राहुल का वीर सावरकर पर बयान “भारत जोड़ो यात्रा क्या साबित होगी महाविकास अघाड़ी तोड़ो यात्रा..?
संजय राउत का बड़ा बयान-इसका असर महाविकास अघाड़ी पर, उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी के बयान से किनारा किया,
rahul gandhi statement on veer savarkar may split in mahavikas aghadi
महाराष्ट्र/नयी दिल्ली (समयधारा) : स्वंत्रता सेनानी वीर सावरकर(Vinayak Damodar Savarkar) पर राहुल गांधी के बयान पर देश भर खासकर महाराष्ट्र में हंगामा मच गया हैl
बीजेपी एकनाथ शिंदे की शिवसेना सहित उद्धव ठाकरे भी उनके इस बयान का विरोध कर रही है l
राहुल के इस बयान के बाद महाराष्ट्र के महा विकास अघाड़ी गठबंधन के अंदर से ही विरोध के सुर सुनाई दिए।
विनायक दामोदर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ
उनका कथित तौर पर अपमान करने को लेकर शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
Gujarat Election Jokes – गुजरात में इन दिनों एक नया मामला सामने आया है..
दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने शिकायत में यह भी मांग की कि
इसी तरह के बयान देने के लिए महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले पर भी मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
एकनाथ शिंदे की शिवसेना की और से भी महाराष्ट्र के थाने में भी शिकायत दर्ज की गयी है l
भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra)’ के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर (VD Savarkar) की आलोचना करने के दो दिन बाद,
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने गुरुवार को कहा कि वह कांग्रेस नेता की टिप्पणी का समर्थन नहीं करते हैं।
ठाकरे ने कहा कि वह सावरकर का बहुत सम्मान करते हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि हमारे मन में स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के लिए बहुत सम्मान और विश्वास है।
इसे मिटाया नहीं जा सकता। हालांकि, ठाकरे ने कहा कि शिवसेना राहुल गांधी की यात्रा का समर्थन करती है।
श्रद्धा मर्डर केस जानें अभी तक की सभी अपडेट, क्यों दी कोर्ट ने 5 दिन की और रिमांड
श्रद्धा मर्डर केस-जानें अभी तक की सभी अपडेट, क्यों दी कोर्ट ने 5 दिन की और रिमांड
राहुल गांधी ने अपनी पदयात्रा के दौरान मंगलवार को वाशिम जिले में आयोजित एक रैली में स्वतंत्रता सेनानी सावरकर पर निशाना साधा था।
उन्होंने कहा था, ‘‘BJP RSS के प्रतीक सावरकर हैं। वह दो तीन साल तक अंडमान में जेल में रहे। उन्होंने दया याचिकाएं लिखनी शुरू कर दीं।
rahul gandhi statement on veer savarkar may split in mahavikas aghadi
“इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, शिवसेना प्रमुख ने कहा, “राहुल गांधी ने वीर सावरकर के बारे में जो कहा उससे हम सहमत नहीं हैं।
हम सावरकर का बहुत सम्मान करते हैं। लेकिन स्वतंत्रता सेनानियों और सावरकर पर हमसे सवाल करने से पहले आपको (BJP) हमें पहले यह बताना चाहिए कि स्वतंत्रता संग्राम में RSS की भूमिका और योगदान क्या था?
आजादी की लड़ाई के वक्त हम नहीं थे, लेकिन RSS था। आजादी की लड़ाई में इस संगठन की कोई भूमिका नहीं थी।
“ठाकरे ने आगे पूछा, “प्रधानमंत्री के पास ‘भारत रत्न’ देने का पूरा अधिकार है,
जब आप सावरकर के बारे में इतना बोलते हैं, तो आपने अभी तक उनको भारत रत्न क्यों नहीं दिया?”
“राहुल गांधी ने गुरुवार को भी एक लेटर दिखाते हुए सावरकर की आलोचना की।
उन्होंने कहा कि जब सावरकर जी ने इस कागज पर हस्ताक्षर किया तो उसका कारण डर था अगर वो डरते नहीं तो वो कभी हस्ताक्षर नहीं करते।
जब उन्होंने हस्ताक्षर किया तब उन्होंने महात्मा गांधी, सरदार पटेल आदि नेताओं को धोखा दिया।
अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ED ने 10 घंटे लंबी पूछताछ की
“कांग्रेस सांसद ने कहा कि वीर सावरकर ने अंग्रेजों को लिखे एक पत्र में कहा,
“सर, मैं आपके सबसे आज्ञाकारी सेवक बने रहने की याचना करता हूं” और उन्होंने पत्र पर हस्ताक्षर किए।
सावरकर जी ने अंग्रेज़ों की मदद की थी। उद्धव ठाकरे और उनके परिवार के साथ अन्य पार्टी नेताओं ने गुरुवार को
मुंबई के दादर में स्थित शिवाजी पार्क में बालासाहेब ठाकरे को उनकी 10वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धजलि दी।
rahul gandhi statement on veer savarkar may split in mahavikas aghadi
वहीं, दूसरी तरफ सावरकर पर टिप्पणियों के लिए राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को कहा कि
राज्य के लोग हिंदुत्व विचारक के किसी भी अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का जिक्र करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में श्रद्धेय स्वतंत्रता सेनानी का अपमान किया गया
जबकि ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने इस मुद्दे पर नरम रुख अपनाया है।
भारत के फाडू जोक्स – विदेश और इंडिया में दोस्तों के बर्ताव का नजरिया
भारत के फाडू जोक्स – विदेश और इंडिया में दोस्तों के बर्ताव का नजरिया