Happy Ram Navami 2024:राम ही आदि,राम ही अंत,जप लो राम मंत्र,भेजें ऐसे शुभकामना संदेश
Happy Maha Navami 2024: आज महानवमी-रामनवमी पर प्रियजनों को भेजें ये Quotes,Wishes
Happy-Ram-Navami-2024-wishes-in-Hindi-Quotes-MahaNavami-status-Images
आज चैत्र नवरात्रि में नौवी नवरात्रि (Navratri) है,जिसे रामनवमीं(Ram Navami)के रूप में पूरे उत्साह से मनाया जाता है।
इस वर्ष रामनवमीं,बुधवार, 17 अप्रैल 2024 को पड़ रही है। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी की दोपहर में कर्क लग्न में प्रभु श्रीराम का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन को राम नवमी कहते है।
चैत्र नवरात्रि में आज अंतिम नवरात्रि यानि नौवी नवरात्रि है। इस दिन दुर्गा मां के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा-अर्चना की जाती है।
रामनवमीं का दिन सिर्फ इसलिए ही नहीं पूजनीय है कि इस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जन्म हुआ था।
बल्कि दुर्गा मां के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा भी रामनवमीं के दिन की जाती है।
मां सिद्धिदात्री सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूरी करने वाली और कष्टों को हरने वाली है।
इसलिए आप भी रामनवमीं के दिन अपने प्रियजनों,दोस्तों और रिश्तेदारों को प्रभु राम और मां दुर्गा की कृपा प्रदान करने वाली शुभकामनाएं(Happy Ram Navami 2024 wishes in Hindi),महानवमी स्टेट्स(MahaNavami Status),रामनवमीं बधाई संदेश,इमेजेस(Ram Navami images),हिंदी शायरी(Hindi shayari) और कोट्स भेजकर कहें- हैप्पी राम नवमीं(Happy Ram Navami 2024).
Happy-Ram-Navami-2024-wishes-in-Hindi-Quotes-MahaNavami-status-Images:
गरज उठे गगन सारा, समुंदर छोड़े अपना किनारा,
हिल जाए जहां सारा,जब गूंजे जय श्री राम का नारा!
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Ram Navami
राम जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबको दिलों का सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है राम जी के द्वार,
कुछ न कुछ जरुर मिलता है
राम नवमीं की हार्दिक शुभकामनाएं!
सारा “जहान” है जिसकी “शरण” में,
“नमन” है उस “माँ” के “चरण” में,
हम हैं उस माँ के “चरणों की धूल”,
आओ “मिलकर माँ” को चढ़ाएं “श्रद्धा के फूल”
Happy Ram Navami
श्री राम के चरण कमल पर,
सिर झुकाए और जीवन में, हर खुशी पाएं
राम नवमी मुबारक हो!
Happy Ram Navami
राम आपके जीवन में प्रकाश लाएं,
भगवान राम आपके जीवन को सुंदर बनाएं,
अज्ञानता का अंधकार दूर कर,
भगवान राम आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश लाएं
Happy Ram Navami
Happy-Ram-Navami-2024-wishes-in-Hindi-Quotes-MahaNavami-status-Images