breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

शेयर बाजार में जोरदार उठापठक, निफ्टी सेंसेक्स नीचे

निफ्टी 4 अंक सेंसेक्स 30 अंक बैंकनिफ्टी 241 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहे है (9.40am)

stock market trading down market updates in hindi 

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज जोरदार उठापठक नजर आ रही है l 

निफ्टी 4 अंक सेंसेक्स 30 अंक बैंकनिफ्टी 241 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहे है (9.40am)

सेंसेक्स हरे निशान में खुलने के बाद लाल निशान में फिसल गया है।

आज सुबह 9.20 am पर

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 94 अंक यानी 0.16% की गिरावट के साथ 58,202.41 के स्तर पर दिख रहा है।

पर NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 12 अंक यानी 0.07 फीसदी की तेजी के साथ 17390 के आसपास दिख रहा है।’

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल में हल्की तेजी दिख रही है।

मनी लॉन्ड्रिंग केस : अनिल देशमुख के खिलाफ ED ने जारी किया लुकआउट नोटिस

फिलहाल सेंसेक्स 114.84 अंक यानी 0.20% की बढ़त के साथ 58,421.36 के स्तर पर दिख रहा है।

वहीं, निफ्टी 24 अंक यानी 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 17405 के आसपास दिख रहा है।

stock market trading down market updates in hindi 

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिलेजुले नजर आ रहे हैं। एशिया में निक्केई 0.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत है।

लेकिन SGX NIFTY में फ्लैट कारोबार दिख रहा है। उधर लेबर डे के मौके पर कल अमेरिकी बाजार बंद थे।

विदेशी बाजारों से संकेत की बात करें तो वायदा बाजारों से तेजी के रुझान मिल रहे हैं। Nikkei 1% से ज्यादा ऊपर है।

हिंदू मुस्लिमों के पूर्वज एक ही थे, हर भारतीय हिन्दू – मोहन भागवत

Topix 31 साल के शिखर पर है। लेबर डे की वजह से कल अमेरिकी बाजार बंद थे। इस बीच कच्चे तेल में गिरावट बढ़ी है।

सऊदी अरब ने एशियाई खरीदारों के लिए दाम घटाए हैं। उधर बिटक्वॉइन के दाम 52000 डॉलर के पार निकल गए हैं।

Baltic Exchange Dry Index दो साल के निचले स्तर पर है। कोल फ्यूचर्स 179 डॉलर प्रति टन पर है। ये डिमांड बढ़ने का असर है।

Tuesday Thoughts : वक़्त वो तराजू है जनाब, जो बुरे वक्त में अपनों का वजन बता देता है… 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button