breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

IRCTC Ramayan Yatra Train:रेलवे ने लॉन्च की रामायण यात्रा ट्रेन,जानें टिकट का किराया

तो जानें, कब और कहां से चलेगी रामायण यात्रा ट्रेन(when Ramayan Yatra Train will start),रामायण यात्रा ट्रेन का टिकट कितने रुपये का(ticket price of Ramayan Yatra Train) होगा और इसका रूट(Ramayan Yatra Train route) क्या रहेगा।

irctc-ramayan-yatra-train-launched-know-ticket-price-and-route

प्रभु श्रीराम भक्तों के लिए भारतीय रेलवे(Indian Railway) एक विशेष ट्रेन के रूप में सौगात लेकर आया है।

धार्मिक यात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) ने रामायण यात्रा डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन को लॉन्च(irctc-ramayan-yatra-train-launched)किया है।

इसे ‘देखो अपना देश’ की पहल के अंतर्गत चलाने का निर्णय लिया गया है।

दंड नहीं! अब अपना कंफर्म रेल टिकट कर सकते है किसी को भी ट्रांसफर,ये है तरीका

इस ट्रेन को श्री रामायण यात्रा के लिए चलाया जा रहा है।यदि आप भी इस खास ट्रेन में सफर करना चाहते है

तो जानें, कब और कहां से चलेगी रामायण यात्रा ट्रेन(when Ramayan Yatra Train will start),रामायण यात्रा ट्रेन का टिकट कितने रुपये का(ticket price of Ramayan Yatra Train) होगा और इसका रूट(Ramayan Yatra Train route) क्या रहेगा।

irctc-ramayan-yatra-train-launched-know-ticket-price-and-route

irctc-ramayan-yatra-train-launched-ac-tourist-train-3

कब और कहां से चलेगी रामायण यात्रा ट्रेन(when Ramayan Yatra Train will start)

irctc-ramayan-yatra-train-launched-know-ticket-price-and-route

यह डीलक्स एसी विशेष पर्यटक ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 7 नवंबर को शुरू होगी और यात्रियों को प्रभु श्रीराम से संबंधित सभी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों की यात्रा और दर्शन करवाएंगी। 

इस आसान ट्रिक से Paytm से तुरंत बुक करें तत्काल रेल टिकट

हालांकि इससे पहले भी यह यात्रा आयोजित की गई थी, लेकिन उसमें केवल स्लीपर क्लास से ही यात्रा सुविधा उपलब्ध थी।
अब पहली बार आधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार एसी पर्यटक ट्रेन इस अनोखी यात्रा के लिए चलाई जा रही है।

यह ट्रेन कहां-कहां घुमाएंगी?

irctc-ramayan-yatra-train-launched-know-ticket-price-and-route

रामायण यात्रा ट्रेन का पहला पड़ाव होगा-श्री राम का जन्म स्थान अयोध्या-जहां श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री हनुमान मंदिर और नंदीग्राम में भरत मंदिर का दर्शन कराया जाएगा।

अयोध्या(Aayodhya)से रवाना होकर यह ट्रेन सीतामढ़ी जाएगी, जहां जानकी जन्म स्थान और नेपाल के जनकपुर स्थित राम जानकी मंदिर का दर्शन प्राप्त किया जा सकेगा।

ट्रेन का अगला पड़ाव भगवान शिव की नगरी काशी होगा, जहां से पर्यटक बसों के जरिए काशी के प्रसिद्ध मंदिरों सहित सीता समाहित स्थल, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट की यात्रा करेंगे।

https://samaydhara.com/business-hindi/market/stock-market-trading-down-market-updates-in-hindi/

कितने दिन का होगा सफर?

irctc-ramayan-yatra-train-launched-know-ticket-price-and-route

यह ट्रेन चित्रकूट से चलकर नासिक पहुंचेगी, जहां पंचवटी और त्रयंबकेश्वर मंदिर का भ्रमण किया जा सकेगा।
नासिक के बाद प्राचीन किष्किंधा नगरी हंपी इस ट्रेन का अगला पड़ाव होगा, जहां अंजनी पर्वत स्थित श्री हनुमान जन्म स्थल और अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक और विरासत मंदिरों का दर्शन कराया जाएगा।
इस ट्रेन का अंतिम पड़ाव रामेश्वरम होगा। रामेश्वरम में पर्यटकों को प्राचीन शिव मंदिर और धनुषकोडी के दर्शन होंगे।
रामेश्वरम से चलकर यह ट्रेन 17वें दिन दिल्ली वापस पहुंचेगी। यानी पूरी यात्रा में कुल 17 दिन का समय लगेगा। इस दौरान ट्रेन लगभग 7500 किलोमीटर का सफर तय करेगी।

इस ट्रेन में क्या है खास?

irctc-ramayan-yatra-train-launched-know-ticket-price-and-route

irctc-ramayan-yatra-train-launched-ac-tourist-train-know-ticket-price-and-route-2

मॉर्डन फैसिलिटी से लैस इस AC पर्यटन ट्रेन में यात्री कोच के अतिरिक्त दो रेल डाइनिंग रेस्तरां, एक आधुनिक किचन कार और यात्रियों के लिए फुट मसाजर, मिनी लाइब्रेरी, आधुनिक स्वच्छ शौचालय और शॉवर क्यूबिकल आदि की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

साथ ही सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड, इलेक्ट्रॉनिक लॉकर और सीसीटीवी कैमरे भी हर कोच में उपलब्ध रहेंगे।

यात्रा की पूरी अवधि के दौरान आईआरसीटीसी(IRCTC) की टीम स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रोटोकॉल का ध्यान रखेगी।

सभी पर्यटकों को फेस मास्क(face mask),हैंड ग्लव्स(hand gloves)और सैनिटाइज़र(Sanitiser) रखने के लिए एक सुरक्षा किट दी जाएगी।

सभी पर्यटकों और कर्मचारियों का तापमान जांच और हॉल्ट स्टेशनों पर बार-बार ट्रेन सेनिटाइजेशन सुनिश्चित किया जाएगा। हर भोजन सेवा के बाद रसोई और रेस्तरां को साफ और सेनिटाइज किया जाएगा।

रामायण यात्रा ट्रेन का टिकट कितने रुपये का(ticket price of Ramayan Yatra Train) होगा

irctc-ramayan-yatra-train-launched-know-ticket-price-and-route

IRCTC ने AC फर्स्ट क्लास की यात्रा के लिए 1,02,095 रुपये का टिकट रखा है।
वहीं 2 टीयर एसी कोच के लिए आपको 82,950 रुपये चुकाने होंगे।
इस टूर पैकेज की कीमत में यात्रियों को रेल यात्रा के अतिरिक्त स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन, वातानुकूलित बसों के जरिए पर्यटक स्थलों का भ्रमण, एसी होटलों में ठहरने की व्यवस्था, गाइड और इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।
सरकार/पीएसयू के कर्मचारी इस यात्रा पर वित्त मंत्रालय, भारत सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर पात्रता के अनुसार एलटीसी सुविधा का फायदा भी उठा सकते हैं।

ट्रेन की टिकट कहां से मिलेगी,बुकिंग का  क्या है सिस्टम?

irctc-ramayan-yatra-train-launched-know-ticket-price-and-route

-इस यात्रा की बुकिंग के लिए उम्र 18 या उससे अधिक होनी चाहिए। वहीं आपको कोरोना वैक्सीन(Corona vaccine) की दोनों डोज लगी होनी चाहिए।

-तो अगर आप भी यात्रा करवाना चाहते हैं तो पहले सुनिश्चित कर लें कि यात्रा से पहले आपको कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग जाएंगी।

-IRCTC की वेबसाइट https://www.irctctourism.com पर जाकर आप इस ट्रेन की टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

-ध्यान रहे कि बुकिंग की सुविधा आधिकारिक वेबसाइट पर, पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है।

-ज्यादा जानकारी के लिए 8287930202, 8287930299 और 8287930157 मोबाइल नंबरों पर संपर्क भी किया जा सकता है।

irctc-ramayan-yatra-train-launched-know-ticket-price-and-route

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button