breaking_newsअन्य ताजा खबरेंअपराधदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें

Delhi: दर्दनाक..! एक और पत्नी पीड़ित पति ने की आत्महत्या

एक और आत्महत्या..! एक और पत्नी पीड़ित व्यक्ति की दास्ता..!! अंजाम वही Suicide..!!! क्या शुरू हो गया हा एक नया सिलसिला कब मिलेगा इंसाफ..? 

Delhi-Puneet-Khurana-Suicide-Case-Last-Call-Recording Atul-Subhash  

नईं दिल्ली (समयधारा) : एक और आत्महत्या..! एक और पत्नी पीड़ित व्यक्ति की दास्ता..!!

अंजाम वही..?  क्या शुरू हो गया हा एक नया सिलसिला कब मिलेगा इंसाफ..?  

दिल्ली में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली l दिल्ली के मॉडल टाउन के रहने वाले 40 साल के पुनीत खुराना ने 31 दिसंबर की शाम को अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दीl

जब पूरा देश नए साल के जश्न की तैयारियों में व्यस्त थी तो उसी दौरान पुनीत के घर में मातम छा गयाlपुनीत ने घर में फांसी लगा लीl

दिल्ली के मॉडल टाउन के रहने वाले पुनीत खुराना ने पत्नी से तंग आकर 31 दिसंबर की शाम खुदकुशी (Delhi Puneet Khurana Murder Csse) कर लीl

पत्नी के साथ उनका रिश्ता कितना टॉक्सिक था, ये उनके आखिरी फोन कॉल की रिकॉर्डिंग से आसानी से समझा जा सकता हैl

AI इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड पर कंगना रनौत ने पुरुषों पर मढ़ा दोष,कहा-99 फीसदी शादी में पुरुष ही दोषी 

AI इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड पर कंगना रनौत ने पुरुषों पर मढ़ा दोष,कहा-99 फीसदी शादी में पुरुष ही दोषी

दोनों के बीच हुई आखिरी कॉल की रिकॉर्डिंग सामने आई हैl जिसमें पुनीत की पत्नी उनके साथ गाली गलौच करती सुनाई दे रही हैl

दोनों एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैंl कल्याण विहार में रहने वाले पुनीत खुराना ने मंगलवार रात अपने घर में फांसी लगा लीl

Delhi-Puneet-Khurana-Suicide-Case-Last-Call-Recording Atul-Subhash  

परिवार उनकी मौत का जिम्मेदार उनकी पत्नी को बता रहा हैl परिवार का आरोप है कि पुनीत अपनी पत्नी से परेशान थेl

दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं थाl उनका तलाक का केस चल रहा थाl इस घटना ने एक बार फिर से बिहार के समस्तीपुर के अतुल सुभाष केस की याद दिला दी हैl

उन्होंने भी पत्नी से तंग आकर जान दे दी थीl अब 40 साल के पुनीत का परिवार उनकी मौत का जिम्मेदार उनकी पत्नी मणिका को ठहरा रहा हैl

Justice Is Due ‘Atul’-पत्नी-सास-साला गिरफ्तार, जज का क्या..? 

Justice Is Due ‘Atul’-पत्नी-सास-साला गिरफ्तार, जज का क्या..?

दोनों के बीच की कॉल रिकॉर्डिंग ने उनके रिश्ते की पोल खोलकर रख दी हैl अब रोती बिलकती मां क्या कह रही है, जानिए l 

पुनीत और उनकी पत्नी मणिका की आखिरी बातचीत

पुनीत और मणिका के बीच हुई आखिरी बातचीत पुनीत के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक से शुरू हुईl

पत्नी मणिका कहती है कि उसने कोई अकाउंट हैक नहीं कियाl तुमने मेरे और मेरे परिवार के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कियाl

वह पुनीत से कहती है कि फिर वही धमकी दो कि सुसाइड कर लूंगा और घर छोड़कर चला जाऊंगा, बिजनेस वापस ले लूंगा l 

पुनीत ने पूछा कि तुमको क्या चाहिएl इस पर मणिका पुनीत को धमकी देते हुए कहती है कि कल सुबह सामने आओ तब बताती हूंl

पुनीत ने मिलने से मना कर दियाl जिस पर मणिका ने कहा कि फिर पूछा क्योंl

Delhi-Puneet-Khurana-Suicide-Case-Last-Call-Recording Atul-Subhash  

उसने उकसाते हुए कहा कि सामने आने की हिम्मत नहीं है तो रात के 3 बजे बकवास क्यों कर रहे होl

 

मैं अब भी बिजनेस पार्टनर हूं,  मेरा बकाया चुकाओ

फिर दोनों के बीच पासवर्ड को लेकर बहस हुईl इसके बाद मणिका ने पुनीत पर उनका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने का आरोप लगायाl

जिससे पुनीत ने साफ इनकार कर दियाl इस बीच दोनों के बीच बहस बढ़ गईl वह कहने लगी कि मैं बिजनेस में अब भी पार्टनर हूंl

तुमको मेरा सारा बकाया क्लियर करना होगाl इसके बाद वह तू-तड़ाक पर उतर आईl

Delhi-Puneet-Khurana-Suicide-Case-Last-Call-Recording Atul-Subhash  

पत्नी ने पुनीत को जमकर सुनाई गालियां

पुनीत ने पत्नी पर झूठ बोलकर पासवर्ड लेने का आरोप लगायाl इसके साथ ही मणिका ने पुनीत के परिवार के बारे में उल्टा, सीधा कहना शुरू कर दियाl

दोनों के बीच जमकर बहस हुईl पत्नी ने पुनीत को जमकर गालियां सुनाईं और अपशब्द कहेl जिसके बाद पुनीत ने पत्नी को धमकी देते हुए कहा कि वह सुबह यूट्यूब पर उसकी असलियत बताएगाl

जिस पर पत्नी कहती है कि तू क्या कर लेगाlपनीत ने कॉल यह कहकर काट दी कि कल सुबह देख लेनाl

30 सितंबर को डिवोर्स केस का मामला लगभग फाइनल थाl कुछ प्रोसेस बाकी थाl उन्होंने मेरे भाई को बहुत टॉर्चर कियाl
उसने कुछ ईमेल आईडी मांगा थाl इसके बाद इंस्टाग्राम हैक कर लियाl Delhi-Puneet-Khurana-Suicide-Case-Last-Call-Recording Atul-Subhash  
इसके बाद उसने फोन किया कि सबकुछ कोर्ट के हिसाब से हो रहा है तो फिर क्या दिक्कत हैl
इसके बाद बहुत परेशान कियाl मणिका के परिवार वाले प्रॉपर्टी का काम करते थेl मेरे पापा का रोहिणी में घर थाl
उन्होंने कहा कि सेलआउट करवा देंगेl मेरे भाई ने ट्रस्ट में बोल दिया था कि आप बिकवा दोl वो घर बिक गयाl

 

लीना (पुनीत की बहन)

मणिका के परिवार वालों ने ब्याज देने की बात कहकर हमारे घर के सारे पैसे रख लिएl पैसे भी नहीं दिए और ब्याज भी नहीं दियाl उसके बाद बोला कि आपको आसपास कोई फ्लोर ले देंगेl फ्लोर भी नहीं लेकर दियाl ये फ्लोर मणिका के नाम थाl उन्होंने कहा था कि आपके नाम कर देंगे लेकिन नहीं कियाl इन्हीं सब मुद्दों पर तनाव थाl
Delhi-Puneet-Khurana-Suicide-Case-Last-Call-Recording Atul-Subhash  

दिल्ली पुलिस क्या कह रही?

  • दिल्ली पुलिस के मुताबिक पुनीत खुराना और उनकी पत्नी में तलाक का केस चल रहा था
  • दोनों परिवारों के बीच पैसे और प्रॉपर्टी को लेकर भी अलग विवाद चल रहा था
  • पुनीत की कुछ मेडिकल ट्रीटमेंट से जुड़ी जानकारी भी मिली हैं
  •  पुनीत और उनकी पत्नी के मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया
  •  पुलिस घरवालों से पूछताछ कर रही है l 

Delhi-Puneet-Khurana-Suicide-Case-Last-Call-Recording Atul-Subhash  

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button