breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराज्यों की खबरें
Trending

Delhi Unlock phase-3:दिल्ली में आज से सशर्त खुलेंगी सभी दुकानें,बाजार,सैलून,मॉल

दिल्ली में आज से ऑड-इवन व्यवस्था खत्म....

Delhi Unlock phase-3-all-shops-mall-market-open-today

नई दिल्ली:दिल्ली को आज,सोमवार,14 जून से तीसरे चरण के तहत अनलॉक किया जा रहा है।

कोरोना(Corona)के कम होते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन में कई और रियायतें देने का एलान रविवार को किया।

इसके तहत सोमवार से दिल्ली में अनलॉक(Delhi Unlock phase-3)की प्रक्रिया के तहत सभी दुकानें,मॉल,बाजार खुलेंगे। अब ऑड-ईवन की व्यवस्था हटाई जा रही है।

दिल्ली में अब सभी मॉल,दुकानें और बाजार सुबह 10 से रात 8 बजे तक(Delhi Unlock phase-3-all-shops-mall-market-open-today) खुलेंगी।

दिल्ली सरकार (Delhi Govt) ने अनलॉक की गाइडलाइंस में कई सारी रियायतें दी है।

Delhi Unlock phase-3:all shops-mall-market open today from 10 to 8pm
मुख्यमंत्री केजरीवाल

मुख्यमंत्री केजरीवाल(Arvind Kejriwal)ने बताया कि अगर इसी तरह से संक्रमण के मामले कम होते रहे तो सभी की जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर आ जाएगी।

यह समय एक बहुत बड़ी त्रासदी का समय है और हम सभी को मिलकर इसका सामना करना है।

 

दिल्ली में आज से ऑड-इवन व्यवस्था खत्म

Delhi Unlock phase-3-all-shops-mall-market-open-today

आज से दिल्ली के बाजारों और मॉल के लिए ऑड-इवन(Odd-Even)व्यवस्था को हटा दिया गया है।

अब सभी बाजारों और मॉल में सभी दुकानें एक साथ खुल सकेंगी। यह व्यवस्था एक हफ्ते के ट्रायल बेसिस पर की जाएगी।

यदि कोरोना के केस बढ़ने लगे तो पाबंदियां फिर से बढ़ाई जाएंगी। समय सुबह 10:00 बजे से रात 8:00 बजे तक का ही रहेगा।

 

 

दिल्ली अनलॉक के तहत इन कामों पर मिलेंगी रियायतें

Delhi Unlock-3 kya khula kya bandh

-आज से अनलॉक में मिली रियायत के बाद सैलून व रेस्टोरेंट भी खुल सकेंगे, लेकिन सीटिंग कैपेसिटी 50% होगी।

-साप्ताहिक बाजार को भी खोलने की इजाजत दी गई है, लेकिन केवल एक साप्ताहिक बाजार प्रति म्युनिसिपल जोन प्रति दिन खुल सकेगा।

-धार्मिक स्थल खुल सकते हैं, लेकिन किसी भी श्रद्धालु को वहां आने की इजाजत नहीं होगी।

-अनलॉक के तहत एक सप्ताह पहले हुए ऐलान में 50 फीसदी क्षमता के साथ मेट्रो को चलाने की इजाज़त मिली थी।

-साथ ही प्राइवेट दफ्तर अपनी 50फीसदी क्षमता के साथ सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुलेंगे. सरकारी दफ्तर भी खुलेंगे।

-क्लास वन अफसर 100% क्षमता और बाकी 50फीसदी क्षमता के साथ काम करेंगे। मेट्रो भी 50फीसदी क्षमता के साथ चलेगी।

-ई-कॉमर्स कंपनियां भी घर पर सामान की डिलीवरी कर सकती हैं।

 

 

दिल्ली लॉकडाउन में इन जगहों पर जारी रहेंगी पाबंदियां

स्कूल कॉलेज सहित सभी शिक्षण संस्थान, स्वीमिंग पूल, सिनेमा हॉल, पब्लिक पार्क, कम्यूनिटी हॉल, स्टेडियम, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स अभी बंद रहेंगे।

 

Delhi Unlock phase-3-all-shops-mall-market-open-today

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button