Udaipur हत्याकांड के आरोपी रियाज का BJP के साथ कनेक्शन!कांग्रेस ने जारी की फोटोज,BJP ने खारिज किए आरोप
कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के मुख्य आरोपियों में से एक "बीजेपी सदस्य" है. आरोप लगाते हुए पार्टी ने पूछा कि क्या केंद्र ने मामले को रफादफा करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को स्थानांतरित कर दिया था?
Udaipur-Tailor-murderer-Riyaz-photos-with-BJP-leaders-share-by-Congress-BJP-denies-allegations
नई दिल्ली:नुपूर शर्मा(Nupur Sharma)के समर्थन में पोस्ट पर उदयपुर में कन्हैया लाल दर्जी की हत्या(Udaipur tailor murder)के कारण अभी तक देश और उदयपुर की जनता दुख और आक्रोश से उबरी भी नहीं है कि अब इस हत्याकांड में एक सनसनीखेज खुलासा हो रहा है।
दरअसल,सोशल मीडिया पर दर्जी कन्हैया लाल की हत्या को अंजाम देने वाले मुख्य हत्यारे रियाज अटारी की भाजपा नेताओं के साथ फोटोज वायरल हो रही(Udaipur-Tailor-murderer-Riyaz-photos-with-BJP-leaders-viral)है।
Nothing much to see here…
If it was Congress, AAP or any other party, it would be the biggest scandal of the year. But since it’s BJP, shhhhh… pic.twitter.com/YuzPigsxjp
— Dhruv Rathee (@dhruv_rathee) July 2, 2022
कांग्रेस ने इन फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए भाजपा पर हल्लाबोल किया है कि दर्जी के हत्यारे रियाज की फोटोज भाजपा नेताओं के साथ होना दिखाता है कि रियाज अटारी का भाजपा से कनेक्शन(Udaipur-Tailor-murderer-Riyaz-photos-with-BJP-leaders-share-by-Congress-BJP-denies-allegations)है
और हत्यारे के साथ कथित राज न खुल जाएं क्या इसी डर से केंद्र ने तुरंत यह केस एनआईए को सौंपा है,जिसका हमने स्वागत भी किया है।
लेकिन उदयपुर हत्याकांड के आरोपी की फोटोज भाजपा नेताओं के साथ होना बहुत कुछ बयां कर रहा है।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि रियाज अटारी राजस्थान में भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व गृह मंत्री गुलाब चंद्र कटारिया के कई कार्यक्रमों में शामिल हुआ(Udaipur-Tailor-murderer-Riyaz-photos-with-BJP-leaders-share-by-Congress-BJP-denies-allegations)था।
उन्होंने कहा कि रिसर्च करने पर पता चला कि फेसबुक पर भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता इरशाद चैनवाला ने 30 नवंबर 2018 को पोस्ट किया था और रियाज को पार्टी का कार्यकर्ता बताया था।
केंद्र सरकार पर बरसते हुए पवन खेड़ा ने पुलवामा हमले(Pulwama Attack) का भी जिक्र किया।
हम समझ सकते हैं कि फेसबुक पर तस्वीरें सामाजिक कार्यक्रमों की भी हो सकती हैं। लेकिन फेसबुक पोस्ट स्पष्ट कर रही है कि कन्हैयालाल का हत्यारा आतंकी रियाज अटारी भाजपा का सक्रिय सदस्य है: श्री @Pawankhera#BJPFakeNewsFactory pic.twitter.com/Eiuk8LWOQl
— Congress (@INCIndia) July 2, 2022
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इरशाद ही नहीं, एक और भाजपा नेता मोहम्मद ताहिर हैं जिनका मोबाइल अब बंद आ रहा है।
ताहिर के 3 फरवरी 2018, 27 अक्टूबर 2019 और 10 अगस्त 2021, 28 अगस्त 2019 के पोस्ट की स्टडी की गई।
भाजपा नेता मोहम्मद ताहिर का एक फेसबुक पोस्ट पढ़ते हुए खेड़ा ने कहा, ‘ये हमारे बीजेपी कार्यकर्ता उदयपुर, राजस्थान के रियाज अटारी भाईजान ने हमारे वतन हिंदुस्तान में अमन के लिए दुआएं कर…अल्लाह हमारे हिंद को सलामत रखे। आमीन।’
Udaipur-Tailor-murderer-Riyaz-photos-with-BJP-leaders-share-by-Congress-BJP-denies-allegations
They started with slogans of “Goli Maaro Saalo Ko”, ended up with beheading Kanhaiya.
Where are they taking India to?
Bharat Jalao Party pic.twitter.com/t20tNWJ3pE
— Congress Sevadal (@CongressSevadal) July 2, 2022
Udaipur-Tailor-murderer-Riyaz-photos-with-BJP-leaders-share-by-Congress-BJP-denies-allegations
पुलवामा का भी जिक्र, तब राष्ट्रहित में जांच नहीं…
खेड़ा ने कहा कि ताहिर कह रहे हैं अटारी के लिए कि वह उमरा करने के लिए गए और देश के लिए दुआ मांगी। भाजपा का कार्यकर्ता रियाज अटारी पूर्व गृह मंत्री के कार्यक्रमों में शामिल होता(Udaipur-Tailor-murderer-Riyaz-photos-with-BJP-leaders-share-by-Congress-BJP-denies-allegations)है।
भाजपा के स्थानीय नेता ‘रियाज भाई हमारे भाजपा कार्यकर्ता’ कहकर संबोधित करते हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता यहीं तक नहीं रुके। उन्होंने कहा, ‘ये चल क्या रहा इस देश में… माजरा क्या है।
पुलवामा में सवाल उठे थे कि साढ़े तीन सौ किलो RDX कैसे पहुंचा।
डीएसपी दविंदर सिंह का नाम हम सब जानते हैं। उसे चुपचाप नौकरी से बाहर कर दिया कि राष्ट्रहित में नहीं है उसके खिलाफ जांच करना… ये क्या हो रहा है इस देश में।
कौन करवा रहा है ये सब। एक के बाद एक हमले, घटनाएं हो रही हैं कोई उत्तर नहीं। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री चुप हैं।’
The killer of #KanhaiyaLal, #RiyazAttari is a member of the BJP. (Ref Facebook posts)#कन्हैयालाल का हत्यारा, आतंकी रियाज़ अटारी भाजपा का सदस्य है। (फ़ेस्बुक पोस्ट्स संलग्न) #Udaipur https://t.co/5RTR24tuJi
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) July 2, 2022
BJP ने आरोप किए खारिज
बीजेपी ने शनिवार को राजस्थान के उदयपुर में बीते दिनों दर्जी की निर्मम हत्या में शामिल हत्यारों में से एक के साथ संबंधों की चर्चा का खंडन(Udaipur-Tailor-murderer-Riyaz-photos-with-BJP-leaders-share-by-Congress-BJP-denies-allegations)किया।
दरअसल, हत्या के बाद जारी विवाद के बीत राज्य की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस ने सोशल मीडिया एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें हत्या में शामिल एक आरोपी बीजेपी नेता के साथ दिख रहा था।
पूरे मामले पर पीसी कर राजस्थान बीजेपी के अल्पसंख्यक शाखा के प्रमुख सादिक खान ने कहा, “हमारा किसी भी आरोपी से कोई संबंध नहीं है. ऐसी जघन्य हत्या राजस्थान में कांग्रेस सरकार की विफलता है।”
कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप
कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के मुख्य आरोपियों में से एक “बीजेपी(BJP) सदस्य” है। आरोप लगाते हुए पार्टी ने पूछा कि क्या केंद्र ने मामले को रफादफा करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को स्थानांतरित कर दिया था?
बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने उदयपुर की घटना के संबंध में एक मीडिया समूह के बहुत सनसनीखेज खुलासे का हवाला दिया, जिसने रियाज अटारी के साथ बीजेपी के संबंधों को दिखाया है।
हालांकि, दावों को बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने “फर्जी खबर” के रूप में खारिज कर(Udaipur-Tailor-murderer-Riyaz-photos-with-BJP-leaders-share-by-Congress-BJP-denies-allegations)दिया।
I'm not surprised.. Are you? pic.twitter.com/jVpmARtBue
— Renuka Chowdhury (@RenukaCCongress) July 1, 2022
उन्होंने ट्वीट किया, “मुझे आश्चर्य नहीं है कि आप #FakeNews चला रहे हैं। उदयपुर के हत्यारे बीजेपी के सदस्य नहीं थे।
गौरतलब है कि 48 साल के कन्हैया लाल की मंगलवार को दो लोगों ने हत्या कर दी थी. अपराधियों ने हत्या का वीडियो भी बनाया था, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
आरोपियों ने नरेंद्र मोदी को दी थी धमकी
वहीं, बाद में हत्यारोपी रियाज़ अख्तरी और ग़ौस मोहम्मद ने एक और वीडियो डाला जिसमें उन्होंने हत्या करने की बात कबूली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi)को अगला निशाना बनाने की धमकी भी दी।
फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके अतिरिक्त पांच अन्य को हिरासत में लिया गया है। दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
(इनपुट एजेंसियों से)
Udaipur-Tailor-murderer-Riyaz-photos-with-BJP-leaders-share-by-Congress-BJP-denies-allegations