Trending

Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली Metro का बदला समय,इतने बजे से शुरू होगी सेवा

अगर आप मेट्रो(Metro)से सफर करते है या फिर गणतंत्र दिवस परेड(Republic Day Parade)देखने जाने के लिए दिल्ली मेट्रो(Delhi Metro)में सफर करने जा रहे है तो यह खबर आपके लिए जानना जरुरी है।

Republic-Day-2024-Delhi-Metro-service-time: शुक्रवार,26 जनवरी 2024 को भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस(India’s 75th Republic Day 2024)मनाने जा रहा है।

इस अवसर पर दिल्ली मेट्रो(Delhi Metro Republic Day time)सेवा के समय में भी बदलाव किया गया है।

अगर आप मेट्रो(Metro)से सफर करते है या फिर गणतंत्र दिवस परेड(Republic Day Parade)देखने जाने के लिए दिल्ली मेट्रो(Delhi Metro)में सफर करने जा रहे है तो यह खबर आपके लिए जानना जरुरी है।

डीएमआरसी (DMRC) ने गणतंत्र दिवस(Republic Day)के अवसर दिल्ली मेट्रो को तड़के चलाने का निर्णय लिया है।

जी हां, 26 जनवरी,शुक्रवार के दिन आपके लिए दिल्ली मेट्रो सेवा तड़के चार बजे से आरंभ कर दी(Republic-Day-2024-Delhi-Metro-service-time-begin-from-4-am-onwards)जाएंगी।

जो लोग कर्तव्य पथ पर गणतंत्रव दिवस परेड का लुत्फ उठाने जाना चाहते है उनके लिए दिल्ली मेट्रो सेवा सभी मार्ग पर सुबह चार बजे से ही शुरू हो(Republic-Day-2024-Delhi-Metro-service-time-begin-from-4-am-onwards)जाएंगी। जिससे लोगों को काफी सहूलियत होने वाली है।

इस बात की जानकारी दिल्ली मेट्रो परिवहन निगम (DMRC) के अधिकारियों ने दी है। डीएमआरसी के अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली मेट्रो सेवा की सुविधा हर 30 मिनट पर सुबह 6 बजे तक यात्रियों को उपलब्ध(Republic-Day-2024-Delhi-Metro-service-time)होगी।

फिर इसके बाद पूरा दिन मेट्रो सेवा सामान्य रूप से ही चलेगी।

Delhi Police ने जारी की ट्रैफिक रूट्स एडवाइजरी,13 से 15 अगस्त को गलती से भी न करें इन रास्तों पर सफर

DMRC ने एक बयान में कहा, ‘‘जिन लोगों के पास गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिए वास्तविक ई-निमंत्रण कार्ड या ई-टिकट होंगे, उन्हें स्टेशनों पर सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र दिखाने पर कूपन जारी किए जाएंगे जो कर्तव्य पथ पर पहुंचने के लिए केवल केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशन से बाहर निकलने के लिए मान्य होंगे।’’

बयान में कहा गया कि यही कूपन इन दोनों स्टेशन के रास्ते वापसी की यात्रा के लिए भी मान्य होंगे।

अधिकारियों ने आगे कहा कि जिन यात्रियों को निमंत्रण कार्ड पर 1 से 9 और वी1 और वी2 संख्या के इन्क्लोजर में सीट चिह्नित की गई है उन्हें उद्योग भवन स्टेशन पर उतरना चाहिए।

डीएमआरसी ने कहा, ‘‘ इसी प्रकार, 10 से 24 और वीएन इन्क्लोजर में चिह्नित (निमंत्रण कार्ड के साथ) सीट के लिए लोगों को केंद्रीय सचिवालय स्टेशन पर उतरने की सलाह दी जाती है।

यात्रियों को इसके बारे में सूचित करने के लिए ट्रेन के अंदर नियमित घोषणाएं भी की जाएंगी ताकि वे अपने इनक्लोजर तक आसानी से पहुंचने के लिए निर्धारित स्टेशन पर उतरें।’’

 

 

दिल्लीवासी कृप्या ध्यान दें! G-20 फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते कई रास्ते बंद,जानें ले ट्रैफिक डायवर्जन

 

 

 

 

 

 

 

Republic-Day-2024-Delhi-Metro-service-time

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button