breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराज्यों की खबरें
Trending

Delhi में अब शराब की होम डिलीवरी,प्रत्येक वार्ड में दो दुकानें नियम खत्म,जानें सबकुछ

ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स ने यह भी सिफारिश की है कि दिल्ली में शराब पर दिए जा रहे डिस्काउंट को जारी रखा जाए।

Delhi-mein-sharab-ki-home-delivery-liquor-home-delivery-in-Delhi

नई दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब शराब की होम डिलीवरी हो(Delhi-mein-sharab-ki-home-delivery) सकेगी।

दिल्ली सरकार(Delhi Govt)ने प्रत्येक वार्ड में दो शराब की दुकानें अनिवार्य नियम को भी समाप्त करने के संकेत दिए है।

दिल्ली में मंत्रियों के समूह ने सिफारिश की है कि दिल्ली(Delhi)में शराब की होम डिलीवरी की जा सकती(liquor-home-delivery-in-Delhi)है,जिससे सभी इलाकों में शराब की सप्लाई बराबरी से की जा सकें और अवैध शराब या ज़हरीली शराब के केस सामने ना आए। 

प्राप्त जानकारियों के अनुसार, दिल्ली में कुल 272 नगर निगम वार्ड हैं जिनमें से 100 वार्ड में अलग-अलग समस्याओं के चलते अभी भी कोई शराब की दुकान नहीं खोली जा सकी है।

ऐसे में ग्रुप ऑफ मिनिस्टर ने सिफारिश की(know-new-recommendations-by-Delhi-Govt)हैकि हर 1 म्युनिसिपल वार्ड में 2 शराब की दुकान खोलने की अनिवार्यता खत्म की जा सकती है।

Delhi: शराब पीने की कानूनी उम्र 25 की जगह अब 21 साल

गौरतलब है कि दिल्ली में पहले शराब की 850 दुकानें(liquor shops)थीं, लेकिन कुछ इलाके ऐसे थे, जहां पर शराब की दुकानें कई सारी थी और कुछ इलाके ऐसे थे जहां पर शराब की बिल्कुल भी दुकान नहीं थी और वहां पर अवैध शराब बिका करती थी।

अधिकारियों ने कहा कि आबकारी नीति 2022-23 के संबंध में होम डिलीवरी और जीओएम की अन्य सिफारिशों के प्रस्तावों को मंजूरी के लिए दिल्ली मंत्रिमंडल के सामने रखा जाएगा।

 

आज से दिल्ली में सस्ती शराब, 70 फीसदी ‘स्पेशल कोरोना टैक्स हटा’, लेकिन वैट लगा

हर वार्ड में दो दुकानों की अनिवार्यता खत्म होगी

इससे एक तरफ सरकार को राजस्व का नुकसान होता था तो दूसरी तरफ इस जहरीली शराब का खतरा बना रहता था, जिसके बाद बीते साल दिल्ली सरकार(Delhi Govt)ने नई आबकारी नीति की घोषणा की।

शराब की होम डिलीवरी की जा सकती(Delhi-mein-sharab-ki-home-delivery-liquor-home-delivery-in-Delhi)है, यह प्रावधान पहले ही आबकारी नीति में मौजूद है।

इसके तहत पूरी दिल्ली में शराब की दुकानों का सामान वितरण होना तय किया गया।

अलग-अलग समस्याओं के चलते अभी तक कम बसे काम 100 म्युनिसिपल वार्ड में एक भी शराब की दुकान नहीं खोली जा सकी है क्योंकि वहां स्कूल, अस्पताल, धार्मिक स्थल आदि हैं।

आज से Delhi में फिर तपायेगा सूरज,पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार:IMD

ऐसे में शराब का समान वितरण पूरी दिल्ली में हो सके इसी के लिए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर जिसकेअध्यक्ष दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया(Manish Sisodia) हैं उसने यह सिफारिश की है कि शराब की होम डिलीवरी की जा सकती(Delhi-mein-sharab-ki-home-delivery-liquor-home-delivery-in-Delhi)है

साथ ही हर वार्ड में कम से कम 2 शराब(Liquor)की दुकान खोलने की अनिवार्यता को समाप्त किया जा सकता है।

मंत्रिसमूह ने यह भी कहा है कि खुदरा शराब विक्रेताओं द्वारा मूल्य पर दी जा रही छूट को लेकर किसी तरह की पाबंदी नहीं लगाई जानी चाहिए।

दिल्ली सरकार ने खुदरा दुकानों के बाहर भीड़ और कुछ कथित गड़बड़ियों को देखते हुए हाल ही में शराब पर छूट को 25 प्रतिशत तक सीमित कर दिया था। 

ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स ने यह भी सिफारिश की है कि दिल्ली में शराब पर दिए जा रहे डिस्काउंट को जारी रखा जाए।

Delhi में अब सस्ती बिजली 1 अक्टूबर से वैकल्पिक होगी :दिल्ली CM केजरीवाल

ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की तरफ से कहा गया है कि जब तक आबकारी डिपार्टमेंट को नुकसान नहीं उठाना पड़ रहा है, तब तक शराब पर डिस्काउंट को जारी रखा जा सकता(Delhi-mein-sharab-ki-home-delivery-liquor-home-delivery-in-Delhi) है।

हालांकि इसमें यह भी कहा गया है कि डिपार्टमेंट यह अधिकार पूरी तरह से अपने पास रखे कि जब जरूरत हो तब डिस्काउंट को खत्म किया जा सके या उस पर कैपिंग लगाई जा सके।

दरअसल, सरकार द्वारा अधिसूचित आबकारी नीति 2021-22 ने शहर को 32 क्षेत्रों में बांटा गया है, जिसके तहत कुल 850 खुदरा दुकानों को 272 नगरपालिका वार्डों के साथ-साथ नई दिल्ली नगरपालिका परिषद क्षेत्रों और हवाई अड्डे पर बांटा गया है।  

इसने प्रत्येक जोनल लाइसेंस धारक के लिए हर वार्ड में शराब की दो खुदरा दुकान खोलना अनिवार्य कर दिया था।

 

 

 

 

Delhi-mein-sharab-ki-home-delivery-liquor-home-delivery-in-Delhi

 

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button