दिल्ली में सोमवार से 50% क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमाघर,पूरी क्षमता से चलेगी मेट्रो,बसें
दिल्ली अनलॉक(Delhi Unlock) करने के तहत कुछ और कामों के लिए दिल्ली में रियायतें दी गई है,जिनमें अब अंतिम संस्कार में भी 20 की जगह 100 लोग दिल्ली में शामिल हो सकेंगे।
Delhi-Unlock-Cinema-hall-spa-open-from-Monday-with-50-percent-capacity
नई दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस(Coronavirus)के मामले बेहद कम हो चले है।
इसलिए शनिवार को दिल्ली(Delhi)की केजरीवाल सरकार(Kejriwal govt)ने दिल्ली को अनलॉक(Delhi-Unlock)करने की प्रक्रिया के तहत एलान किया
कि सोमवार से 50फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाघर/थियेटर और मल्टीप्लेक्स खुलेंगे
और साथ ही अब दिल्ली मेट्रो(Delhi-Metro)व बसें(Buses)यात्रियों की पूरी क्षमता के साथ(metro-buses-move-full-capacity)दौड़ेंगी।
Delhi Unlock गाइडलाइंस : खुलेंगे जिम, शादी में 50 लोगों को इजाजत
जबकि अभी तक दिल्ली में मेट्रो 50फीसदी क्षमता के साथ ही चल रही थी।
Delhi-Unlock-Cinema-hall-spa-open-from-Monday-with-50-percent-capacity
-अब सोमवार,26 जुलाई से 100 फीसदी सीटिंग क्षमता के साथ DTC और क्लस्टर की बसें भी चलेंगी। बसें भी अभी तक पचास फीसदी क्षमता के साथ चल रही थी।
-शादी समारोह में भी 50 की जगह 100 लोग शामिल हो सकेंगे। इसके अतिरिक्त सशर्त स्पा खोलने की भी अनुमति दे दी गई है।
गौरतलब है कि, देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए केसों में पहले की तुलना में कमी देखी जा रही है लेकिन, यह अभी 40 हजार के आसपास बने हुए हैं।
कोरोना के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में 39,097 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए।
जबकि शुक्रवार यानी कल 35,342 नए मामले सामने आए थे। वहीं, 24 घंटे के दौरान 546 लोगों की घातक वायरस की वजह से मौत हुई है. शुक्रवार यह संख्या 483 थीं।
Delhi-Unlock-Cinema-hall-spa-open-from-Monday-with-50-percent-capacity