आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना अभी भी बेकाबू, 789 के करीब बिल्डिंग सील
मुंबई में बुधवार 7 अप्रैल को कोरोनावायरस संक्रमण के 10,428 नए मामले सामने आए हैं.
mumbai corona updates 789 building sealed 10428 new covid 19 cases
MUMBAI (समयधारा) : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोराना का कहर जारी हैl हालात अभी भी बेकाबू है l
वही BMC ने करीब 789 इमारतों को सील कर दिया है,
उल्लेखनीय है कि अगर मुंबई में एक इमारत में 5 से ज्यादा केस आते है, तो बिल्डिंग को सील कर दिया जाता है l
बेकाबू कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 1,15,000 से ज्यादा नए केस
मुंबई सहित देश भर में कोरोना से हालात बेकाबू हो गए है l COVID19 की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा रखा है l
मोईनअली अगर क्रिकेटर नहीं होतें तो ISIS का हिस्सा होतें, तसलीमा नसरीन के बयान से छिड़ा विवाद
मुंबई में बुधवार 7 अप्रैल को कोरोनावायरस संक्रमण के 10,428 नए मामले सामने आए हैं।
इसी के साथ यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,82,760 पहुंच गई है।
Delhi Metro : तो आप नहीं कर सकेंगे यात्रा, जानियें कोरोना में मेट्रो के नए नियम
आज 7 अप्रैल को मुंबई में संक्रमण की वजह से 21 लोगों की मौत हो गई है।
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, मुंबई में अब तक संक्रमण की वजह से कुल 11,797 लोगों की मौत हो चुकी है।
मुंबई में फिलहाल 35 दिनों में संक्रमितों की संख्या डबल हो रही है। मुंबई में ग्रोथ रेट 1.91 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 80 फीससदी है।
कोरोना कहर : दिल्ली में भी 30 अप्रैल तक नाईट कर्फ्यू , जानियें हर डिटेल्स
mumbai corona updates 789 building sealed 10428 new covid 19 cases
मुंबई में एक्टिव केसों की संख्या 81,886 हैं। इस दौरान 3,88,011 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं। सिर्फ बुधवार 7 अप्रैल को 6007 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने बुधवार को बताया कि 7 अप्रैल को मुंबई में 1.76 लाख लोगों को कोवीशील्ड वैक्सीन की डोज दी गई।
कोरोना की दूसरी लहर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 1 लाख पार गए मामलें
इससे पहले,
वैक्सीन को लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच काफी विवाद चला l
mumbai corona updates 789 building sealed 10428 new covid 19 cases
दरअसल महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को कहा कि राज्य के पास कोरोना वैक्सीन की सिर्फ 14 लाख डोज ही बची हुई हैं,
फिल्म अभिनेता गोविंदा, अक्षय कुमार हुए कोरोना संक्रमित,सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा-जल्द आऊंगा
जो दो या तीन दिन ही चल पाएंगी। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की कमी के कारण कई वैक्सीनेशन सेंटर बंद करने पड़ रहे हैं।
टोपे ने कहा कि ऐसे में वैक्सीनेशन सेंटर पर आ रहे लोगों को वापस भेजा जा रहा है, क्योंकि वैक्सीन की डोज की आपूर्ति नहीं हुई है।
mumbai corona updates 789 building sealed 10428 new covid 19 cases
इससे पहले (सचिन तेंदुलकर हुए कोरोनावायरस से संक्रमित,अस्पताल में है भर्ती)
महाराष्ट्र में कोरोना का असर गहराता जा रहा है l कोरोना के दूसरें वेरियंट ने मुसीबतें और बड़ा दी है l
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में इसका असर काफी ज्यादा देखा गया है l
1 अप्रैल से कोरोना वैक्सीन के साथ-साथ आम आदमी को लगेगा मोदी झटका/करंट..!
अकेले मुंबई में 10000 से ज्यादा नए कोरोना केस दर्ज किये गए l महाराष्ट्र में देश भर के कोरोना के नए केस 50 प्रतिशत से भी ज्यादा पायें गए है l
इसी के मद्देनजर राज्य सरकार ने कई सारे प्रतिबंधों के अलावा नाईट कर्फ्यू भी लगाया है l
बेकाबू कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 1,15,000 से ज्यादा नए केस