breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराज्यों की खबरें

Earthquake:दिल्ली/एनसीआर में तड़के तेज भूकंप का झटका,4.0 तीव्रता वाले भूकंप के झटके से दहशत में दिल्लीवासी

भूकंप के झटकों को सिर्फ दिल्ली,नोएडा,गुरुग्राम की मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रहने वालों ने ही नहीं महसूस किया बल्कि ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले लोगों ने भी भूकंप के तेज झटको को अनुभव(Earthquake in Delhi NCR)किया। भूंकप का झटका तेज आवाज के साथ आया और लोग दहशत में आ गए।

Earthquake in Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में आज सोमवार,17 फरवरी 2025 सुबह-सुबह 5:36 तेज भूंकप के झटके (Earthquake in Delhi NCR) लगे।

भूकंप(Earthquake)की झटका इतना तेज था कि सभी दिल्लीवासी डर और दहशत में नींद से जाग गए और डर के कारण अपने-अपने घरों से बाहर आ गए।

सबसे डरावनी बात यह थी कि इस भूकंप का केंद्र इस बार दिल्ली(Delhi)में ही दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज के पास था।

4.0 तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र दिल्ली के करीब पांच किलोमीटर नीचे(Delhiites wakes up 4.0 magnitude earthquake tremors)था।

भूकंप के झटकों को सिर्फ दिल्ली,नोएडा,गुरुग्राम की मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रहने वालों ने ही नहीं महसूस किया बल्कि ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले लोगों ने भी भूकंप के तेज झटको को अनुभव(Earthquake in Delhi NCR)किया।

भूंकप का झटका तेज आवाज के साथ आया और लोग दहशत में आ गए।

भूंकप की गड़गड़ाहट भी इसलिए ज्यादा लगी चूंकि भूकंप का केंद्र दिल्ली के सिर्फ पांच किलोमीटर नीचे रहा है और एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऑफ्टर इफेक्ट यानि एक और भूकंप का झटका दिल्लीवालों को फिर से दहला सकता है।

Earthquake in Delhi:आज14 वीं बार भूकंप से दहली दिल्ली,बड़े भूकंप के संकेत!

डरे लोगों ने बताया कि अचानक बेड हिलने लगा, नींद खुली, ऐसा लगा जैसे बिल्डिंग हिल रही हो। सोशल मीडिया पर भी लोग डरावने अनुभव शेयर कर रहे हैं।

 

दिल्ली पुलिस ने कहा कि हमें उम्मीद है कि आप सभी सुरक्षित होंगे। सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि हमें उम्मीद है कि आप सभी सुरक्षित होंगे, दिल्ली! किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए #Dial112 पर कॉल करें।

दिल्ली के कार्यवाहक सीएम आतिशी(Atishi) ने कहा कि दिल्ली में अभी एक ज़ोर का भूकंप आया। भगवान से प्रार्थना करती हूँ कि सब सुरक्षित होंगे।

वहीं आप संयोजक अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने कहा मैं सभी की सुरक्षा के लिए दुआ करता हूं।

भूकंप का केंद्र दिल्ली ही था-Earthquake in Delhi NCR

नेशनल सेंटर फॉर सेसमॉलॉजी के मुताबिक, सुबह-सुबह 05 बजकर 36 मिनट पर भूकंप के ये झटके आए। इसका केंद्र दिल्ली ही था, जिसकी गहराई 5 किमी. थी।

 

ये भूकंप दिल्ली-एनसीआर में अक्षांश 28.59 उत्तर, लंबाई 77.16 पूर्व, गहराई 5 किमी के आस-पास रहा। कई साल के बाद भूकंप का केंद्र दिल्ली रहा।

दिल्ली भूकंप का केंद्र होने की वजह से यहां के लोगों को झटके काफी देर तक महसूस हुए।

 

Delhi-NCR में फिर आया भूकंप, र‍िक्‍टर पैमाने पर तीव्रता 5.4, Earthquake का केंद्र नेपाल

 

 

Earthquake in Delhi NCR

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button