what is zika virus..? know the symptoms
नईं दिल्ली (समयधारा) भारत में अभी कोरोना वायरस का कहर कम होते-होते अब एक नए वायरस के चपेट में आने को तैयार है l
इस वायरस का नाम है जीका वायरस (Zika Virus), कोरोना महामारी के बीच केरल के तिरुवनंतपुरम जिले में गुरुवार को जीका वायरस (Zika Virus) के कुल 13 मामले सामने आए।
मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक, पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) में जांच के लिए 13 सैंपल भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
पति-पत्नी जोक्स : Wife – आज पहली बार आपसे कुछ मांग रही हूं….
केरल के स्वास्थ्य मंत्री ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जीका वायरस संक्रमण के सभी मामले राजधानी तिरुवनंतपुरम में पाए गए हैं।
अब पहले यह बता दे की यह वायरस क्या है … और इसके लक्षण क्या है.. ? (what is zika virus..? know the symptoms )
जीका वायरस (Zika Virus) एडीज प्रजाति के मच्छरों के काटने से ही फैलता है जो दिन में ही काटते हैं।
जीका वायरस के लक्षण भी डेंगू और वायरल की तरह ही हैं जैसे कि बुखार, जोड़ों का दर्द,
शरीर पर लाल चकत्ते, थकान, सिर दर्द और आंखों का लाल होना। इस वायरस का आरएनए अलग तरह का होता है।
प्यारभरी शायरी : खामोशियों से मिल रहे है खामोशियों के जवाब, अब कैसे कहे की मेरी उनसे बाते नही होती
संक्रमित होने पर जीका वायरस आमतौर पर एक हफ्ते तक एक संक्रमित व्यक्ति के खून में रहता है।
आमतौर पर संक्रमित मच्छर के काटने के 3 से 14 दिन बाद इसके लक्षण दिखने शुरू होते हैं।
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने गुरुवार को कहा कि राज्य में जीका वायरस के मामलों का पता चला है।
आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि यह पहली बार है कि केरल में जीका वायरस की सूचना मिली है।
उन्होंने कहा कि राज्य की राजधानी जिले के एक अस्पताल में पिछले महीने 24 वर्षीय गर्भवती महिला को बुखार, सिरदर्द और चकत्ते के साथ रिपोर्ट किया गया था।
what is zika virus..? know the symptoms
पहले रिजल्ट में वायरस के माइल्ड पॉजिटिव संकेत दिखे और बाद में जांचे गए 19 सैंपल में से 13 सैंपल को भी जीका पॉजिटिव पाया गया। सभी सैंपल अब NIV, पुणे भेजे गए हैं।
जीका वायरस का इतिहास (Zika Virus History)
यह वायरस कोई नया वायरस नहीं है l जीका वायरस पहली बार 1947 में युगांडा में बंदरों में पाया गया था
और बाद में 1952 में युगांडा एवं संयुक्त गणराज्य तंजानिया में मनुष्यों में पहचाना गया।
इसके बाद एशिया, अफ्रीका, अमेरिका और प्रशांत द्वीपों में जीका वायरस के प्रकोप का पता चला है।