Mumbai Rain Alert : मुंबई-ठाणे-पालघर-वसई सहित कई जगह मूसलाधार बारिश शुरू
अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट मुंबई सहित आसपास के इलाकों में आज सुबह से एक बार फिर बारिश शुरू हो गयी है.
Mumbai Rain Updates in hindi heavy rain high tide alert
#Mumbai (समयधारा) Mumbai Rain Alert : मुंबई-ठाणे-पालघर-वसई सहित कई जगह मूसलाधार बारिशl
मुंबई सहित आसपास के इलाकों में आज सुबह से एक बार फिर बारिश शुरू हो गयी हैl
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के 5 इलाकों में भारी बारिश (Red Alert) की चेतावनी दी है l
मुंबई व उपनगरों में सुबह से ही एक बार फिर बारिश ने जोर पकड़ लिया है l
वही मुंबई से सटे पालघर, ठाणे, वसई में भी भारी बारिश जारी है l कई हाईवे पर कारें धीर-धीरे चल रही है l
इससे पहले,
मुंबई में एक बार फिर बारिश का कहर जारी है l
एक तरफ जहाँ मुंबई के चेंबूर और विक्रोली में दो अलग-अलग हादसों में 24 लोगों की मौत हो गई l
वही दूसरीं तरफ मुंबई के कई इलाकों पानी भर गया है l Mumbai Rain Updates in hindi heavy rain high tide alert
नालासोपारा हो या फिर सायन, हिंदमाता हो या चेंबूर, कुर्ला हो या फिर सांताक्रूज, मुंबई के लगभग सभी इलाकें जलमग्न हो गए है l
मूसलाधार बारिश से चूनाभट्टी, सायन, दादर और गांधी मार्केट, चेंबूर और कुर्ला एलबीएस रोड के निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है l
समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी वीडियो में बोरीवली पूर्वी क्षेत्र में कारों को पानी में बहता हुआ दिखाया गया हैl
#WATCH | Maharashtra: Rainwater entered Mumbai's Borivali east area following a heavy downpour this morning pic.twitter.com/7295IL0K5K
— ANI (@ANI) July 18, 2021
अधिकारियों ने बताया कि मुंबई शहर में रात आठ बजे से दो बजे के बीच 156.94 मिमी बारिश दर्ज की गई है l
इससे पहले,
भारी बारिश से चेंबूर-विक्रोली में कई मकान ढहे, कुल 14 की मौत l
Mumbai Rain Updates in hindi heavy rain high tide alert
मुंबई में कल रात से जारी भारी बारिश एक बार फिर कहर बनकर मुंबईकरों पर टूटी है l
मुंबई के दो अलग-अलग इलाकें चेंबूर और विक्रोली में कई मकान ढह गए है,
चेंबूर में 7 लोग और विक्रोली में 3 लोगों की मौत हो गयी है l
Mumbai Rains : भारी बारिश से मुंबईकर हुए परेशान,जानियें आने वाले दिनों का हाल
Mumbai Rains : भारी बारिश से मुंबईकर हुए परेशान,जानियें आने वाले दिनों का हाल
मुंबई के कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात है l वही कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी है l
चेंबूर में 5 मकान के ढहने से 11 लोगों की मौत हो गयी है l वही विक्रोली में मलबे में दबने से 3 लोगों की मौत हो गयी है l
दोनों ही हादसों में कई लोगों के घायल होने की भी आशंका है l
अधिकारियों ने बताया कि मौके पर बचाव और राहत कार्य अब भी जारी है l
हादसे के बाद बचाव दल ने कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है l
#Mumbai में बारिश का कहर शुरू, मलाड में बिल्डिंग गिरने से 11 की मौत 17 घायल
विक्रोली और चेंबूर समेत मुंबई के लगभग सभी इलाकों में कल देर रात और आज तड़के कई घंटों तक हुई बारिश के बाद भूस्खलन की घटना से सभी सहमे हुए हैंl
शहर में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों को खुले में बाहर न निकलने की सलाह दी गई हैl
#Mumbai Rain : पहली बारिश में 100 करोड़ हुए गोल, कई इलाकों में पानी भरा
अधिकारियों ने कहा कि चेंबूर के भारत नगर इलाके से पंद्रह लोगों और विक्रोली के सूर्य नगर से नौ लोगों को बचाया गया हैl
उन्होंने कहा कि घायलों को चिकित्सा के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया हैl
इन दोनों क्षेत्रों में अभी भी बचाव अभियान जारी हैl अधिकारियों ने बताया कि मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका हैl
Mumbai Rain Updates in hindi heavy rain high tide alert
मूसलाधार बारिश से चूनाभट्टी, सायन, दादर और गांधी मार्केट, चेंबूर और कुर्ला एलबीएस रोड के निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई हैl
MUMBAI : इंद्र देवता ने मचाया कहर, 7 घंटे की बारिश से मुंबई फिर डूबी
समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी वीडियो में बोरीवली पूर्वी क्षेत्र में कारों को पानी में बहता हुआ दिखाय गया हैl
अधिकारियों ने बताया कि मुंबई शहर में रात आठ बजे से दो बजे के बीच 156l94 मिमी बारिश दर्ज की गई हैl
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के नए पूर्वानुमान ने अगले तीन दिनों के दौरान मुंबई में मध्यम से तेज बारिश (Mumbai Rain) की भविष्यवाणी की है।
(इनपुट एजेंसी से भी )