breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें

Delhi Corona-जारी रहेगा ऑड-ईवन व वीकेंड कर्फ्यू, ऑफिस 50% झमता के साथ रहेंगे चालू

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू व ऑड-ईवन को जारी रखने का आदेश उपराज्यपाल ने दिया है, वही निजी कार्यालय 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलने के प्रस्ताव को मंजूर कर दिया l

delhi-corona odd-even-weekend-curfew-will-continue offices-will-open-with-50-capacity

नई दिल्ली (समयधारा) – देश भर में कोरोना का असर कम हो रहा है l वही दिल्ली में भी कोरोना कम हो रहा है l

इसी को ध्यान में रखकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू और ऑड-ईवन को खत्म करने का प्रस्ताव उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) के पास भेजा था l

इस पर उपराज्यपाल ने राजधानी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew in Delhi) जारी रखने का फैसला लिया है।

हालांकि, निजी ऑफिस 50 फीसदी क्षमता के साथ काम कर सकेंगे।

जोक्स : आज का ज्ञान…अपना मोबाइल डाटा हमेशा ऑन रखें…

उपराज्यपाल बैजल के ऑफिस ने एक आदेश में कहा है कि निजी कार्यालय 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकते हैं।

बैजल ने कहा कि जहां तक वीकेंड कर्फ्यू की बात है तो अभी इसे हटाने की जरूरत नहीं है।

उपराज्यपाल ने कहा कि राज्य में कोरोना के हालात और सुधरने के बाद वीकेंड कर्फ्यू और दुकानों को खोलने को लेकर फैसला किया जा सकता है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को भेजे प्रस्ताव में वीकेंड कर्फ्यू और दुकानों के ऑड-ईवन के खुलने को खत्म करने की मंजूरी मांगी थी।

Friday Thought : चलते रहने से ‘शरीर’, और चलाते रहने से ‘संबंध’, स्वस्थ रहते है, दोनों को स्वस्थ रखिये

प्रस्ताव में निजी कार्यालय के 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की भी अनुमति मांगी गई थी जिसे उपराज्यपाल ने मंजूरी दे दी है।

दिल्ली के दुकानदार कोरोना के कारण दुकानों के ऑड-ईवन खुलने का विरोध कर रहे थे।
delhi-corona odd-even-weekend-curfew-will-continue offices-will-open-with-50-capacity
लेकिन उपराज्यपाल ने दिल्ली में कोरोना के हालात सुधरने तक इसे खत्म करने की मंजूरी नहीं दी है।

राज्य सरकार ने कहा था कि अगर दिल्ली में कोरोना के मामले कम होंगे तो पाबंदियों में छूट दी जाएगी।

हालांकि, बैजल के फैसले के बाद अब फिलहाल ऑड-ईवन से ही दुकानें खुला करेंगी।

क्या आपके बाल भी तेजी से झड़ रहे है..? तो तुरंत अपनाएं यह फाडू टिप्स

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button