समर्पित हो सकता है क्या ? "#Satyapal_Malik #PulwamaAttack #पुलवामा @digvijaya_28 @JVSinghINC pic.twitter.com/rFz97ITCMd— सुधीर कोरी (@Sudhirshakyainc) April 17, 2023
जानें सत्यपाल मलिक ने पुलवामा हमले को लेकर क्या कहा?
Reality of pulwama attack 👍#PulwamaAttack #Indianpolitics pic.twitter.com/QE8ZVDoAQl
— Cover Drive (@Sajad_BA56) April 17, 2023
अपने इंटरव्यू के दौरान सत्यपाल मलिक ने कहा, ”सीआरपीएफ(CRPF)ने अपने जवानों को लाने-ले जाने के लिए एयरक्राफ्ट मांगा था, क्योंकि इतना बड़ा काफिला कभी रोड से नहीं जाता।
उस समय गृहमंत्रालय राजनाथ सिंह(Rajnath Singh)संभाल रहे थे। इस बारे में जब होम मिनिस्ट्री से पूछा, तो उन्होंने देने से मना कर दिया।”
मलिक ने आगे कहा, अगर मुझसे पूछते तो मैं एयरक्राफ्ट देता उनको, कैसे भी देता। पांच एयरक्राफ्ट की जरूरत थी सिर्फ। उनको एयरक्राफ्ट नहीं दिया गया।”
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल मलिक ने ये भी कहा, ” मैंने यह बात प्रधानमंत्री को बताई कि ये हमारी गलती से हुआ है। अगर हम एयरक्राफ्ट दे देते तो ये नहीं होता तो उन्होंने मुझे कहा कि तुम अभी चुप (Pulwama-attack-Satyapal-Malik-explosive-reveal-PM-Modi-silenced-me-on-negligence-of- MHA)रहो।”
Jammu&Kashmir: पुलवामा जैसे आत्मघाती हमले की साजिश नाकाम,NIA करेगा जांच
सत्यपाल मलिक के इस इंटरव्यू के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कांग्रेस,विपक्ष और यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
#PMToldMeCHUPRAHO Trend. #PulwamaAttack pic.twitter.com/AopMuK5voX
— Kashmir (@iQashmir) April 17, 2023
करप्शन से प्रधानमंत्री को कोई बहुत नफरत नहीं
इंटरव्यू के दौरान सत्यपाल मलिक ने कहा, ”मैं सेफली कह सकता हूं कि प्रधानमंत्री जी को करप्शन से बहुत नफरत नहीं है।”
उन्होंने कहा, ”नरेंद्र मोदी जी के बारे में मेरी वो ओपिनियन नहीं है जो सारी दुनिया की है। मैं जब भी उनसे मिला, ही इज वेरी इलइन्फॉर्म्ड पर्सन, उनको कोई जानकारी नहीं है। मस्त हैं अपने में.. टू हेल विद इट.. जो हो रहा है,होने दो’
NSA अजीत डोभाल ने भी चुप रहने को कहा
मलिक ने अपने इंटरव्यू में एनएसए अजीत डोभाल(Ajit Doval)का जिक्र भी किया. साथ ही अपने मन की बात बताते हुए दावा कि उन्हें समझ आ गया था कि सरकार पूरा ठींकरा पाकिस्तान पर फोड़ने वाली है ताकि 2019 के लोकसभा चुनाव में फायदा मिल मिल सके।
उन्होंने कहा, “अजित डोभाल ने भी मुझसे चुप रहने को कहा। मैं समझ गया था कि मामला पाकिस्तान की ओर जाना है।”
Pulwama-attack-Satyapal-Malik-explosive-reveal-PM-Modi-silenced-me-on-negligence-of- MHA
Pulwama was never a terrorist strike it was always an inside job .
This document is proof that Modi denied Aircrafts to the Pulwama soldiers.
Was the Pulwama attack by JEM organised with the knowledge of Modi for votes ? Did Modi use Balakote also for votes ? pic.twitter.com/LT5Liq71ez— Nasreen Ebrahim (@EbrahimNasreen) April 16, 2023
पुलवामा हमले पर सत्यपाल मलिक के बयान को लेकर कांग्रेस हमलावर
सत्यपाल मलिक के बयानों को आधार बनाकर कांग्रेस ने केंद्र और पीएम मोदी के खिलाफ जोरदार हमला बोला है।
कांग्रेस(Congress)नेता जयराम रमेश ने कहा, ”पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक जी ने एक इंटरव्यू में बड़े सनसनीखेज खुलासे किए हैं और अब इसकी बातों को दबाने की पूरी कोशिश की जा रही है, लेकिन सच्चाई दबेगी नहीं।
ये बहुत ही गंभीर और महत्वपूर्ण सवाल हैं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हैं।” पुलवामा हमले को लेकर कांग्रेस के मोदी सरकार से सवाल:
Pulwama-attack-Satyapal-Malik-explosive-reveal-PM-Modi-silenced-me-on-negligence-of- MHA
𝟏. मोदी सरकार ने CRPF जवानों को एयरक्राफ्ट क्यों नहीं दिए?
𝟐. खुफिया इनपुट और जैश की धमकी को अनदेखा क्यों किया?
𝟑. आतंकियों को भारी मात्रा में RDX कैसे मिला? पुलवामा हमले की जांच कहां तक पहुंची?
4. NSA अजीत डोभाल और तत्कालीन गृहमंत्री राजनाथ सिंह की क्या जिम्मेदारी तय की गई?
𝟓. पुलवामा हमले के बाद संवैधानिक पद पर बैठे गवर्नर को PM मोदी ने ‘चुप रहने’ की धमकी क्यों दी?
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक जी ने एक इंटरव्यू में बड़े सनसनीखेज खुलासे किए हैं।
और अब इस इंटरव्यू की बातों को दबाने की पूरी कोशिश की जा रही है लेकिन सच्चाई दबेगी नहीं।
ये बहुत ही गंभीर और महत्वपूर्ण सवाल है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हैं।
: @Jairam_Ramesh जी pic.twitter.com/XnLByRuiWo
— Congress (@INCIndia) April 15, 2023
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ”सत्यपाल मलिक जी ने जो कहा उसने पूरे देश को सकते में डाल दिया है। सत्यपाल मलिक जी कोई साधारण व्यक्ति नहीं हैं, जब पुलवामा हमला हुआ तब वो जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे।
उन्होंने पीएम से कहा कि जवानों की शहादत हमारी नाकामी से हुई तो PM ने कहा, “तुम चुप रहो.”
सत्यपाल मलिक जी की जान खतरे में क्यों डाल रखी है?
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, ”आज सत्यपाल मलिक जी, एक पीएसओ के साथ किराये के मकान में रह रहे हैं, लेकिन आपने समाज में जहर घोलने वाले टीवी एंकरों, चाटुकार फिल्म निर्देशकों-अभिनेताओं को X,Y, Z ग्रेड की सुरक्षा दे रखी है।
ऐसे में सवाल है कि आपने मलिक जी को खतरे के मुंह में क्यों छोड़ रखा है?”
Jammu में पकड़ा गया लश्कर का आतंकवादी निकला भाजपा का सदस्य,BJP की सफाई-ऑनलाइन सदस्यता का दुरुपयोग
Pulwama-attack-Satyapal-Malik-explosive-reveal-PM-Modi-silenced-me-on-negligence-of- MHA