Wrestlers Protest:महिला पहलवानों के सम्मान की लड़ाई में खाप पंचायतों का जंतर-मंतर कूच,पुलिस ने छावनी में बदला दिल्ली बॉर्डर
कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर सात महिला पहलवानों(Wrestlers)ने कथित यौन-उत्पीड़न का आरोप लगाया है,जिसके बाद देश के प्रतिष्ठित ओलपिंक मेडलिस्ट पहलवान महिला पहलवानों के सम्मान और ब्रजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीते पंद्रह दिन से दिल्ली के जंतर-मंतर(Jantar-Mantar)पर धरने पर बैठे है।
Wrestlers-Protest-Khap-Mahapanchayat-supports-wrestlers-महिलाओं के सम्मान और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन कर रहे पहलवानों(Wrestlers-Protest)को अब खाप पंचायतों(Khap Panchayat)का भी समर्थन मिल रहा(Wrestlers-Protest-Khap-Mahapanchayat-supports-wrestlers)है।
कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर सात महिला पहलवानों(Wrestlers)ने कथित यौन-उत्पीड़न का आरोप लगाया है,जिसके बाद देश के प्रतिष्ठित ओलपिंक मेडलिस्ट पहलवान महिला पहलवानों के सम्मान और ब्रजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीते पंद्रह दिन से दिल्ली के जंतर-मंतर(Jantar-Mantar)पर धरने पर बैठे है।
अब देशभर की खाप(Khap)पंचायतें पहलवानों के विरोध-प्रदर्शन को समर्थन देने मैदान में उतर आई है और जंतर-मंतर की ओऱ कूच कर रही(Wrestlers-Protest-Khap-Mahapanchayat-supports-wrestlers)है।
किसान नेता राकेश टिकैत(Rakesh Tikait) के आव्हान पर पहलवानों को समर्थने देने पश्चिमी यूपी,हरियाणा और पंजाब से आज किसान नेता दिल्ली की ओर कूच कर सकते है।
इसलिए दिल्ली पुलिस(Delhi Police)ने इन किसान नेताओं(Farmers)को दिल्ली में न घुसने देने का निर्णय किया है और कड़े सुरक्षा बदोबस्त किए(Wrestlers-Protest-Khap-Mahapanchayat-supports-wrestlers)है।
महिलाएं भारी संख्या में जंतर-मंतर की तरफ कूंच करती हुई। #WrestlersProtests #jantarmantar @Phogat_Vinesh @SakshiMalik @sangeeta_phogat @BajrangPunia pic.twitter.com/em02bnhrFO
— Kavita Dahiya ਕਵਿਤਾ ਦਹੀਆ (@kavitadahiya99) May 7, 2023
ब्रजभूषण शरण सिंह न सिर्फ कुश्ती संघ का अध्यक्ष है बल्कि सत्तारूढ़ भाजपा(BJP)का सांसद है। इसलिए दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने भी उसके खिलाफ केस सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद ही दर्ज किया।
लेकिन गिरफ्तारी अभी तक नहीं की गई है,यह कहना है पहलवानों का,इसलिए वह लगातार ब्रजभूषण शरण सिंह(Brij Bhushan Sharan Singh)की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।
आज दिल्ली के जंतर-मंतर को छावनी बना दिया गया।
आखिर किस बात का डर है मोदीजी पूछ रहा है भारत देश हमारा#WrestlersProtests@BajrangPunia @SakshiMalik @Phogat_Vinesh pic.twitter.com/oGzpc3xkOW— Ashok Danoda🚜 (@ashokdanoda) May 7, 2023
अब देशभर की खाप पंचायतों ने भी पहलवानों के विरोध-प्रदर्शन को समर्थन दे दिया(Wrestlers-Protest-Khap-Mahapanchayat-supports-wrestlers)है।
उनका कहना है कि देश की बेटियां अपनी इज्जत के लिए सड़कों पर है तो ऐसे में वे बेटियों को सड़कों पर कैसे छोड़ सकते है।
बहन-बेटियों के सम्मान में
खाप पंचायत मैदान में#WrestlersProtests #IStandWithMyChampions pic.twitter.com/px7P9nsoqe— DU JAT STUDENTS UNION (@du_jat) May 7, 2023
सभी खाप पंचायतें आज दिल्ली के जंतर-मतंर पर महापंचायत करने का आव्हान कर रही है।
जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी है और प्रदर्शन स्थल जंतर-मंतर को पूरी तरह छावनी में बदल दिया(wrestlers-protest-khap-mahapanchayat-supports-wrestlers-move-to-jantar-mantar-delhi-police-tighten-border-security)है।
इस देश में गरीब के लिए और औरत के लिए इंसाफ की कोई जगह नहीं #WrestlersProtests
अब आप खुद ही देख लीजिए जंतर-मंतर में कैसे इतनी पुलिस को तैनात किया गया है मानो चाइना
हमला करने वाला हो#दिल्ली_पुलिस_शर्म_करो#ArrestBrajBhushanNow pic.twitter.com/XHIR8Isp9z— Rapunzel (@_DilSeRahul_) May 7, 2023
ब्रजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे पहलवानों ने देश के सभी लोगों से इस विरोध-प्रदर्शन में शामिल होने की गुजारिश की है और सोशल मीडिया(Social Media)पर पहलवानों के प्रदर्शन स्थल को छावनी में बदलने और खाप पंचायतों को दिल्ली पुलिस द्वारा रोके जाने के वीडियोज भी तेजी से वायरल हो रहे है,जिसपर यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे(Wrestlers-Protest-Khap-Mahapanchayat-supports-wrestlers)है।
. #WrestlersProtests में जा रही भारतीय किसान यूनियन की महिला कैडर #BKU को टिकरी में पुलिस ने रोका
दिल्ली में भारी पुलिस बल, जंतर-मंतर जा रहे खाप नेताओं को भी पुलिस द्वारा रोका जा रहा#दिल्ली_पुलिस_शर्म_करो#ArrestBrajBhushanNow pic.twitter.com/JoC8G121Vj
— Rapunzel (@_DilSeRahul_) May 7, 2023
दिल्ली के सभी बॉर्डर पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए
देशभर की खाप पंचायतों के दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं। इसको देखते हुए दिल्ली के सभी बॉर्डर पर पुलिस की तैनाती की गई है। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पंजाब के टिकरी बॉर्डर से स्थानीय नेताओं समेत कई महिलाओं ने दिल्ली में प्रवेश किया है।
इसके अलावा दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद और नोएडा बॉर्डर पर भी भारी संख्या में फोर्स लगाई गई है।
Security increased at the Delhi-Ghazipur border as farmers likely to march towards Jantar Mantar to join wrestlers' protest pic.twitter.com/siXyHjg0QJ
— ANI (@ANI) May 7, 2023
किसान नेता टिकैत ने कहा- शांतिपूर्ण तरीके से महापंचायत
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि वे दिल्ली में शांतिपूर्ण तरीके से महापंचायत करेंगे। उन्होंने कहा है कि यदि पुलिस ने किसी भी किसान को हिरासत में लिया तो उसी थाने में खापों की महापंचायत होगी।
हालांकि रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पुलिस ने अभी तक किसी को दिल्ली में आने से रोका नहीं है, लेकिन दिल्ली ने सड़कों पर भारी तादाद में फोर्स उतार दी है।
#WATCH | Heavy security deployment at wrestlers' protest site near Jantar Mantar. pic.twitter.com/T1cHaadpih
— ANI (@ANI) May 7, 2023
बृजभूषण शरण सिंह ने जारी किया था वीडियो
दिल्ली के जंतर मंतर में चल रहे पहलवानों के धरना प्रदर्शन के बीच भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने सोशल मीडिया पर एक अपील करते हुए वीडियो शेयर किया(Wrestlers-Protest-Khap-Mahapanchayat-supports-wrestlers)था।
इसमें उन्होंने कहा था कि खाप के मेरे चाचा-ताऊ, मैं आपको दिल्ली आने से नहीं रोक रहा हूं,लेकिन जिल दिन दिल्ली पुलिस की जांच पूरी होगी और मैं दोषी पाया गया तो मैन आप सब के सामने खुद आउंगा। आप सब जूते मार-मार कर मेरी हत्या कर देना।
राम राम तो ठीक है,
नू बता इस्तीफा कब देगा…लवडेन भूजियम…
फटती, फटत, फटंती….😂😂खाप का डर, जाट का डर, चौधराहट का डर…
सब्र रखो,
डटे रहो,
शांति बनाए रखो,
जीत हमारी निश्चित है🙏🙏#खाप_जिंदाबाद💪💪#WrestlersProtests #isupportmychampions pic.twitter.com/10uKfZs57R— जाट एकता💪💪 (@mohit_khatiyan) May 7, 2023
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पहलवानों को दिया समर्थन
बता दें कि शुक्रवार को हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्रदर्शनकारी पहलवानों को अपना समर्थन दिया। ANI से बातचीत में उन्होंने कहा था कि उन्हें विरोध करने वाले पहलवानों के लिए पूरी सहानुभूति और समर्थन है।
उन्होंने पहलवानों को आश्वासन भी दिया कि वे उनकी ओर से सरकार के साथ मध्यस्थता और बातचीत करने के लिए तैयार हैं।
Wrestlers-Protest-Khap-Mahapanchayat-supports-wrestlers