
live-kolkata-municipal-corporation-election-results-2021 counting-for-144-seats TMC ahead
कोलकाता (समयधारा): ममता बेनर्जी की पार्टी टीएमसी ने कोलकता निगम निकाय चुनाव में एक तरफ़ा जीत के साथ विपक्ष का सुफडा साफ़ कर दिया l
ममता की पार्टी TMC ने 144 में से 134 सीटों पर कब्जा जमाया l वही बीजेपी ने 2 तो कांग्रेस और सीपीएम ने एक-एक सीट पर कब्ज़ा जमाया l
इससे पहले,
Live कोलकाता नगर निकाय चुनाव 2021-TMC 112 पर BJP-5 CPI(M)-CON 1-1 सीट पर आगे चल रही है l (12.34pm)
कोलकाता के नगर निकाय चुनावों में TMC बड़ी जीत की और बढ़ रही है l
Live कोलकाता नगर निकाय चुनाव 2021-TMC 99 पर BJP-CPI(M) 2 CON-1 सीट पर आगे l (10.50am)
इससे पहले, (10.30am)
कोलकाता के नगर निकाय चुनाव (Kolkata Municiple Corporation ) के 144 वार्डों की गिनती जारी है l
और सत्ताधारी ममता बनर्जी की टीएमसी (TMC) इस समय कई वार्डों में आगे चल रही है l
अभी तक प्राप्त 6 वार्डों के रुझान जो सामने आये है उनमे TMC सभी सीटों पर आगे चल रही है l वह वार्ड है – 23, 11, 31, 2, 4 and 7.
शेयर बाजार में तेजी, Reliance-ICICI Bank-Wipro में जोरदार एक्शन
शेयर बाजार में तेजी, Reliance-ICICI Bank-Wipro में जोरदार एक्शन
ममता की TMC लगातार तीसरी बार यानी जीत की हैट्रिक लगाने को लेकर काफी आश्वत नजर आ रही है l
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के नगर निगम (Kolkata Municipal Corporation) के 144 वार्ड सीटों पर हुए चुनाव में आज वोटों की गिनती जारी है l
कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से कोलकाता में कुल 11 मतदान केंद्रों पर मतगणना शुरू हो गई l
live-kolkata-municipal-corporation-election-results-2021 counting-for-144-seats TMC ahead
अधिकारियों के मुताबिक 13 से 16 राउंड की गिनती होनी है l 144 वार्ड सीटों पर कुल 950 उम्मीदवार मैदान में हैंl
Omicron का अमेरिका में आतंक,कोरोना के नए 73.2 फीसदी केस ओमिक्रोन संक्रमित
Omicron का अमेरिका में आतंक,कोरोना के नए 73.2 फीसदी केस ओमिक्रोन संक्रमित
सियालदाह इलाके में रविवार को नगर निगम चुनाव के दौरान बम फेंकने की घटना में तीन मतदाता घायल हो गए थे और उनमें से एक की हालत गंभीर है l
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक घायल व्यक्ति ने अपना पैर गंवा दिया,
जबकि दो अन्य का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. चुनाव के लिए आयोग ने 23000 जवानों को नियुक्त किया था l
ममता की पार्टी TMC के लिए यह चुनाव जीत जाना, उसकी बंगाल में पकड़ का एक और पैमाना तय करेगा l