Trending

सावधान! दिल्ली में ओमिक्रोन के कम्युनिटी स्प्रेड के संकेत,टीके की दो डोज के बाद भी संक्रमित हो रहे दिल्लीवाले

आपको बता दें कि दिल्ली में ओमिक्रोन(Omicron) के केस लगातार बढ़ते जा रहे है। जिन लोगों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है उनमें भी कोरोना(Corona)का नया वैरिएंट ओमिक्रोन मिला है।

Signs-of-community-spread-of-Omicron-in-Delhi

नई दिल्ली:कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन(Covid new variant omicron)न केवल विदेशों में तबाही मचा रहा है बल्कि देश में भी भयानक रूप से संक्रमण बढ़ा रहा है।

इसी दिशा में अब खबर आई है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन के कम्युनिटी स्प्रेड यानि सामुदायिक प्रसार के संकेत मिल रहे(Signs-of-community-spread-of-Omicron-in-Delhi)है।

आपको बता दें कि दिल्ली में ओमिक्रोन(Omicron) के केस लगातार बढ़ते जा रहे है।जिन लोगों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है उनमें भी कोरोना(Corona) का नया वैरिएंट ओमिक्रोन मिला है।

इस बात की स्टडी इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंस के क्लिनिकल वायरोलॉजी डिपार्टमेंट में हुई है।

Omicron healthy diet plan:ओमिक्रोन से बचने के लिए क्या खाएं,जानें WHO की सलाह

ओमिक्रोन को लेकर अभी तक विदेशों में भी बहुत ज्यादा स्टडी नहीं हो सकी है चूंकि एक्सपर्ट्स इसपर लगातार रिसर्च कर रहे है और देश में ओमिक्रोन को लेकर यह अपने तरह का पहला अध्ययन है।

गौरतलब है कि बीते वर्ष 25 नवंबर से लेकर 23 दिसंबर की समयावधि के दौरान इस स्टडी को कराया गया था।

जिसमें दिल्ली के विभिन्न पांच जिलों से जीनोम सिक्वेसिंग को लेकर नमूने एकत्र किए गए थे।

इस अध्ययन में तकरीबन 60.9 फीसदी संक्रमित लोगों में कम्युनिटी स्प्रेड यानि सामुदायिक प्रसार दिखा(Signs-of-community-spread-of-Omicron-in-Delhi)था।

इस अध्ययन में 264 मामलों में 68.9 फीसदी (182) में डेल्टा(Delta)और दूसरे वैरिएंट मिले थे। जबकि 31.06 फीसदी (82) में कोरोना के ओमिक्रोन स्वरूप की पुष्टि हुई।

बढ़ते कोरोना ने रोका दिल्ली का दिल,प्राइवेट ऑफिस रहेंगे बंद,जारी हुए नए प्रतिबंध,जानें सबकुछ

इस अध्ययन में यह भी सामने आया कि 50.61 फीसदी ओमिक्रोन के मामले लक्षणहीन थे।

ऐसे संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरुरत नहीं पड़ी। जबकि कुल 87.8 फीसदी (72) मामलों में वैक्सीनेशन पूरी तरह से हो चुका(Delhiites getting infected even after two doses of vaccine) था।

तकरीबन 39.1 फीसदी (32) ने यात्रा करने और उनके संपर्क में आने का इतिहास था। जबकि 60.9 फीसदी (50) में सामुदायिक प्रसार दिखा।

अध्ययन के मुताबिक, समुदाय में ओमिक्रोन के मामलों की 1.8 फीसदी से लेकर 54 फीसदी दैनिक वृद्धि देखने को मिली।

देश का यह ऐसा पहला अध्ययन था जिसमें ओमिक्रोन के कम्युनिटी स्प्रेड(community spread) के प्रमाण मिले।

Delhi में बढ़ते कोरोना केसों के कारण ‘येलो अलर्ट’ लागू,जानें दूसरे चरण की पाबंदिया

जिसमें संक्रमण में बढ़ोतरी और अस्पताल में भर्ती होने की दर में कमी देखने को मिली।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में 13 जनवरी तक 549 ओमिक्रॉन के मामलों की पुष्टि हुई थी।

Signs-of-community-spread-of-Omicron-in-Delhi

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button