Uttarakhand-Nikay-Chunav-2025-Counting-of-Votes-Begins-Know-About-Results-here-all-Updates
देहरादून: उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के रिजल्ट तेजी से आ रहे है l जहाँ बीजेपी ने 3 सीटें जीत ली है वहीं, 17 सीटों पर वोटों की गिनती का रुझान सामने आया है।
इसमें से भाजपा 9 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं कांग्रेस को 4 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है। वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार चार सीटों पर बढ़त बनाए दिख रहे हैं।
उत्तराखंड निकाय चुनाव 2025 के तीन सीटों के परिणाम जो अब तक सामने आए हैं। नगर प्रमुख-अध्यक्ष पद के तीनों सीटों के परिणाम भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में गए हैं।
26 Republic Day Quotes in Hindi : 26 जनवरी यानी भारत के गणतंत्र दिवस पर 26 प्रेरणादायक सुविचार/कोट्स
26 Republic Day Quotes in Hindi : 26 जनवरी यानी भारत के गणतंत्र दिवस पर 26 प्रेरणादायक सुविचार/कोट्स
- रुड़की नगर निगम में कांग्रेस से पांच बार के पार्षद बेबी खन्ना हारे। भाजपा के आकाश जैन ने मारी बाजी।
श्रीनगर नगर निगम में अभी तक जीते पार्षद
– विजय सोनू चमोली निर्दलीय
– उषा देवी बीजेपी
– कुसुमलता बिष्ट निर्दलीय
– पूजा बर्थवाल निर्दलीय
– भावना चौहान निर्दलीय
– गुड्डी देवी बीजेपी
– मीना देवी निर्दलीय
– सुनीता गैरोला बीजेपी
– आशीष नेगी निर्दलीय
– अंजना डोभाल बीजेपी
– शुभम प्रभाकर बीजेपी
सभासद के चुनाव परिणाम में आम आदमी पार्टी का खाता खुलता दिख रहा है। वहीं, कांग्रेस का खराब प्रदर्शन इसमें भी जारी है।
Uttarakhand-Nikay-Chunav-2025-Counting-of-Votes-Begins-Know-About-Results-here-all-Updates
उत्तराखंड नगर निकायों के 1282 सभासद और वार्ड सदस्यों के चुनाव परिणाम और रुझान सामने आए हैं।
70 सीटों के जारी रिजल्ट में निर्दलीय 47 सीटों पर जीत दर्ज कर चुके हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी को 21 सीटों पर जीत मिली है।
हरबर्टपुर नगर पालिका वार्ड सभासद जीते
– वार्ड नंबर दो से भाजपा के सुरजीत सिंह बग्गा
– वार्ड तीन से कांग्रेस की अर्चना नेगी
– वार्ड नंबर चार भाजपा प्रत्याशी विनोद कश्यप
– वार्ड नंबर पांच भाजपा के राजेंद्र पटेल
– वार्ड नंबर छह से निर्दलीय सुबीर कुमार
– वार्ड नंबर सात से निर्दलीय सरिता राणा थापा
– वार्ड नंबर आठ निर्दलीय मेघश्याम शर्मा
– वार्ड नंबर नौ कांग्रेस प्रत्याशी मोहन सिंह राठौड़
कांग्रेस दो सीटों पर जीत दर्ज करती दिख रही है। वहीं, 154 सीटों के रुझान भी सामने आए हैं। सभासद और पार्षद के आए रुझान में भाजपा 75 सीटों पर बढ़त बनाती दिख रही है।
वहीं, निर्दलीय 67 सीटों पर आगे चल रहे हैं। कांग्रेस को 10 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है।
Uttarakhand-Nikay-Chunav-2025-Counting-of-Votes-Begins-Know-About-Results-here-all-Updates
वहीं, आम आदमी पार्टी दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।हरिद्वार नगर निगम चुनाव के वोटों की गिनती में भाजपा की मेयर प्रत्याशी किरण जैसल आगे चल रही हैं।
अब तक हुए वोटों की गिनती का जो रिजल्ट सामने आया है, उसके अनुसार किरण जैसल 3000 वोटों से आगे चल रही हैं।
दूसरी तरफ, शिवालिक नगर पालिका के भी नतीजे आने शुरू हो गए हैं। वार्ड नंबर-2 में भाजपा के पंकज चौहान और वार्ड नंबर 3 में निर्दलीय प्रत्याशी नूतन वर्मा जीत गई हैं।
इसी प्रकार, डोईवाला वार्ड-2 सभासद के पद पर भाजपा के सुरेश सैनी को जीत मिली है।
डोईवाला अध्यक्ष पद के वोटों की गिनती के पहले राउंड के वोटों की गिनजी के बाद बीजेपी प्रत्याशी 468 वोटों से आगे चल रहे हैं।
बागेश्वर में नगर निकाय चुनाव के वोटों की गिनती को तेज किया गया है। अब तक हुई मतगणना के बाद कपकोट नगर पंचायत पद पर वोटिंग का रिजल्ट आया है।
कपकोट नगर पंचायत में भाजपा के 5 सभासद प्रत्याशी विजयी हुए हैं। वहीं, बागेश्वर में कांग्रेस के 2 सभासद प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है।
Dementia meaning:क्या है डिमेंशिया,इसके कारण,लक्षण,इलाज और बचाव के क्या उपाय है?
तपोवन नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी विनीता बिष्ट को जीत मिली है। अध्यक्ष पद को लेकर हुई वोटों की गिनती के बाद 266 मतों से भाजपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की।
अध्यक्ष पद के लिए पड़े वोट में बीजेपी की विनीता बिष्ट 1081 वोट मिले। वहीं, निर्दलीय रोशनी बिष्ट 815 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहीं।
Uttarakhand-Nikay-Chunav-2025-Counting-of-Votes-Begins-Know-About-Results-here-all-Updates
वहीं, तपोवन नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक में भाजपा की ज्योति भंडारी को 152 वोटों से जीत मिली।
वार्ड संख्या 2 सभासद पद निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र केंतुरा ने एक वोट से जीत दर्ज की। वार्ड संख्या 3 से भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र गुसाई को 84 वोट से जीत मिली।
वहीं, वार्ड संख्या 4 सभासद पद भाजपा प्रत्याशी आशा बिष्ट 64 वोटों से जीत दर्ज करने में कामयाब रहीं।
नगर पंचायत तपोवन में अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी और सभासद पदों पर तीन भाजपा प्रत्याशियों एवं एक निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की।
कोरोना के बाद चीन का नया Virus अटैक HMPV, जानें वायरस के लक्षण-प्रभाव व बचाव
उत्तरकाशी के नगर पालिका बाड़ाहाट में पोस्टल बैलेट और वार्ड-1 गंगोरी में मतों की गिनती में निर्दलीय भूपेंद्र चौहान आगे निकलते दिख रहे हैं।
इस सीट पर निर्दलीय भूपेंद्र चौहान को 1317 वोट मिले हैं। वहीं, भाजपा के किशोर भट्ट 775 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। कांग्रेस के दिनेश गौड़ को महज 54 वोट मिले हैं।