No More NEET exam:बिना नीट मेडिकल कोर्सेज में 12के अंकों पर एडमिशन-तमिलनाडु विधानसभा में बिल पास
विधानसभा में जहां प्रमुख विपक्षी दल अन्नाद्रमुक ने सरकार को निशाना बनाया जबकि मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने राज्य में नीट परीक्षा आयोजित नहीं करवाने और मेडिकल पाठ्यक्रमों में कक्षा 12 में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश देने के लिए एक विधेयक पेश किया।
No-More-NEET-exam-for-admission-in-medical-courses-Tamil-Nadu-Assembly-passes-a-bill
नई दिल्ली:तमिलनाडु सरकार ने आज एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए बिना नीट एग्जाम(No-More-NEET-exam)के मेडिकल कोर्सेज में दाखिला लेने को लेकर एक बिल पास करा लिया।
सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा में मेडिकल में दाखिले के लिए NEET Exam को खत्म करने के लिए एक बिल पारित किया गया।
इस विधेयक में निर्देश दिए गए है कि अब MBBS/BDS की प्रवेश परीक्षा के लिए 12 वीं कक्षा के अंकों को आधार(admission in medical courses on the basis of 12th marks)बनाया जाता है।
No-More-NEET-exam-Tamil-Nadu-Assembly-passes-Bill-for-medical courses-admission
NEET की परीक्षा 12 सितंबर को ही होगी-सुप्रीम कोर्ट का स्थगन से इंकार
दरअसल, नीट परीक्षा से पहले सलेम के एक 19 वर्षीय एक छात्र की आत्महत्या के मामले के बाद सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है।
हालांकि इस विधेयक को पास कराने के मुद्दे पर जहां तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी अन्नाद्रमुक ने राज्य सरकार के NEET Exam की अनिवार्यता खत्म करने वाले विधेयक का समर्थन किया, तो वहीं भाजपा इस विधेयक के विरोध में उतरी और उन्होंने सदन से वॉक आउट किया।
इस विधेयक में सरकार ने राष्ट्रपति से प्रदेश के मेडिकल स्टूडेंट को नीट एग्जॉम में स्थायी तौर पर छूट देने की मांग की है।
विधानसभा में जहां प्रमुख विपक्षी दल अन्नाद्रमुक ने सरकार को निशाना बनाया जबकि मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने राज्य में नीट परीक्षा आयोजित नहीं करवाने और मेडिकल पाठ्यक्रमों में कक्षा 12 में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश देने के लिए एक विधेयक पेश किया।
No-More-NEET-exam-Tamil-Nadu-Assembly-passes-Bill-for-medical courses-admission
विधानसभा में जमकर हुआ हंगामा-बिना नीट परीक्षा अब बन सकेंगे डॉक्टर,विधेयक पास
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही, विपक्षी दल के नेता के. पलानीस्वामी ने अपने गृह जिले सलेम में रविवार को आत्महत्या करने वाले 19 वर्षीय छात्र धनुष का मुद्दा उठाया और सरकार की आलोचना की।
उन्होंने कहा कि द्रमुक ने नीट को “रद्द” करने का वादा किया था लेकिन यह नहीं किया गया और बहुत से छात्र इसके लिए तैयार नहीं थे।
पलानीस्वामी के कुछ बयानों को विधानसभा अध्यक्ष एम अप्पवु ने रिकॉर्ड से हटा दिया।
विपक्षी दल के विधायक काला बिल्ला लगा कर आए थे। उन्होंने पलानीस्वामी के नेतृत्व में सदन से बहिर्गमन किया।
सलेम के पास एक गांव में रहने वाले धनुष ने रविवार को नीट परीक्षा में उपस्थित होने से कुछ घंटे पहले आत्महत्या कर ली थी क्योंकि उसे परीक्षा में असफल होने का डर था।
No-More-NEET-exam-Tamil-Nadu-Assembly-passes-Bill-for-medical courses-admission
इस घटना के बाद से अखिल भारतीय अन्ना द्रमुक और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के बीच आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गया। राज्य सरकार का आरोप है कि इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है।
मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु(Tamil nadu)में पहली बार नीट(NEET) का आयोजन तब किया गया जब पलानीस्वामी मुख्यमंत्री थे और यह उस समय भी नहीं किया गया था जब जयललिता मुख्यमंत्री थीं।
उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में जिन छात्रों ने भी आत्महत्याएं की वह पलानीस्वामी के मुख्यमंत्री रहते हुई।
मेडिकल शिक्षा में आर्थिक आरक्षण,27फीसदी OBC,10फीसदी आर्थिक Reservation
वहीं मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक ने जहां एक ओर किशोर की मौत के लिए द्रमुक शासन को जिम्मेदार ठहराया,
वहीं स्टालिन ने इस मामले पर केंद्र पर ‘अड़ियल’ रवैया रखने का आरोप लगाया और तमिलनाडु को नीट के दायरे से ‘‘स्थायी रूप से छूट’’ देने के लिए 13 सितंबर को विधानसभा में एक विधेयक पारित करने का आश्वासन दिया।
No-More-NEET-exam-Tamil-Nadu-Assembly-passes-Bill-for-medical courses-admission
तमिलनाडु में क्यों करना पड़ा नीट खत्म
गौरतलब है कि तमिनाडु में सलेम जिले के एक गांव के रहने वाले 19 वर्षीय एक किशोर ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (National Eligibility cum Entrance Test) में बैठने से चंद घंटे पहले रविवार को आत्महत्या कर ली थी।
वह तीसरी बार इस परीक्षा में शामिल होने वाला था।
सीएम बोले- अभ्यर्थी निराश था
किशोर की मौत को लेकर आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गया, अन्नाद्रमुक ने द्रमुक को जिम्मेदार ठहराया जबकि द्रमुक ने केंद्र पर निशाना साधा है।
मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अभ्यर्थी धनुष ने आत्महत्या कर ली क्योंकि वह निराश था कि वह दो बार पहले परीक्षा में बैठने के बावजूद उसमें उत्तीर्ण नहीं हो सका।