breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें
Trending

Live Mizoram Election Results-मिजोरम की नयी पार्टी-केजरीवाल के अवतार लालदुहोमा ने बड़े-बड़े शूरमाओं को धुल चटाई..!

ZPM खबर लिखे जाने तक  मिजोरम की 40 सीटों में से 28 सीटों पर आगे चल रही है lवही सत्तारूढ़ MNF सिर्फ 8 सीटों पर सिमट गयी है l बीजेपी 3 सीटों पर तो कांग्रेस सिर्फ 1 सीट पर आगे चल रही है l 

Mizoram Election Results ZPM Ahead MNF Loosing BJP Congress

MIZORAM/NEW DELHI (समयधारा) : Live Mizoram Election Results-मिजोरम की नयी पार्टी यानी केजरीवाल के नए अवतार लालदुहोमा ने बड़े-बड़े शूरमाओं को धुल चटाई..!

चार राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद आज मिजोरम के रझान/नतीजे आने लगे है l 

मिजोरम की जनता ने इस बार सभी लोगों को चौकातें हुए एक नईं पार्टी ZPM को भारी बहुमत से जीत दिलाने की और कदम बड़ा दिया है l

ZPM खबर लिखे जाने तक  मिजोरम की 40 सीटों में से 28 सीटों पर आगे चल रही है l

Live Election Result : राजस्थान-छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश में बीजेपी की बल्ले-बल्ले, तेलंगाना में कांग्रेस की बड़ी जीत

Live Election Result : राजस्थान-छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश में बीजेपी की बल्ले-बल्ले, तेलंगाना में कांग्रेस की बड़ी जीत

वही सत्तारूढ़ MNF सिर्फ 8 सीटों पर सिमट गयी है l बीजेपी 3 सीटों पर तो कांग्रेस सिर्फ 1 सीट पर आगे चल रही है l 

यह है मिजोरम में विभिन्न पार्टियों का हाल चाल l

कुल सीटें-40 

  • जेडपीएम ( ZPM ) – 07 
  • एम एन एफ ( MNF ) – 29
  • बीजेपी ( BJP ) – 03
  • कांग्रेस ( CON ) – 01 

Live Stock Market-नतीजों को बाजार का सलाम, सेंसेक्स करीब 1000 अंक ऊपर

Live Stock Market-नतीजों को बाजार का सलाम, सेंसेक्स करीब 1000 अंक ऊपर

इससे पहले,

4 बड़े राज्यों के एग्जिट पोल के बीच मिजोरम के भी एग्जिट पोल सामने आ गए है l 

ज्यादातर एग्जिट पोल में मिजोरम में खंडित जनादेश रहने का अनुमान है।

  • इंडिया टीवी-सीएनएक्स’ के एग्जिट पोल में कहा गया है कि मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को 40 सदस्यीय विधानसभा में 14 से 18 सीटें हासिल हो सकती हैं और वह सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर सकती है।
  • जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) को 12-16 सीटें हासिल हो सकती हैं तो कांग्रेस को आठ से 10 और भाजपा को अधिकतम दो सीटें मिल सकती हैं।

मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 का एग्जिट पोल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button