breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें
Trending

‘हर हर महादेव’ के उद्घोष के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने किया काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन

Kashi Vishwanath Corridor का हो गया उद्घाटन, जाने उद्घाटन से जुड़ीं सभी ख़बरें

live-kashi-vishwanath-corridor-inauguration divya-kashi bhavya-kashi pm-modi 

उत्तर प्रदेश : ‘हर हर महादेव’ के उद्घोष के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने किया काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन कियाl

वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम का लोकापर्ण के बाद कहा,

काशी के सभी बंधुओं के साथ बाबा विश्वनाथ के चरणों में हम नमन करते हैं…

हमारे पुराणों में कहा गया है कि जैसे ही कोई काशी में प्रवेश करता है, सारे बंधनों से आज़ाद हो जाता है l 

Kashi Vishwanath Corridor : वाराणसी सजा, काल भैरव मंदिर में पूजा, उद्घाटन की तैयारी

उत्तर प्रदेश के मुक्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा-हज़ारों वर्षों की तपस्या आज सार्थक होती दिखाई दी है।

एक हज़ार वर्षों से काशी ने जिन विपरीत परिस्थितियों का सामना किया उसका साक्षी हर भारतवासी रहा…

काशी में बाबा विश्वनाथ का ये धाम अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का कार्य उसी श्रृंखला को एक नया स्वरूप प्रदान करता है l 

वही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा 

Kashi Vishwanath Corridor : वाराणसी सजा, काल भैरव मंदिर में पूजा, उद्घाटन की तैयारी

लगभग 350 साल पहले मां अहिल्याबाई ने मंदिर का निर्माण करवाया था। प्रधानमंत्री मोदी ने मंदिर परिसर का विस्तार कर इसे भव्यता दी है।काशी बदल गई है। आज देश को ये सौभाग्य मिला है l 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्‍वनाथ धाम कॉरिडोर पहुंच गए हैं।

यहां पुजारियों ने तिलक लगाकर उनका स्‍वागत किया। पीएम गंगाजल हाथ में लिए आगे बढ़ रहे हैं।

गंगा नदी में अलकनंदा क्रूज पर सवार होकर पीएम मोदी ललिता घाट गए। उनके साथ सीएम योगी भी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री ने क्रूज से हाथ हिलाकर घाट पर मौजूद गंगा भक्तों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

लोगों में भी उत्सुकता देखी गई और घाटों पर भीड़ बढ़ गई। आज बम बम भोले, हर हर महादेव के नारों की काशी में गूंज है।

वही दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी की जया बच्चन ने कहा : 

जैसे-जैसे यूपी का चुनाव आ रहा है वो लाल टोपी से इतने खबराएं हुए हैं कि फीते पर फीते काट रहें और शिलान्यास कर रहे हैं।

काशी विश्वनाथ मंदिर को अच्छी तरह बनने के लिए वहां पर जिनकी छोटी-छोटी दुकानें थी उनको आपने तो वहां से हटा दिया। क्या आपने उन्हें मुआवज़ा दिया..?

इससे पहले,

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor)- आज देश को प्रधानमंत्री मोदी विश्वनाथ मंदिर की सौगात देने वाले है l

इस कड़ी में मोदी जी पहले काल भैरव मंदिर के दर्शन कर रहे हैl उन्होंने वहां काल भैरव की आरती की और वह वहां से आगे के कार्यक्रम के लिए आगे निकल गए है l 

live-kashi-vishwanath-corridor-inauguration divya-kashi bhavya-kashi pm-modi 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 13 दिसंबर को होने वाले काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए वाराणसी पूरी तरह तैयार है।

#Hacked हुआ पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट,बिटकॉइन पर हुए ट्वीट,बाद में किया गया सिक्योर

#Hacked हुआ पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट,बिटकॉइन पर हुए ट्वीट,बाद में किया गया सिक्योर

इस पूरे कार्यक्रम का देश भर में सीधा प्रसारण किया जाएगा।

एएनआई से बातचीत में काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath temple) के पुजारी श्रीकांत मिश्रा ने कहा, “शहर उत्साह से भरा हुआ है,

क्योंकि मंदिर वर्षों के बाद ‘विश्वनाथ धाम’ बनने के लिए तैयार है।” मंदिर के उद्घाटन से पहले मोदीजी काल भैरव मंदिर जाकर दर्शन करेंगे l 

Jokes : लिखा हम बदल नहीं सकते…जिन आलू को खरीदते समय हम छाँट के निकाल देते है…

Jokes : लिखा हम बदल नहीं सकते…जिन आलू को खरीदते समय हम छाँट के निकाल देते है…

हम यहां आपको इससे जुड़ी 10 अहम बातें बता रहे हैं. (live-kashi-vishwanath-corridor-inauguration divya-kashi bhavya-kashi pm-modi )

  1. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले वाराणसी शहर पूरी तरह सज चुका है l
  2. गोदौलिया से मैदागिन तक के क्षेत्र को सुंदर बनाने और इसकी समृद्ध विरासत को सामने लाने के लिए गुलाबी रंग से रंग दिया गया है।
  3. विभिन्न धर्मों से जुड़े 3,000 से ज्यादा संत और शख्सियतें, कलाकार और अन्य प्रतिष्ठित लोग 13 दिसंबर को उद्घाटन के अवसर पर मौजूद रहेंगे।
  4. उद्घाटन समारोह को “दिव्य काशी, भव्य काशी” नाम दिया गया है।   
  5. यह उद्घाटन दिवाली जैसे समारोह के स्तर का भव्य आयोजन होगा, यहां प्रार्थना होगी, यज्ञ होंगे।
  6. प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट माने जाने वाले, इस कॉरिडोर से कम समय लगेगा और यह मंदिर और गंगा नदी के बीच सीधा लिंक स्थापित करेगा l
  7. 5,000 हेक्टेयर क्षेत्र में बने इस कॉरिडोर से मंदिर परिसर में भीड़भाड़ कम हो जाएगी l 
  8. इस पूरे प्रोजेक्ट पर लगभग 800 करोड़ रुपये की लागत आई है।
  9. मंदिर चौक, वाराणसी सिटी गैलरी, म्यूजियम, मल्टी परपज ऑडिटोरियम, हॉल, भक्त सुविधा केंद्र, सार्वजनिक सुविधा जैसे कई निर्माण किए गए हैं।
  10. काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर में भक्तों को मराठा रानी महारानी अहिल्याबाई होलकर की एक मूर्ति दिखेगी, जिन्होंने एक बार मंदिर का निर्माण कराया था।

शेयर बाजार में तेजी का रुख, Powergrid-Hindalco-AxisBank आदि शेयरों में एक्शन

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button