stampede-at-mata-vaishno-devi-bhawan mata-vaishno-devi-mandir-bhagdad
नयी दिल्ली (समयधारा) : नए साल का पहला दिन देश भर के हिंदू श्रद्धालुओं के लिए दुःख भरी खबर लेकर आया l
हिंदुआ के सबसे बड़े तीर्थस्थलों में से एक माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ मचने से 12 लोगों की मौत हो गयी l
जम्मू कश्मीर के कटरा में स्थित माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ मच गई है। घटना लगभग रात 2:45 बजे हुई है।
इस भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई है और 15 लोगों के घायल होने की खबर है।
12 pilgrims lost their lives & 15 pilgrims got injured in the incident. Govt has ordered a high-level probe into the incident by a three-member team headed by the Principal Secretary Home, ADGP Jammu Zone & Divisional Commissioner Jammu: Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board
— ANI (@ANI) January 1, 2022
राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने बताया कि माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 लोग की मौत और 13 लोग घायल हुए हैं।
शुरुआती दौर में मिल रही जानकारी के मुताबिक, एक तर्क छिड़ गया है, जिसकी वजह से धक्का-मुक्की शुरू हो गई और भगदड़ मच गई।
वहीं इस मची भगदड़ से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दुख जताया है।
stampede-at-mata-vaishno-devi-bhawan mata-vaishno-devi-mandir-bhagdad
उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुखी हूं। शोक में डूबे परिवारों के प्रति संवेदना।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा,केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय जी से बात की और स्थिति का जायज़ा लिया।
पीएम मोदी ने कहा कि इस घटना में मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की राहत राशि दी जाएंगी और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
An ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF would be given to the next of kin of those who lost their lives due to the stampede at Mata Vaishno Devi Bhawan. The injured would be given Rs. 50,000: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) January 1, 2022
देश के गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि में हुई दुखद दुर्घटना से हृदय अत्यंत व्यथित है।
इस संबंध में मैंने J&K के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा जी से बात की है। प्रशासन घायलों को उपचार में जुटा हुआ है।
The shrine board established a dedicated helpline, which can be approached at Phone No: 01991234804 & 01991234053
Helplines established by District Admin are:
PCR Katra 01991-232010/ 9419145182, PCR Reasi 01991245076/ 9622856295; DC Reasi Control Room 01991-245763/ 9419839557— ANI (@ANI) January 1, 2022
इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ।
श्राइन बोर्ड ने एक हेल्पलाइन की स्थापना की, जिससे फोन नंबर: 01991234804 और 01991234053 पर संपर्क किया जा सकता है।
जिला प्रशासन द्वारा स्थापित हेल्पलाइन हैं: पीसीआर कटरा 01991-232010/9419145182,
पीसीआर रियासी 01991245076/9622856295; डीसी रियासी नियंत्रण कक्ष 01991-245763/9419839557
माता वैष्णो देवी मंदिर में हुई दुखद दुर्घटना से हृदय अत्यंत व्यथित है। इस संबंध में मैंने J&K के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा जी से बात की है। प्रशासन घायलों को उपचार पहुँचाने के लिए निरंतर कार्यरत है। इस हादसे में जान गँवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) January 1, 2022