Trending

26 जनवरी परेड रिहर्सल पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी,जानें कौन-कौन से रास्ते रहेंगे बंद

17 जनवरी से 21 जनवरी तक सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक राजपथ-रफी मार्ग, राजपथ-जनपथ, राजपथ-मान सिंह रोड और राजपथ-सी-हेक्सागन पर आवाजाही बंद रहेगी। विजय चौक से इंडिया गेट मार्ग भी यातायात के लिए बंद रहेगा। 

Republic-Day-Parade-rehearsal-traffic-advisory-release

नई दिल्ली:इस वर्ष 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस परेड(Republic-Day-2022)की रिहर्सल अब शुरु होने को है।

शनिवार को दिल्ली पुलिस(Delhi Police)ने गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर(Republic-Day-Parade-rehearsal-traffic-advisory-release) दी।

जिसके अनुसार,17 जनवरी से 21 जनवरी तक सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक राजपथ-रफी मार्ग,

राजपथ-जनपथ, राजपथ-मान सिंह रोड और राजपथ-सी-हेक्सागन पर आवाजाही बंद रहेगी।

विजय चौक से इंडिया गेट मार्ग भी यातायात के लिए बंद रहेगा। 

राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड(Republic Day)रिहर्सल(Republic-Day-Parade-rehearsal-traffic-advisory-release)की सुविधा के लिए 17, 18, 20 और 21 जनवरी को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच राजपथ-रफी मार्ग, राजपथ-जनपथ, राजपथ-मानसिंह रोड और राजपथ-सी-हेक्सागन पर यातायात प्रतिबंध लगाया जाएगा।

72 Republic Day 2021 : कश्मीर से कन्याकुमारी तक सभी और 72वें गणतंत्र दिवस की धूम

 

बीते वर्ष की तरह गणतंत्र दिवस परेड का रूट छोटा होगा
गृह मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक परेड का रूट पिछले साल की तरह छोटा होगा। मार्चिंग दल लाल किले(Red Fort) के बजाय इंडिया गेट सी-हेक्सागोन पर समाप्त होगा।

सेंट्रल विस्टा(Central Vista)के तहत पुनर्विकास किया गया राजपथ परेड में भाग लेने वाले दल के पूर्वाभ्यास के लिए विजय चौक और इंडिया गेट के बीच खोला गया है।

 

Republic Day 2021:26 जनवरी को जा रहे है बाहर?तो जान लें बंद रहेंगे ये मेट्रो स्टेशन

 

कम रखी जाएंगी बैठने की व्यवस्था
देश में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान कोरोना की तीसरी लहर(Corona third wave) अपने चरम को छूने की रिपोर्ट है।

इसका हवाला देते हुए अधिकारी ने कहा कि बैठने की व्यवस्था को और कम किया जा सकता है, क्योंकि 1 लाख की बैठने की क्षमता के बावजूद परेड में 25,000 आगंतुकों की अनुमति है।

किसानों की ट्रैक्टर रैली हिंसा मामले में 22 FIR दर्ज,86 पुलिसवाले घायल,लाल किले में फोर्स तैनात

 

गणतंत्र दिवस का सेलिब्रेशन अब 23 जनवरी से शुरू होगा
सरकार के सूत्रों ने बताया कि सुभाष चंद्र बोस की जयंती को शामिल करने के लिए गणतंत्र दिवस का जश्न(Republic Day Celebration)अब 24 जनवरी के बजाय हर साल 23 जनवरी से शुरू होगा।

गणतंत्र दिवस भारत में हर साल 26 जनवरी को देश के संविधान के लागू होने के दिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।

Republic-Day-Parade-rehearsal-traffic-advisory-release

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button