SCO Meet में जयशंकर की पाक के बिलावल भुट्टो को दो टूक-धारा 370 इतिहास हुआ,अब PoK खाली करो
इतना ही नहीं,जशंकर ने बिलावल भुट्टो को आतंक की फैक्ट्री का प्रवक्ता भी करार दिया।
SCO-meet-Jaishankar-to-Pakistans-Bilawal-Bhutto-Zardari-Article-370-is-history-now- leave-PoK
नई दिल्ली:भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर(S Jaishankar)ने अपने समकक्ष बिलावल भुट्टो(Bilawal Bhutto)के माध्यम से पाकिस्तान(Pakistan)को खरी-खरी सुनाई है।
जयशंकर ने शुक्रवार को गोवा में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन(Shanghai Cooperation Organisation)बैठक के बाद पाकिस्तान को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir)में धारा 370(Article 370)अब इतिहास बन चुकी है और अब पाकिस्तान से बातचीत के लिए सिर्फ एक ही मुद्दा है-पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर(PoK)को वह कब(SCO-meet-Jaishankar-to-Pakistans-Bilawal-Bhutto-Zardari-Article-370-is-history-now- leave-PoK)खाली करेगा।
जयशंकर ने पाकिस्तान पर तंज करते हुए कहा- जागो और सच्चाई को स्वीकार करो कि कश्मीर से अब धारा 370 हट चुकी है और अब PoK से वह कब भागेगा।
#WATCH | On a question on abrogation of Article 370, EAM Dr S Jaishankar says, "…wake up and smell the coffee. 370 is history. The sooner people realise it, the better it is." pic.twitter.com/Enbv4nu7dt
— ANI (@ANI) May 5, 2023
इतना ही नहीं,जशंकर ने बिलावल भुट्टो को आतंक की फैक्ट्री का प्रवक्ता भी करार दिया।
आपको बता दें कि आज ही जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तानी आतंकवादियों(Terror attack)ने हमला करके हमारे पांच जवानों को शहीद कर दिया।
यह हमला तब हुआ है जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो शंघाई सहयोग संगठन की बैठक के लिए अन्य देशों के साथ भारत मे गोवा आएं हुए है।
ऐसे में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाई है।
Given the terror attack in Rajouri today even as its foreign minister visits India, Pakistan deserves every bit of this humiliation and more. pic.twitter.com/5en72wSqfp
— Shubhangi Sharma (@ItsShubhangi) May 5, 2023
जयशंकर ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) के भारत दौरे का भी बहुत मतलब नहीं निकालने की बात कह दी है।
विदेश मंत्री बोले हैं कि वह सिर्फ एससीओ सदस्य की हैसियत से आए हैं। यह मल्टीलेट्रेल डिप्लोमेसी का हिस्सा है। इससे ज्यादा कुछ भी नहीं।
𝙅𝙐𝙎𝙏 𝙄𝙉#Pakistan Group visiting #India for #SCO which includes Bureaucrats and Journalists will be having a closed door meeting at Goa hotel at around 5PM to discuss damage control plans after #Rajouri and #Anantnag terror attack: SOURCES pic.twitter.com/L5X1asyqrU
— Nepal Correspondence (@NepCorres) May 5, 2023
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को साफ मैसेज दे दिया है कि वह किसी तरह के मुगालते में नहीं रहे। भारत के साथ संबंधों को बनाने के लिए उसे सबसे पहले अपनी आतंक की फैक्ट्री(Terror Industry)को बंद करना होगा।
उन्होंने पाकिस्तान को न सिर्फ आतंक पालने-पोसने वाली इंडस्ट्री बताया है। बल्कि इसका प्रवक्ता भी करार दिया है। विदेश मंत्री ने इशारों-इशारों में यह भी जाहिर कर दिया है कि बिलावल का भारत आना उन्हें कुछ खास सुहाया नहीं है।
विदेश मंत्री बोले हैं कि आतंक के पीड़ित और साजिशकर्ता एकसाथ नहीं बैठ सकते हैं। पाकिस्तान खुद को ऐसे दिखाने की कोशिश कर रहा है जैसे वह पीड़ितों के साथ एक ही नाव पर सवार है।
SCO-meet-Jaishankar-to-Pakistans-Bilawal-Bhutto-Zardari-Article-370-is-history-now- leave-PoK
पाकिस्तान PoK से कब भागेगा
कश्मीर(Kashmir)मुद्दे पर भी विदेश मंत्री ने सरकार का स्टैंड बिल्कुल साफ कर दिया है। उन्होंने कहा है कि वह पाकिस्तान से यह भी कहेंगे कि उसका श्रीनगर से कोई लेना-देना नहीं है।
कश्मीर पर सिर्फ एक मुद्दा चर्चा के लिए बचा है। वह यह है कि पीओके से पाकिस्तान अपना बोरिया बिस्तर कब समेटने जा(SCO-meet-Jaishankar-to-Pakistans-Bilawal-Bhutto-Zardari-Article-370-is-history-now- leave-PoK)रहा है।
विदेश मंत्री ने पाकिस्तान से इस बात को भी साफ कह दिया है कि जी-20 देशों से उसका कोई वास्ता नहीं है।
अनुच्छेद 370 पर विदेश मंत्री ने कहा कि इसके लिए उनके पास अंग्रेजी में एक फ्रेज है। वेक अप एंड स्मेल द कॉफी।