चरणजीत सिंह ने जीता पंजाब का किला, कांग्रेस ने बनाया दलित मुख्यमंत्री
पंजाब के पहले दलित सिख मुख्यमंत्री बने चरणजीत सिंह
charanjit singh channi became the new chief minister of punjab
नई दिल्ली/पंजाब (समयधारा) : कांग्रेस ने चरणजीत सिंह को पंजाब की कमान देने का फैसला किया l
चरणजीत सिह चन्नी पंजाब सरकार में मंत्री रह चुके हैं।
रामदसिया सिख समुदाय से ताल्लुक रखने वाले चन्नी को मुख्यमंत्री बनाकर कांग्रेस ने अकाली-बसपा गठबंधन का मुकाबला करने की तैयारी कर ली है।
इससे पहले, सुखजिंदर रंधावा होंगे पंजाब के नए मुखुमंत्री यह घोषणा कोटभाई ने कर दी थी l
चंडीगढ़ में एक कांग्रेस विधायक प्रीतम कोटभाई ने कहा सभी विधायकों ने कांग्रेस आलाकमान के सामने सुखजिंदर रंधावा को सीएम के लिए नामित किया है,
वह ही सीएम बनेंगे
Punjab | All MLAs have named Sukhjinder Randhawa for CM before Congress high command, he will become the CM: Congress MLA Pritam Kotbhai, in Chandigarh pic.twitter.com/ISAjIwCrqk
— ANI (@ANI) September 19, 2021
वही पंजाब की सियासत में पिछले कुछ महीनों से घमासान जारी है।
Punjab के मुख्यमंत्री पद से कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने दिया इस्तीफा,कहा-विकल्प खुले है
इस बीच मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद
नए मुख्यमंत्री को लेकर सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) का नाम पंजाब कांग्रेस ने फाइनल किया है।
इस नाम पर कांग्रेस आलाकमान से हरी झंडी का इंतजार है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो BJP छोड़, तृणमूल कांग्रेस में हुए शामिल
कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधवा ने आज पंजाब के सीएम के रूप में शपथ लेने पर कहा मेरा नहीं,
पता नहीं कौन है लेकिन यह पक्का होगा l charanjit singh channi became the new chief minister of punjab
पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो BJP छोड़, तृणमूल कांग्रेस में हुए शामिल
Not mine, don't know who's but it will be done for sure: Congress leader Sukhjinder Singh Randhwa on whether he will be taking oath as Punjab CM today pic.twitter.com/HQRUHkBeC9
— ANI (@ANI) September 19, 2021
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में अंबिका सोनी के साथ राहुल गांधी के आवास पर बैठक चल रही है।
शनिवार को अचानक कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा देने का एलान कर दिया।
अब कांग्रेस आलाकमान नए सीएम को लेकर मंथन कर रहा है।
Swiggy, Zomato फूड एप्स को देना होगा GST, पेट्रोल-डीजल GST के दायरे में नहीं
कांग्रेस आलाकमान पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबिका सोनी को पंजाब का सीएम बनाने पर विचार कर रहा था।
लेकिन सूत्रों से खबर मिली है कि अंबिका सोनी ने इस ऑफर से इनकार कर दिया है। यानी कि सीएम बनने का ऑफर अंबिका सोनी ठुकरा दिया।
सूत्रों से खबर मिल रही है कि अब कांग्रेस आलाकमान दो बड़े सिख चहेरों पर विचार कर रहा है।
charanjit singh channi became the new chief minister of punjab
पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो BJP छोड़, तृणमूल कांग्रेस में हुए शामिल
ये दोनों सिख चहरे पंजाब के हैं। अगले दो से तीन घंटों में नए सीएम का नाम तय हो सकता है।
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कैप्टन साहब पार्टी के सम्मानित नेता हैं
एवं मुझे उम्मीद है कि वो आगे भी पार्टी का हित आगे रखकर ही कार्य करते रहेंगे।
Salman,Aamir सहित ये सेलेब्स है बेतुकी आदतों के शिकार,जानकर आप भी होंगे हैरान
इससे पहले,
बता दें कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक टल गई है। अब पंजाब के सीएम की घोषणा दिल्ली से की जाएगी।
कई दिग्गज कांग्रेसी नेताओं के नामों पर मंथन किया जा रहा है।
चंडीगढ़ पहुंचे कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने कहा अब सब कुछ कांग्रेस हाई कमांड के निर्णय पर निर्भर करता है।
कल हुई विधायक दल की बैठक में मैन्डेट दिया जा चुका था। अब फिर से CLP की बैठक का कोई मतलब नहीं है।
गणपति विसर्जन जोक्स : पति-काश मैं गणपति होता, तुम मेरी रोज पुजा करती