Zee News ने राहुल गांधी पर फेक न्यूज चला माफी मांग एंकर को हटाया,BJP सांसद और एंकर पर FIR दर्ज,जानें पूरा मामला
देश में नफरती माहौल और झूठी खबरों का बाजार इतना गर्म है कि आम जनता उसमें उलझकर रह गई है। यह स्थिति तब और घातक हो जाती है जब बड़े मीडिया संस्थान गैरजिम्मेदाराना खबरें टीवी पर प्रसारित करते है और फिर सोशल मीडिया पर माफी मांगते है।
Zee-News-apologizes-for-distorting-Rahul-Gandhis–Wayanad-statement-FIR-against-News–Anchor-BJP-MP-Rajyavardhan-Rathore
जयपुर:देश में नफरती माहौल और झूठी खबरों का बाजार इतना गर्म है कि आम जनता उसमें उलझकर रह गई है।
यह स्थिति तब और घातक हो जाती है जब बड़े मीडिया संस्थान गैरजिम्मेदाराना खबरें टीवी पर प्रसारित करते है और फिर सोशल मीडिया पर माफी मांगते है।
इसकी बानगी अभी हाल ही में जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन की एंकरिंग में देखने को मिली है।
जिन्होंने कांग्रेस(Congress)के नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi)के वायनाड वाले बयान को उदयपुर की घटना से जोड़कर पेश किया,जिसके चलते न केवल ज़ी न्यूज(Zee News)को माफी मांगनी पड़ी((Zee-News-apologizes-for-distorting-Rahul-Gandhis–Wayanad-statement)है, बल्कि तत्काल प्रभाव से न्यूज एंकर रोहित रंजन को नौकरी से निकाल दिया है।
Shocking that a leading TV channel, made a gaffe that spread across India like a wildfire on a sensitive burning #Udaipur row. The channel has apologised now. But original clip has already misled lakhs including some of us. Clip carried @RahulGandhi’s remarks on different issue pic.twitter.com/kkXhwGm1YT
— Rohan Dua (@rohanduaT02) July 2, 2022
इतना ही नहीं,जयपुर कांग्रेस ने ज़ी न्यूज के एंकर रोहित रंजन सहित बीजेपी सांसद और कई लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी(Zee-News-apologizes-for-distorting-Rahul-Gandhis–Wayanad-statement-FIR-against-News–Anchor-BJP-MP-Rajyavardhan-Rathore) है।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि एंकर रोहित रंजन ने अपने शो डीएनए में राहुल गांधी के एक बयान को गलत तरीके से प्रसारित किया।
आपको बता दें कि राहुल गांधी के वायनाड वाले बयान को ज़ी न्यूज ने तोड़-मरोड़कर उदयपुर की घटना के साथ पेश किया,जिसके खिलाफ कांग्रेस ने त्वरित कार्रवाई की और अब इस मामले में ज़ी टीवी के एंकर रोहित रंजन,
बीजेपी के सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन राठौड़ (Rajyavardhan Rathore), सेना के मेजर सुरेन्द्र पूनिया (Surendra Punia) और उत्तर प्रदेश के विधायक कमलेश सैनी (Kamlesh Saini) समेत
कई अन्य व्यक्तियों के खिलाफ शनिवार रात मामला दर्ज किया गया(Zee-News-apologizes-for-distorting-Rahul-Gandhis–Wayanad-statement-FIR-against-News–Anchor-BJP-MP-Rajyavardhan-Rathore)है।
जयपुर के बनीपार्क थाने में कांग्रेस नेता राम सिंह (Ram Singh) ने भारतीय दंड संहिता की धारा 504, 505, 153ए, 295ए, 120बी आईपीसी तथा आईटी एक्ट 2000 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया गया है।
ज़ी न्यूज ने मांगी माफी-एंकर को निकाला-Zee-News-apologizes-for-distorting-Rahul-Gandhis-Wayanad-statement
ज़ी न्यूज(Zee News)ने न केवल माफी मांगी बल्कि न्यूज एंकर रोहित रंजन को भी तत्काल प्रभाव से नौकरी से निकाल दिया है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) द्वारा चैनल की आलोचना करने के कुछ घंटों के बाद इस मामले की शिकायत दर्ज कराई गई।
आज अपने कार्यक्रम में ZeeNews ने श्री राहुल गांधी जी के ख़िलाफ़ फ़र्ज़ी वीडियो दिखाने के लिए माफ़ी माँगी।
झूठ फैलाने वाली गोदी मीडिया और Bharat Jalao Party भी सावधान हो जाए- अब झूठ का पर्दाफ़ाश होगा। pic.twitter.com/MeXkkYQ3Nz— Congress (@INCIndia) July 2, 2022
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि एंकर रोहित रंजन ने अपने शो डीएनए में राहुल गांधी के एक बयान को गलत तरीके से प्रसारित किया।
राहुल गांधी(Rahul Gandhi)ने अपने निर्वाचन क्षेत्र केरल के वायनाड के कार्यालय में तोड़फोड़ के संदर्भ में बयान दिया था।
जबकि इसे उदयपुर की घटना से जोड़ा गया। उदयपुर में एक दर्जी की दो लोगों ने मंगलवार को चाकू से हमला(Udaipur Tailor Murder)कर नृशंस हत्या कर दी थी।
उन्होंने कहा कि मीडिया समूह द्वारा ऐसी हरकत सांसद राज्यवर्धन राठौड़, सेना के मेजर सुरेन्द्र पूनियां, कमलेश सैनी के साथ एक साजिश के तहत किया गया(Zee-News-apologizes-for-distorting-Rahul-Gandhis–Wayanad-statement-FIR-against-News–Anchor-BJP-MP-Rajyavardhan-Rathore)था।
उन्होंने राजनीतिक लाभ लेने और लोगों की भावनाओं को भड़काने के लिए क्लिप को ट्विटर पर साझा किया था।
इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री ने गलत रिपोर्ट प्रसारण करने के लिए चैनल की आलोचना करते हुए कहा था कि चैनल ने राहुल गांधी की वायनाड की घटना के बयान को गलत तरीके से उदयपुर की घटना से जोड़ा।
कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से एक और पोस्ट करके कहा है कि राहुल जी को बदनाम करने की कोशिश पहले भी नाकाम हुई थी और एक बार फिर भाजपाई हथकंडे को मुंह की खानी पड़ी है। सच के सामने झूठ को नतमस्तक होना ही पड़ता है।
इसमें कांग्रेस ने एनबीटी हिंदी न्यूज चैनल की एंकर नविका कुमार के राहुल गांधी को लेकर मांगी गई माफी का वीडियो लगाया गया है।
राहुल जी को बदनाम करने की कोशिश पहले भी नाकाम हुई थी और एक बार फिर भाजपाई हथकंडे को मुंह की खानी पड़ी है। सच के सामने झूठ को 'नतमस्तक' होना ही पड़ता है। pic.twitter.com/slJIHIy59p
— Congress (@INCIndia) July 2, 2022
सीएम गहलोत ने कही थी ये बात
गहलोत ने कहा कि ”राहुल गांधी ने उनके वायनाड स्थित ऑफिस में हुई तोड़फोड़ के आरोपियों के बारे में कहा था कि वे बच्चे हैं, उन्हें माफ कर देना चाहिये।
लेकिन ज़ी टीवी ने चला दिया कि उदयपुर में जिन्होंने कत्ल किया है उनके बारे में राहुल गांधी कह रहे हैं कि बच्चे हैं, इनको माफ कर देना चाहिए।”
रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाउ के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे अक्षय,शाहरुख,सलमान सहित 34 निर्माता