Bus accident in Kurla: मुंबई के कु्र्ला में बेस्ट की बस ने 20 से ज्यादा पैदलयात्रियों को कुचला,3 की मौत
सोमवार रात को बेस्ट की एक बस मुंबई के कुर्ला में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस के ब्रेक में अचानक गड़बड़ी हो गई और बेकाबू बेस्ट बस(Best Bus Accident in Kurla(W) Mumbai) ने रोड पर चल रहे 20 से ज्यादा पैदलयात्रियों और रोड पर खड़े कई वाहनों को टक्कर मार दी, नतीजा तीन लोगों की मौत हो गई
समयधारा डेस्क:Bus accident in Kurla Mumbai-मुंबई के कुर्ला वेस्ट से एक दर्दनाक वारदात की खबर सामने आई(Bus accident in Kurla Mumbai)है।
बेस्ट की एक बस(Bus accident)ने बेकाबू होकर 20 से ज्यादा पैदलयात्रियों और कई अन्य वाहनों को सोमवार रात कुचल
दिया।
इस भीषण दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई।
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,सोमवार रात को बेस्ट की एक बस मुंबई के कुर्ला(Kurla)में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
बस के ब्रेक में अचानक गड़बड़ी हो गई और बेकाबू बेस्ट बस(Best Bus Accident in Kurla(W) Mumbai) ने रोड पर चल रहे 20 से ज्यादा पैदलयात्रियों और रोड पर खड़े कई वाहनों को टक्कर मार दी,
नतीजा तीन लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो(Bus accident in Kurla Mumbai crushed more than 20 𝐩𝐞𝐝𝐞𝐬𝐭𝐫𝐢𝐚𝐧𝐬-3 dead)गए।
बेकाबू बस ने पैदल यात्रियों और अन्य वाहनों को मारी टक्कर
𝐁𝐄𝐒𝐓 𝐛𝐮𝐬 𝐦𝐨𝐰𝐬 𝐝𝐨𝐰𝐧 𝟏𝟎 𝐩𝐞𝐝𝐞𝐬𝐭𝐫𝐢𝐚𝐧𝐬 𝐢𝐧 𝐊𝐮𝐫𝐥𝐚 𝐖𝐞𝐬𝐭 | Bus moving towards Kurla station on crowded S.G. Barve Marg (CST Road) lost control at vegetable market near L Ward Municipal office & hitting many vehicles mowed down traders & passersby’s.… pic.twitter.com/FqY6BJh1jv
— MUMBAI NEWS (@Mumbaikhabar9) December 9, 2024
शुरुआती जांच में मुंबई पुलिस ने बताया कि यह बस दुर्घटना कुर्ला (वेस्ट) में एसजी बर्वे मार्ग पर अंजुमन-ए-इस्लाम स्कूल के सामने रात 9.50 बजे हुई।
इसमें ‘बेस्ट’ की एक बेकाबू बस ने कई वाहनों के टक्कर मार(Bus accident in Kurla Mumbai)दी। इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। फिलहाल तीन लोगों की मौत की खबर भी आ गई है।
बस एक्सीडेंट के बाद दुर्घटनास्थल पर ट्रैफिक बाधित
इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ घायलों को ऑटो में भी अस्पताल पहुंचाया गया है।
इस बस एक्सीडेंट के बाद दुर्घटना स्थल पर ट्रैफिक बाधित हो गया। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि हताहतों की कुल संख्या कितनी है? समय के साथ घायलों की संख्या बढ़ भी सकती है। खबर लिखने तक 20 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर आ रही है।
दुर्घटनाग्रस्त लोगों को अस्पताल ले जाया गया
निकटस्थ भाभा अस्पताल की स्टाफ नर्स ने बताया कि 20 लोगों को वहां लाया गया था, जिनमें तीन को मृत घोषित कर दिया गया।
वहीं, अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस के आला अधिकारी ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि भाभा अस्पताल के अलावा किसी दूसरे अस्पताल में भी किसी को ले जाया गया है या नहीं।