Highlights GtvsCSK Qualifier 1- चेन्नई की दहाड़, गुजरात को हरा रिकॉर्ड 10वीं बार CSK फाइनल में
क्वालीफायर-1 में गुजरात टाइटंस को हार का मुंह देखना पड़ा, चेन्नई ने यह मुकाबला 15 रन से जीता l
Highlights GtvsCSK-Qualifier-1 chennai-super-kings-beat-gujarat-titans-by-15-runs rituraj-gaikwad-dhoni-hardik-pandya
चेन्नई (Chennai) : Highlights 1st Qualifier CSKvsGT- चेन्नई की हुंकार, चेन्नई की दहाड़, गुजरात को हरा रिकॉर्ड 10वीं बार CSK ने फाइनल में रखा कदम l
धोनी के करिश्में ने चेन्नई सुपरकिंग्स को रिकॉर्ड 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचा दिया।
16वें सीजन में मंगलवार रात क्वालीफायर-1 में गुजरात टाइटंस को हार का मुंह देखना पड़ा।
जीत के लिए जरूरी 173 रन के जवाब में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात 157 रन पर सिमट गई।
राशिद खान (16 गेंद में 30 रन) एकबार फिर अकेले लड़ते दिखे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।
Highlights GTvsRCB -विराट पर भारी गिल का शतक, RCB के खिताब जीतने का सपना फिर टूटा
Highlights GTvsRCB -विराट पर भारी गिल का शतक, RCB के खिताब जीतने का सपना फिर टूटा
चलियें जानते है मैच का संक्षिप्त विवरण :
गुजरात टाइटंस ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l
चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 173 रनों का मजबूत स्कोर बनाया l
The Chennai Super Kings Captain – MS Dhoni answers 𝗧𝗛𝗔𝗧 question again 😉#TATAIPL | #Qualifier1 | #GTvCSK | @msdhoni | @ChennaiIPL pic.twitter.com/drlIpcg5Q5
— IndianPremierLeague (@IPL) May 23, 2023
फॉर्म में चल रही गुजरात के लिए यह स्कोर आसान सा था, पर गुजरात की पुरी टीम 157 रनों पर सिमट गयी l
इस तरह से चेन्नई ने यह मुकाबला 15 रन से जीत लिया l ऋतुराज गायकवाड को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला l
Highlights GtvsCSK-Qualifier-1 chennai-super-kings-beat-gujarat-titans-by-15-runs rituraj-gaikwad-dhoni-hardik-pandya
अंतिम ओवर का रोमांच :
20वें ओवर में गुजरात को जीतने के लिए 27 रन चाहिए थे। चेन्नई की जीत यहां से तय हो चुकी थी क्योंकि खतरनाक लग रहे राशिद खान 19वें ओवर में तुषार देशपांडे का शिकार हो गए।
Highlights SRHvsMI – ग्रीन के तूफानी शतक से मुंबई की शानदार जीत
Highlights SRHvsMI – ग्रीन के तूफानी शतक से मुंबई की शानदार जीत
गुजरात के लिए इन फॉर्म शुभमन गिल ने 38 गेंद में सर्वाधिक 42 रन बनाए। चेन्नई के लिए दीपक चाहर, महिश तीक्षणा और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए।
14वें ओवर में धोनी का दीपक चाहर को बोलिंग पर लगाना और स्लो कटर में शुभमन गिल का शिकार करना मैच का टर्निंग पॉइंट रहा, उस वक्त तक मैच खुला हुआ था।
Consistent run with the bat 👌🏻
Powerplay wickets 😎
Mini-Battle for the best catch 😃Final Calling: On the mic with @deepak_chahar9 & @Ruutu1331 post #CSK's win in #Qualifier1 👌🏻👌🏻 – By @28anand
Full Interview 🎥🔽 #TATAIPL | #GTvCSKhttps://t.co/P2QzyUwuvr pic.twitter.com/zePCIekzRO
— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2023
गुजरात टाइटंस 13 ओवर में 88 रन बना चुकी थी। 42 गेंद में 85 रन की दरकार थी।
चेन्नई की पारी :
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने ओपनर रुतुराज गायकवाड़ (44 गेंद में 60 रन, साच चौके, एक छक्का) के बूते सात विकेट पर 172 रन बनाए।
Live GTvsRCB – विराट के आगे गुजरात के गेंदबाजों ने मांगी पनाह, जड़ा IPL का 7वां शतक
डेवोन कॉनवे (34 गेंद में 40 रन) के साथ पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 64 गेंद में 87 रन की साझेदारी हुई।
मिडिल ओवर्स में अजिंक्य रहाणे (10 गेंद में 17), अंबाती रायुडु (नौ गेंद में 17) ने निराश किया।
अंत में रविंद्र जडेजा ने 16 गेंद में 22 रन बनाकर फिनिश किया। महेन्द्र सिंह धोनी से छक्के की उम्मीद लगाए प्रशंसकों को निराशा हुई।
वह एक रन बनाकर मोहित का दूसरा शिकार बने। गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने दो-दो जबकि दर्शन नालकंडे, राशिद खान और नूर अहमद ने एक-एक विकेट लिए।
गुजरात की पारी : (Highlights GtvsCSK-Qualifier-1 chennai-super-kings-beat-gujarat-titans-by-15-runs rituraj-gaikwad-dhoni-hardik-pandya)
इस सीजन में प्रचंड फॉर्म में चल रहे गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) यूं तो मंगलवार को खेले गए
पहले क्वालीफायर (Qualifier-1) मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs GT) के खिलाफ टीम की ज्यादा मदद तो नहीं कर सके,
लेकिन उन्होंने 38 गेंदों पर 42 रन की खेली पारी के दौरान वह कारनामा जरूर कर दिखाया,
Highlights LSGvsKKR – 1 रन से हार, रिंकू सिंह का जलवा हुआ बेकार, लखनऊ प्ले ऑफ़ में
जो उनसे पहले टूर्नामेंट के करीब 15 साल के इतिहास सिर्फ और सिर्फ पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ही कर सके हैंl
पारी के दौरान गिल ने जैसे ही बीसवां रन बनाया, वैसे ही शुभमन (Shubman Gill) ने जारी संस्करण में अपने सात सौ रन पूरे कर लिए. यह एक वह आंकड़ा है,
जो इस मैच से पहले तक कोहली के अलावा कोई दूसरा भारतीय बल्लेबाज नहीं ही छू सका था.
मंगलवार के मैच की समाप्ति पर गिल ने 15 मैचों में 722 रन बना लिए हैं. उनका औसत 60.16 का है, तो इसमें दो शतक और चार अर्द्धशतक शामिल हैं l
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज रिद्धिमान साहा काफी पुल शॉट खेलते हैं। पटकी हुई गेंद देखने ही वह पुल शॉट लगा देते हैं।
चेपॉक की पिच धीमी है और कई बार गेंद फंसकर आती है और यह शॉट खेलना मुश्किल हो जाता है।
ऐसे में धोनी ने डीप स्क्वायर लेग के फील्डर को बाउंड्री लाइन से काफी अंदर खड़ा किया।
दीपक चाहर ने तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पटकी हुई फेंकी और साहा ने इसे पुल किया। गेंद सीधे धोनी के लगाए फील्डर के हाथों में चली गई।
जब साहा का विकेट गिरा तो दीपक चाहर का रिक्शन साफ बता रहा था कि प्लानिंग काम कर गई।
महेंद्र सिंह धोनी के चेहरे पर भी संतुष्टि साफ दिख रही थी। क्योंकि साहा गुजरात के लिए पावरप्ले में काफी तेजी से रन बनाते हैं।
इस मैच में उन्होंने 11 गेंदों पर 12 रनों की पारी खेली। (Highlights GtvsCSK-Qualifier-1 chennai-super-kings-beat-gujarat-titans-by-15-runs rituraj-gaikwad-dhoni-hardik-pandya)
वैसे गुजरात के पास फाइनल में पहुंचने का एक मौका और है।
लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से 26 मई को गुजरात की टक्कर होगी।
जीतने वाली टीम फाइनल में सीएसके से भिड़ेगी।
2008 में खेले गए टूर्नामेंट के ओपनिंग सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स को राजस्थान रॉयल्स ने फाइनल में हराया था,
इसके बाद से टीम ने 2010, 2011, 2012, 2013, 2015, 2018, 2019 और 2021 में फाइनल तक जगह बनाई।
नौ में से चार फाइनल जीते तो पांच बार टीम रनरअप रही।
Highlights GtvsCSK-Qualifier-1 chennai-super-kings-beat-gujarat-titans-by-15-runs rituraj-gaikwad-dhoni-hardik-pandya
Highlights IPL16 Match 10 SRHvsLSG-लखनऊ की लगातार दूसरी जीत
Highlights IPL16 Match 8 – रोमांचक मैच में पंजाब ने राजस्थान को 5 रनों से हराया
Highlights IPL16 Match 7 GTvsDC – गुजरात की लगातार दूसरी जीत
Highlights SRHvsRR- ‘नो-बॉल’ राजस्थान का फटा ढोल, जीता मैच फिसला
(इनपुट एजेंसी से भी)