breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीति
Trending

शरद पवार ने अपना इस्तीफा वापस लिया,बने रहेंगे NCP अध्यक्ष,अजित पवार ने ऐसे दी प्रतिक्रिया

शरद पवार के इस्तीफा(Sharad-Pawar-withdraws-his-resignation)वापस लेने के एलान के बाद से पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं औऱ समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। शरद पवार ने एनसीपी वर्किंग कमेटी के फैसले के बाद अपना इस्तीफा वापस लिया है।

Sharad-Pawar-withdraws-his-resignation-will-continue-as-NCP-chief:पांच दिनों तक चली लंबी मनुहार के बाद आखिरकार शरद पवार ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया(Sharad-Pawar-withdraws-his-resignation)है।

अब शरद पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(NCP)के अध्यक्ष पद पर बने(Sharad-Pawar-withdraws-his-resignation-will-continue-as-NCP-chief)रहेंगे।

इससे महाराष्ट्र में छा रहा सियासी संकट(Maharashtra Political Crisis)फिलहाल टल गया है।

शरद पवार के इस्तीफा(Sharad-Pawar-withdraws-his-resignation)वापस लेने के एलान के बाद से पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं औऱ समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

शरद पवार (Sharad Pawar) ने एनसीपी वर्किंग कमेटी के फैसले के बाद अपना इस्तीफा वापस लिया है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की समिति में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया था कि शरद पवार के इस्तीफे(Sharad Pawar resignation update)को नामंजूर किया जाता है और उनसे एनसीपी अध्यक्ष पद पर बने रहने की अपील की जाएंगी।

तब शरद पवार ने इस फैसले पर सोचने के लिए वक्त मांगा था। शरद पवार के इस्तीफे(Sharad Pawar resign as NCP chief)की खबर के साथ एनसीपी(NCP)में एक के बाद एक कई वरिष्ठ नेताओं ने विरोधास्वरूप अपने इस्तीफे भी दे दिए थे।

आखिरकार एनसीपी नेताओं और समर्थकों की कवायद रंग लाई और  शुक्रवार,5 मई को शरद पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले को वापस ले लिया।

अपना इस्तीफा वापस लेते हुए पवार ने कहा कि मैं आपकी भावनाओं का अपमान नहीं कर(Sharad-Pawar-withdraws-his-resignation-will-continue-as-NCP-chief)सकता।

NCP सुप्रीमो शरद पवार को ‘जान से मारने’ की धमकी,महाराष्ट्र सरकार ने कार्रवाई की मांग की

आपके प्यार के कारण मैं इस्तीफा वापस लेने की मांग को स्वीकार कर रहा हूं। उनके इस फैसले पर अब अजित पवार (Ajit Pawar)की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।

एनसीपी चीफ के भतीजे अजित पवार ने कहा कि शरद पवार के एनसीपी प्रमुख बने रहने के फैसले से मुझे और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं को ऊर्जा मिलेगी।

साथ ही महा विकास अघाड़ी को और मजबूती मिलेगी। इससे पहले शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि जितने भी लोगों ने अपने पदों से इस्तीफा दिया है उनके इस्तीफे रिजेक्ट कर दिए है।

पवार ने कहा कि मेरे रिटायरमेंट की बात अजित पवार को पता थी. इस वजह से वो मेरी बात का समर्थन कर रहे थे।

महाराष्ट्र की राजनीति में विरासत का खेल, कौन पास…कौन हुआ फेल…

 

अजित पवार प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद नहीं थे

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार ने जब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा वापस लेने की घोषणा की थी तो अजित पवार वहां मौजूद नहीं थे.

उनकी गैरमौजूदगी को लेकर कई तरह की अटकलें भी शुरू हो गईं. अजित पवार के प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद न रहने पर शरद पवार ने कहा था कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में हर कोई नहीं आ सकता है. कुछ लोग यहां हैं और कुछ अन्य नहीं हैं. 

 

PM मोदी और NCP chief शरद पवार की मुलाकात के बाद बोले पवार-संजय राउत के साथ अन्याय हुआ

 

 कौन मोजूद कौन नहीं…सवाल उठाना ठीक नहीं

उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सर्वसम्मति से फैसला लिया और मुझे इससे अवगत कराया। उस फैसले के जरिए सभी ने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।

इसलिए ये सवाल उठाना कि यहां कौन मौजूद है और कौन नहीं है या इसका अर्थ ढूंढ़ना सही नहीं है। समिति में वरिष्ठ नेता हैं. सभी एकजुट हैं।

वहीं एनसीपी के महाराष्ट्र प्रमुख जयंत पाटिल ने कहा कि अजित पवार उनसे इस्तीफा वापस लेने का आग्रह करने के लिए वहां थे.

पार्टी कार्यालय में निर्णय लिए जाने के बाद जब हम पवार साहब के आवास पर गए तब भी वह वहीं(Sharad-Pawar-withdraws-his-resignation-will-continue-as-NCP-chief)थे।

 

सत्ता में बने रहने को हर तिकड़म करेगी,मोदी सरकार एक राष्ट्रीय आपदा: शरद पवार

 

उत्तराधिकारी के सवाल पर शरद पवार का बयान

शरद पवार ने पार्टी के उत्तराधिकारी के सवाल पर कहा कि यहां जो लोग बैठे हैं वो सभी देश को संभाल सकते हैं उन्हें मौका मिलने की देरी है.

साथ ही उन्होंने कहा कि एनसीपी में उत्तराधिकार की योजना बनानी होगी. पार्टी में सांगठनिक बदलाव पर ध्यान देंगे.

रिटायरमेंट के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे पूरा अंदेशा था कि अगर मैं इन सबसे चर्चा करूंगा तो ये लोग मुझे ऐसा करने नहीं देंगे. जिस वजह से मुझ इस तरह से अपना निर्णय सुनाना पड़ा था.

शरद पवार ने 2 मई को एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा(Sharad Pawar resign)देने की घोषणा की थी।

 

 

 

हिंडनबर्ग रिपोर्ट अडाणी ग्रुप ने झुठलाई,हिंडनबर्ग ने कहा-धोखाधड़ी राष्ट्रवाद नहीं

 

 

Sharad-Pawar-withdraws-his-resignation-will-continue-as-NCP-chief

 

 

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button