breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीति
Trending

मोहम्मद जुबैर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत,यूपी पुलिस को 5 FIR पर कार्रवाई न करने का आदेश,कहा-यह परेशान करने वाला दुष्चक्र

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जैसे ही मोहम्मद जुबैर(Mohammed Zubair)को एक मामले में अंतरिम जमानत मिलती है,उसे दूसरे मामले में गिरफ्तार कर लिया जाता है। यह परेशान करने वाला दुष्चक्र है।

Supreme-Court-on-Mohammed-Zubair-case-orders-to-UP-Police-not-to-act-on-5-FIRs-till-July-20

नई दिल्ली:ऑल्ट न्यूज(Alt News)के सहसंस्थापक मोहम्मद जुबैर(Mohammed-Zubair)को आज,सोमवार को सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court)से बड़ी राहत मिली है।

सुप्रीम कोर्ट ने मोहम्मद जुबैर मामले में सख्त टिप्पणियां करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस को आदेश दिया है कि वह जुबैर के खिलाफ पांच नहीं एफआईआर पर 20 जुलाई तक कोई कार्रवाई न करें।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जैसे ही मोहम्मद जुबैर(Mohammed Zubair)को एक मामले में अंतरिम जमानत मिलती है,उसे दूसरे मामले में गिरफ्तार कर लिया जाता है। यह परेशान करने वाला दुष्चक्र(Supreme-Court-on-Mohammed-Zubair-case-orders-to-UP-Police-not-to-act-on-5-FIRs-till-July-20-its-vicious-cycle)है।

 

 

 

 

 

 

मोहम्मद जुबैर केस में सुप्रीम कोर्ट की 5 सख्‍त टिप्‍पणियां:Supreme-Court-on-Mohammed-Zubair-case

 

  1. मोहम्‍मद जुबैर को जब एक मामले में अंतरिम जमानत मिलती है लेकिन किसी और मामले में गिरफ्तार हो जाता है।

 

 

 

 

 

 

 

2.हम बुधवार को अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई करेंगे तब तक उनके खिलाफ कोई आक्रामक कदम नहीं उठाया जाना चाहिए। 

 

नुपूर शर्मा ने देश में भावनाओं को भड़काया है,टीवी पर आकर माफी मांगे,Delhi में FIR का क्या हुआ?:सुप्रीम कोर्ट की फटकार

 

 

 

 

 

3.यूपी सरकार अन्य अदालतों को आदेश पारित करने से न रोके. सभी एफआईआर की सामग्री एक जैसी लगती है। जिस क्षण उसे दिल्ली और सीतापुर में जमानत मिली, वह एक अन्य मामले में गिरफ्तार हो गया. यह दुष्चक्र परेशान करने वाला है।

 

Supreme-Court-on-Mohammed-Zubair-case-orders-to-UP-Police-not-to-act-on-5-FIRs-till-July-20

 

 

 

4.जस्टिस डीवाय चंद्रचूड़ ने कहा कि मामले को आज सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं किया गया। सॉलिसटर जनरल (SG) यहां एक अन्य मामले में थे इसलिए हम आगे बढ़े लेकिन हमें नोटिस जारी करना होगा।

 

 

 

 

 

 

 

5.जुबैर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस को नोटिस जारी किया  है। साथ ही सॉलिसिटर जनरल को मामले में सहायता करने के लिए कहा है।

 

GST पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हल्लाबोल-‘हाई टैक्स…नौकरी नहीं’,अर्थव्यवस्था को नष्ट करने की BJP की मास्टरक्लास

 

 

Supreme-Court-on-Mohammed-Zubair-case-orders-to-UP-Police-not-to-act-on-5-FIRs-till-July-20

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button