breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशबजट 2025बिजनेसबिजनेस न्यूजराजनीति

रेल किराएं में बुजुर्गों को अब नहीं मिलेगी कोई छूट: रेल मंत्री की दो टूक

नए नियमों के मुताबिक, अब अगर आपने पहले से खाना बुक नहीं कराया तो ट्रेनों में खाना महंगा होगा। आपको 50 रुपये अतिरिक्त सर्विस चार्ज चुकाने होंगे।

Senior-citizens-not-to-get-back-train-ticket-discount-says-Railway-minister

नई दिल्‍ली:एक ओर आसमान छूती महंगाई।रसोई गैस,पेट्रोल डीजल के बढ़े दामों के बाद खाने-पीने की जरुरी चीजों पर भी सरकार द्वारा 5 फीसदी जीएसटी लगाकार आम जनता का जीना मुहाल किया गया है, तो अब दूसरी ओर बुजुर्गों के लिए भी अब रेल किराएं में छूट(Rail ticket fare concession)को खत्म कर दिया गया है।

खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को लोकसभा में इस बाबत स्पष्ट जवाब दे दिया है कि बुजुर्गों और खिलाड़ियों को अब तक मिल रही रेल टिकट किराये में छूट अब नहीं दी(Senior-citizens-not-to-get-back-train-ticket-discount-says-Railway-minister)जाएंगी। 

रेल मंत्री ने साफ किया कि रेल किराये में बुजुर्गों औऱ खिलाड़ियों को अब छूट नहीं मिलेगी। उन्‍होंने कहा, “अभी भी किराये की लागत का 50% खर्च सरकार उठाती है।  

बुजुर्गों को मिलने वाली रियायत से वर्ष 2019-20 में 1667 करोड़ रु का खर्च उठाना पड़ा, इसी तरह बुजुर्गों को मिलने वाली रियायत से 2018-19 में 1636 करोड़ रु का खर्च उठाना(Senior-citizens-not-to-get-back-train-ticket-discount-says-Railway-minister)पड़ा।

अब इमरजेंसी में घर बैठे बुक करा सकेंगे कंफर्म Tatkal टिकट, IRCTC ने लॉन्च किया Confirm tatkal एप

गौरतलब है कि रेलवे ने हाल ही में एक और ‘अप्रिय’ फैसला लेते हुए  प्रीमियम ट्रेनों में केटरिंग सेवा को लेकर उसकी दरों में कुछ बदलाव किए हैं।

नए नियमों के मुताबिक, अब अगर आपने पहले से खाना बुक नहीं कराया तो ट्रेनों में खाना महंगा होगा। आपको 50 रुपये अतिरिक्त सर्विस चार्ज चुकाने होंगे।

GST पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हल्लाबोल-‘हाई टैक्स…नौकरी नहीं’,अर्थव्यवस्था को नष्ट करने की BJP की मास्टरक्लास

हालांकि, विवाद होने के बाद ट्रेनों में चाय को छूट मिल गई है।

दरअसल, कुछ दिन पहले एक मुसाफिर ने चलती ट्रेन में 20 रुपये की चाय ली थी लेकिन उसे 70 रुपये चुकाने पड़े थे।

इस पर रेलवे(Indian Railway)ने दलील दी थी कि मुसाफिर ने पहले से खाना बुक नहीं कराया था, इसलिए पहले ही आर्डर पर उससे 50 रुपये सर्विस चार्ज के तौर पर लिया गया था।

हालांकि, रेलवे के नए आदेश में चाय को इस मामले में छूट दे दी गयी है।

रेलवे ने उन सभी खाद्य और पेय पदार्थों पर ‘ऑन-बोर्ड’ सेवा शुल्क हटा दिया है जिनके लिये प्रीमियम ट्रेनों में पहले से ऑर्डर नहीं दियाSenior-citizens-not-to-get-back-train-ticket-discount-says-Railway-minister जाता।

हालांकि इसमें एक पेंच है- नाश्ते, दोपहर के भोजन या रात्रिभोज की कीमतों में 50 रुपये का शुल्क जोड़ा गया है। 

जीएसटी(GST)और महंगाई के मुद्दे पर आज भी संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हुई।

 

Rules change from 1st April 2022:आज से बदलें नियम,Post office schemes,PF,GST,दवाईयां सहित ये 16 चीजें हुई महंगी

Senior-citizens-not-to-get-back-train-ticket-discount-says-Railway-minister

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button