![TheKashmirFiles upload on YouTube so everyone will watch;After 8 yr PM shelter at vivekagnihotri feet,means he did nothing in 8yr-Arvind Kejriwal](/wp-content/uploads/2022/03/TheKashmirFiles-upload-on-YouTube-so-everyone-will-watchAfter-8-yr-PM-shelter-at-vivekagnihotri-feetmeans-he-did-nothing-in-8yr-Arvind-Kejriwal.webp)
The-Kashmir-Files-upload-on-YouTube-so-everyone-will-watch-After-8-yr-PM-shelter-at- vivekagnihotri-feet-means-he-did-nothing-in-8yr-Arvind-Kejriwal
नई दिल्ली: Bollywood फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स'(The Kashmir Files)विवाद अब पूरी तरह से सियासी रंग ले चुका है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal)और दिल्ली बीजेपी विधायक फिल्म के टैक्स फ्री किए जाने की मांग पर आमने-सामने आ गए।
The Kashmir Files को टैक्स फ्री करने की मांग पर अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और पीएम मोदी दोनों को दिल्ली(Delhi)विधान सभा में आड़े हाथ लिया(Arvind Kejriwal on BJP demand movie tax free)है।
भाजपा विधायकों द्वारा दिल्ली में ‘द कश्मीर फाइल्स’को टैक्स फ्री करने की मांग का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा
कि ‘बीजेपी वाले कह रहे हैं ‘द कश्मीर फाइल्स’ को कर मुक्त करिए।इसे यूट्यूब पर डाल दो, यह मुफ्त हो (The-Kashmir-Files-upload-on-YouTube-so-everyone-will-watch)जाएगी।’
उन्होंने कहा, ‘आप हमसे इसे टैक्स फ्री(Tax Free) करने को क्यों कह रहे हैं। यदि आप इच्छुक हैं तो विवेक अग्निहोत्री(vivekagnihotri) (फिल्म के निर्देशक) से इसे यूट्यूब पर डालने के लिए कहिए, यह फ्री हो जाएगी।’
आज से दिल्ली में नाइट कर्फ्यू खत्म,देर रात तक खुलेंगी दुकानें,रेस्टोरेंट्स,मास्क पर कम जुर्माना
The-Kashmir-Files-upload-on-YouTube-so-everyone-will-watch-After-8-yr-PM-shelter-at- vivekagnihotri-feet-means-he-did-nothing-in-8yr-Arvind-Kejriwal
BJP wants #TheKashmirFiles to be tax free.
Why not ask @vivekagnihotri to upload the whole movie on YouTube for FREE?
-CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/gXsxLmIZ09
— AAP (@AamAadmiParty) March 24, 2022
आपको बता दें कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म को भाजपा शासित ज्यादातर राज्यों यूपी, त्रिपुरा, गोवा, हरियाण और उत्तराखंड में इस फिल्म को करमुक्त किया गया है।
यह फिल्म आतंकवाद के चरम पर होने के समय कश्मीरी पंडितों के घाटी से पलायन के संवेदनशील विषय पर है।हालांकि इस फिल्म पर आरोप लग रहे है कि इसमें पूरा सच नहीं दिखाया गया है और इसे आतंकवाद की जगह सांप्रदायिक रूप में पेश किया गया है।
खुद प्रधानमंत्री मोदी ने भी भाजपा सासंदों की बैठक के बीच इस फिल्म की प्रशंसा की थी और इसमें सच दिखाएं जाने का दावा किया था।
Delhi सरकार ने शुरु की Covid-19 Scheme,कोरोना मृतक परिवारों को 50,000 रुपए,प्रतिमाह पेंशन
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी(PM Modi)द्वारा द कश्मीर फाइल्स की प्रशंसा में कसीदें पढ़ने को लेकर भी हल्ला बोला है।
The-Kashmir-Files-upload-on-YouTube-so-everyone-will-watch-After-8-yr-PM-shelter-at- vivekagnihotri-feet-means-he-did-nothing-in-8yr-Arvind-Kejriwal
उन्होंने कहा कि आज 8 साल में अगर किसी प्रधानमंत्री को विवेक अग्निहोत्री के चरणों में शरण लेनी पड़े तो इसका मतलब है कि आठ साल में प्रधानमंत्री ने कोई काम नहीं किया(After-8-yr-PM-shelter-at- vivekagnihotri-feet-means-he-did-nothing-in-8yr) है।
#TheKashmirFiles : आज 8 साल में अगर किसी प्रधानमंत्री को @vivekagnihotri के चरणों में शरण लेनी पड़े तो इसका मतलब है कि 8 साल में PM ने कोई काम नहीं किया है।
-CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/K5clqMXHq8
— AAP (@AamAadmiParty) March 24, 2022
हालांकि केजरीवाल के इस जवाब पर कॉमेंट करते हुए बीजेपी नेता बीएल संतोष ने कहा कि सीएम ने इससे पहले फिल्म ‘निल बटे सन्नाटा’ और ‘सांड की आंख’ को टैक्स फ्री किया था और लागों से इसे देखने की अपील की थी।
संतोष ने ट्वीट में लिखा, ‘दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विवेक अग्निहोत्री से फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को यूट्यूब पर अपलोड करने को कहा है।।।टैक्स रियायत क्यों।।? यह बात अन्य फिल्मों पर लागू नहीं होती।।।आप पर शर्म आती है।।’
Delhi CM @ArvindKejriwal asks @vivekagnihotri to upload #KashmirFiles on YouTube .. Why tax concessions ..? That doesn’t applies for other films .. Shame on you Ad CM …. Shame . pic.twitter.com/AgJFkh8orx
— B L Santhosh (@blsanthosh) March 24, 2022
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और इसे बॉक्सऑफिस पर जमकर रिस्पॉन्स मिल रहा है।
अब दिल्ली में प्रॉपर्टी होगी सस्ती,केजरीवाल सरकार ने सर्किल रेट किए 20 फीसदी कम
खासकर भाजपा की ओर से इस फिल्म का प्रचार बहुत जोर-शोर से किया जा रहा है। जिसका फायदा फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को कमाई के रूप में भी हो रहा है।
इस पर भी केजरीवाल ने बीजेपी को आड़े हाथ लिया और कहा कि विवेक अग्निहोत्री कश्मीरी पंडितों के नाम पर करोड़ों कमा गया और बीजेपी को पोस्टर लगाने का काम दे दिया।
आँखें खोलो BJP वालों !@vivekagnihotri Kashmiri Pandit के नाम पर करोड़ों कमा गया और BJP को Poster लगाने का काम दे दिया!
– CM @ArvindKejriwal #TheKashmirFiles pic.twitter.com/rqMNGJAd5k
— AAP (@AamAadmiParty) March 24, 2022
फिल्म द कश्मीर फाइल्स में मुख्य कलाकार अनुपम खेर,मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार शामिल हैं।
इनमें से अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती एक्टर होने के साथ-साथ भाजपा के सांसद भी है।
The-Kashmir-Files-upload-on-YouTube-so-everyone-will-watch-After-8-yr-PM-shelter-at- vivekagnihotri-feet-means-he-did-nothing-in-8yr-Arvind-Kejriwal