breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराज्यों की खबरें
Trending

Earthquake:देर रात तेज भूंकप से दहला दिल्ली-एनसीआर,6.3 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र रहा नेपाल

8 और 9 नवंबर की मध्यरात्रि 1:57 बजे आएं भूकंप से लोग डर और दहशत से घर से बाहर निकल आएं और सोशल मीडिया पर भी #earthquake ट्रेंड्र करके लोगों ने दिल्ली-एनसीआर में देर रात आएं भूंकप के फोटोज और वीडियोज अपने एक्सपीरियंस के साथ शेयर किए

Earthquake-in-Delhi-NCR-6.3-magnitude-of-earthquake-in-Nepal

नई दिल्ली:जाते-जाते भी यह साल दिल्ली-एनसीआर को फिर से तगड़े भूकंप के झटके दे रहा है।आज देर रात गए दिल्ली-एनसीआर में तेज भूकंप के झटके महसूस किए(Earthquake in Delhi NCR)गए।

आपको बता दें कि वर्ष 2022 में दिल्ली/एनसीआर में एक के बाद एक कई भूंकप(Earthquake)के झटके महसूस किए गए है।

8 और 9 नवंबर की मध्यरात्रि 1:57 बजे आएं भूकंप से लोग डर और दहशत से घर से बाहर निकल आएं और सोशल मीडिया पर भी #earthquake ट्रेंड्र करके लोगों ने दिल्ली-एनसीआर(Earthquake in Delhi NCR)में देर रात आएं भूंकप के फोटोज और वीडियोज अपने एक्सपीरियंस के साथ शेयर किए

तो वहीं, कई यूजर्स ने भूकंप आने पर मजेदार मीम्स बनाकर मजे भी लिए।

इस भूंकप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई और इसका केंद्र नेपाल रहा(Earthquake-in-Delhi-NCR-6.3-magnitude-of-earthquake-in-Nepal)है।

भारत सहित इस भूकंप के झटके नेपाल और चीन में भी तेजी से महूसस किए गए।

बीते पांच घंटों में यह नेपाल(Nepal)में दूसरा भूकंप है। दिल्ली के साथ ही नोएडा और गुरुग्राम में भी कई सेकेंड तक भीषण झटके महसूस किए गए।

Earthquake in Delhi:आज14 वीं बार भूकंप से दहली दिल्ली,बड़े भूकंप के संकेत!

भूकंप के कारण लोग उठ गए और कई लोग अपनी सोसायटी में बाहर निकल आए। फिलहाल भूकंप के कारण किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

भूकंप के बाद कुछ लोगों ने अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया, “ऐसा लगा कि बेड को कोई बहुत तेज धक्‍का मार रहा है। इस दौरान घर के फैन और झूमर भी भूकंप के असर के कारण तेजी से हिलने लगे।”

राष्‍ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से जारी ट्वीट में बताया गया है, “8और 9 नवंबर की दरमियानी रात 1:57 बजे आए इस भूकंप का Magnitude 6.3 था और इसका असर भारत के अलावा नेपाल और चीन में भी देखा(Earthquake-in-Delhi-NCR-6.3-magnitude-of-earthquake-in-Nepal)गया”।

नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी की गहराई में था।

भूकंप के आधे घंटे के भीतर ही ट्विटर पर 20,000 से अधिक ट्वीट के साथ #earthquake  ट्रेंड करने लगा. कुछ लोगों ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने कभी इतना तेज भूकंप महसूस नहीं किया।

नेपाल में यह पांच घंटे के अंतराल पर यह दूसरा भूूकंप आया है। बुधवार को रात 8ः52 पर भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस वक्त रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.9 रही थी।

 

 

https://twitter.com/muskamarke/status/1590083560341667840?s=20&t=Cw06je0XoUA0C8VuxpXreQ

Breaking News : मुंबई से करीब 100km की दूरी पर 3.5 तीव्रता वाले भूकंप के झटके

 

Earthquake-in-Delhi-NCR-6.3-magnitude-of-earthquake-in-Nepal

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button