breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें
Trending

Alert..! Mumbai में आज और कल भारी बारिश की संभावना

मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में रविवार-सोमवार को बारिश होगी, कहीं-कहीं तो बहुत भारी बाऱिश देखने को मिल सकती है।

alert heavy rainfall predicted in mumbai suburbs today tomorrow

मुंबई (समयधारा) : देश भर में कोरोना का आतंक अब उतार पर है l इस बीच मुंबई में पिछले 2-3 दिनों से बारिश ने कहर मचा रखा हैl

इस लगातार बारिश से एक बार फिर मुंबईकर परेशान हो रहे है l

BMC के तमाम दावो के बावजूद मुंबई के कई इलाकों में बारिश ने आम लोगों को परेशान कर रखा है l 

मुंबई के कई नीचले इलाकों में पानी भरा हुआ है l  इस बीच IMD ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि,

मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में रविवार को भी बारिश होगी। कहीं-कहीं तो बहुत भारी बाऱिश देखने को मिल सकती है।

LIVE Cyclone Tauktae : मुंबईकरों पर कोरोना ने बाद भारी बारिश की मार

अपने सबसे ताजे बयान में  IMD ने कहा है कि महाराष्ट्र के पश्चिमी घाट के जिलों और कर्नाटक के तटीय इलाकों में 11 से 15 से जून के बीच व्यापक वर्षा हो सकती है।

कहीं-कहीं तो भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। मुंबई में लगातार हो रही बारिश के चलते अंधेरी सब-वे में जलभराव हो गया है।

alert heavy rainfall predicted in mumbai suburbs today tomorrow

#Mumbai में बारिश का कहर शुरू, मलाड में बिल्डिंग गिरने से 11 की मौत 17 घायल

इस बीच सेंट्रल रेलवे ने अपने एक बयान मे  कहा है कि हार्बर लाइन की अप एंड डाउन सर्विसेस करीब 10 बजे से 4 बजे तक बंद रहेंगी।

मुंबई में हाअर्लट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही बेस्ट और अदानी जैसी बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों को भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।

कोस्ट गार्ड और एनडीआरएफ की टीमों को भी किसी आपदा से निपटने के लिए तैयार रहने के आदेश दिए गए हैं।

इस बीच बीएमसी ने अपने एक बयान में  कहा है कि 6 कंट्रोल रूमों में फायर बिग्रेड के बाढ़ बजाव दल को तैनात किया गया है।

alert heavy rainfall predicted in mumbai suburbs today tomorrow

बीएमसी ने यह भी कहा है कि मीठी रीवर के क्रांति नगर किनारे पर एनडीआरएफ टीम को तैनात किया गया है और स्थितियों पर लगातार नजर रखी जा रही है।

इसी बीच आए ताजे बयान में रिजनल मेट्रोलॉजिक्ल सेंटर मुंबई ने कहा है कि मुंबई और उसके उपनगरों में हमें अगले 24 घंटों में मध्यम से भारी बारिश देखने को मिल सकती है।

कुछ स्थानों में बहुत भारी बारिश भी हो सकती है।

IMD ने आज की अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि पिछले 24 घंटे में मुंबई के ईस्टर्न सबअर्ब में 89.30 mm बारिश रिकॉर्ड की गई है।

वहीं, वेस्टर्न सबअर्ब में 92.38 mm बारिश हुई है। जबकि मुंबई सिटी में 79.66 mm बारिश रिकॉर्ड की गई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button