breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें
Trending

सुप्रीमकोर्ट-केंद्र का J&K में अनुच्छेद 370 हटाना सही

Breaking News - 30 सितम्बर 2024 तक जम्मू कश्मीर में चुनाव कराएँ जाए. राज्य का दर्जा जल्द बहाल हो

SupremeCourt Verdict Jammu Kashmir Article 370 Live JK News Updates In Hindi

जम्मू कश्मीर/नईं दिल्ली (समयधारा) : सुप्रीम कोर्ट(#SupremeCourt) ने जम्मू कश्मीर (Jammu&Kashmir) के अनुच्छेद 370 को लेकर अपना फैलसा दे दिया l

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्‍यक्षता में पांच जजों की संविधान पीठ सोमवार को फैसला सुनाया।

इस पीठ ने 16 दिन तक सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। SC के फैसले को देखते हुए जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

फैसले की मुख्य बातें : 

  • 5 अगस्त 2019 का केंद्र सरकार का अनुच्छेद 370 हटाना फैसला सही l
  • J&K को राज्य का दर्जा जल्द बहाल हो l 
  • 30 सितम्बर 2024 तक जम्मू कश्मीर में चुनाव कराएँ जाए l 

Stock Market Live-बाजार में तेजी का रुख

Stock Market Live-बाजार में तेजी का रुख

  • 5 अगस्त 2019 का केंद्र सरकार का अनुच्छेद 370 हटाना फैसला सही l
राष्ट्र्पति के फैसले यानी एग्जेक्युटिव का फैसला वैलिड करार। यानी 370 को हटाने का फैसला सही-राष्ट्रपति अगर 370 में फैसला देते हैं तो वह स्पेशल परिस्थितियों में दे सकते हैं उस पर कोर्ट का दखल नहीं हो सकता है। 370 (1)(डी) के तहत राष्ट्रपति को विधानसभा से सहमति लेकर राज्य के मामले में फैसला देने की बाध्यता नहीं है। इसके तहत राष्ट्रपति राज्य के बारे मे्ं केंद्र सरकार से सिफारिश ले सकते हैं क्योंकि राज्य में राष्ट्रपति शासन है। भारत का संविधान राज्य पर पूरी तरह से लागू l

चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने अपने फैसले में कहा कि आर्टिकल 370 अस्थायी था। उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 में साफ कहा गया था कि ये अस्थायी था और ट्रांजिशन के लिए था। कोर्ट ने कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा की बैठक नहीं बुलाई गई थी ताकि संविधान में बदलाव को मंजूरी दी जा सके। राष्ट्रपति के आदेश से पहले राज्य विधानसभा को बदलाव को मंजूरी देना जरूरी थी।

Thoughts: हाथों ने पैरों से पूछा-सब तुझे ही श्रद्धा से झुककर क्यों छूते हैं,

  • J&K को राज्य का दर्जा जल्द बहाल हो l 
चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बरकरार रखा जाएगा। केंद्र सरकार ने इस बारे में बयान दिया है। कोर्ट ने साफ कहा कि लद्दाख केंद्रशासित प्रदेश के तौर पर बरकरार रहेगा। कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा कि वो जम्मू-कश्मीर में चुनाव की तैयारी करे। ताकि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा मिल जाए
SupremeCourt Verdict Jammu Kashmir Article 370 Live JK News Updates In Hindi

चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि आर्टिकल 370 की शक्तियों के 3 के तहत राष्ट्रपति का फैसला सही था। कोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार के फैसले पर सवाल खड़ा करना सही नहीं है। कोर्ट ने राष्ट्रपति के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर एक-एक टिप्पणी के जरिए अपनी राय रख रही है l 

पढ़े हंसा-हंसा कर लोटपोट करदेने वाले ताजा स्लोगन-जोक्स

तीन जज जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस गवई और चीफ जस्टिस साथ में जजमेंट लिखा है। बाकी दो जजों ने अलग-अलग लिखा है फैसला। हालांकि सभी जज एकमत से दे रहे हैं फैसला। कोर्ट ने कहा कि प्रेसिडेंशियल प्रोक्लेमेशन वैध था या नहीं इसपर हम विचार ही नहीं कर रहे हैं क्योंकि इसे किसी ने चुनौती नहीं दी थी।

चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ अपना जजमेंट पढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में 3 जजमेंट आएगा। चीफ जस्टिस अपना जजमेंट पढ़ रहे हैं।

आगे जारी…

Box Office Collection-‘Animal’ का जलवा जारी, ‘जोरम’ का नहीं दिख रहा दम

SupremeCourt Verdict Jammu Kashmir Article 370 Live JK News Updates In Hindi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button